Latest Hindi Banking jobs   »   APCOB Recruitment 2025

APCOB Admit Card 2025 Out: स्टाफ असिस्टेंट और मैनेजर एडमिट कार्ड जारी, यहाँ से करें डाउनलोड

APCOB Recruitment 2025: आंध्र प्रदेश स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक (APCOB) ने स्टाफ असिस्टेंट (Staff Assistant) और असिस्टेंट मैनेजर (Assistant Manager) पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 38 पदों को भरा जाएगा, जिसमें स्टाफ असिस्टेंट – 13 पद और असिस्टेंट मैनेजर – 25 पद शामिल हैं।

APCOB Admit Card 2025 Out

आंध्र प्रदेश स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक (APCOB) ने स्टाफ असिस्टेंट और मैनेजर भर्ती 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। अभ्यर्थी अब बैंक की आधिकारिक वेबसाइट से अपना APCOB Admit Card 2025 डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा का आयोजन 14 अक्टूबर 2025 को किया जाएगा, इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय रहते अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर लें ताकि अंतिम समय में किसी प्रकार की समस्या न हो।

APCOB Admit Card 2025 Out: स्टाफ असिस्टेंट और मैनेजर एडमिट कार्ड जारी, यहाँ से करें डाउनलोड | Latest Hindi Banking jobs_3.1

APCOB Admit Card 2025 डाउनलोड लिंक

उम्मीदवार अब सीधे आधिकारिक वेबसाइट से अपने कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं। यह एडमिट कार्ड परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए एक अनिवार्य दस्तावेज है। इसमें परीक्षा से जुड़ी सभी आवश्यक जानकारी जैसे — परीक्षा की तारीख, समय, केंद्र और निर्देश दिए गए हैं।

APCOB Admit Card 2025: Click Here to Download

APCOB Manager Scale I & Staff Assistant 2025: Information Handout

यदि आप APCOB परीक्षा 2025 में शामिल हो रहे हैं, तो बैंक द्वारा जारी Information Handout को भी ध्यान से पढ़ें। इसमें परीक्षा पैटर्न, मार्किंग स्कीम, और परीक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण दिशानिर्देश बताए गए हैं।

APCOB Manager Scale I & Staff Assistant 2025: Information Handout

Are you appearing for the APCOB Exam 2025?

Test Prime

APCOB Admit Card 2025 डाउनलोड करने की प्रक्रिया

अपने APCOB Staff Assistant / Manager Admit Card 2025 डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करें:

  1. सबसे पहले APCOB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  2. होमपेज पर “Recruitment / Careers” सेक्शन पर क्लिक करें।
  3. वहाँ Staff Assistant & Manager Admit Card 2025 नाम का लिंक दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  4. अब आपको अपना Registration Number / Roll Number और Date of Birth दर्ज करनी होगी।
  5. विवरण भरने के बाद “Submit” बटन पर क्लिक करें।
  6. आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा — इसे डाउनलोड करें और प्रिंट आउट निकाल लें (कम से कम दो कॉपियाँ)

APCOB Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया

भर्ती प्रक्रिया दो चरणों में होगी –

  1. ऑनलाइन परीक्षा (Objective Type Test)
  2. इंटरव्यू

APCOB Recruitment 2025: भर्ती से जुड़ी मुख्य जानकारी

APCOB Recruitment 2025 नोटिफिकेशन जारी हो गया है। इस भर्ती के तहत स्टाफ असिस्टेंट के 13 और असिस्टेंट मैनेजर के 25 पदों पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। उम्मीदवार यहाँ पात्रता, आवेदन तिथि, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, सैलरी और परीक्षा पैटर्न की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

  • संस्था का नाम: आंध्र प्रदेश स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक (APCOB)
  • पद का नाम: स्टाफ असिस्टेंट, असिस्टेंट मैनेजर
  • कुल पद: 38
    • स्टाफ असिस्टेंट – 13
    • असिस्टेंट मैनेजर – 25
  • चयन प्रक्रिया: ऑनलाइन परीक्षा + इंटरव्यू
  • परीक्षा तिथि: 14 अक्टूबर 2025
  • आधिकारिक वेबसाइट: www.apcob.org

 

APCOB Recruitment 2025 Eligibility Criteria (पात्रता मानदंड)

1. शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)

Assistant Manager (AM):

  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduate) होना आवश्यक है।
  • न्यूनतम 60% अंक अथवा 50% अंक + किसी भी विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन
  • वरीयता (Preference) उन उम्मीदवारों को दी जाएगी जिनके पास MBA (Finance/Banking), CA, ICWA, CS, या Chartered Accountancy की योग्यता होगी।

Staff Assistant (SA):

  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduate) डिग्री।
  • कंप्यूटर का बुनियादी ज्ञान (Basic Knowledge of Computers) अनिवार्य।

2. आयु सीमा (Age Limit)

  • न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु: 30 वर्ष (01-08-2025 तक)

आरक्षित वर्ग (SC/ST/OBC/PH) को राज्य सरकार के नियमों के अनुसार उम्र में छूट (Age Relaxation) दी जाएगी।

3. भाषा प्रवीणता (Language Proficiency)

  • उम्मीदवार को तेलुगु भाषा का ज्ञान होना चाहिए (पढ़ना, लिखना और बोलना)
  • केवल आंध्र प्रदेश राज्य के निवासी ही आवेदन कर सकते हैं।

APCOB Recruitment 2025 Notification PDF

APCOB Recruitment 2025 योग्य उम्मीदवारों के लिए कोऑपरेटिव बैंकिंग में करियर बनाने का सुनहरा अवसर लेकर आया है। जो उम्मीदवार APCOB Recruitment 2025 में आवेदन करने के इच्छुक हैं, वे नीचे दिए गए लिंक से विस्तृत APCOB Recruitment 2025 नोटिफिकेशन PDF डाउनलोड कर सकते हैं, जिसमे पात्रता मानदंड, आवेदन प्रक्रिया, परीक्षा पैटर्न और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है। आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे संबंधित नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें और सभी निर्देशों का पालन करें-

APCOB Assistant Manager Recruitment 2025 – Download Notification PDF

APCOB Staff Assistant Recruitment 2025 – Download Notification PDF

APCOB Recruitment 2025 – सैलरी 

Staff Assistant

स्टाफ असिस्टेंट पद के लिए वेतनमान वर्तमान में IBA स्केल्स के अनुसार ₹24,050 से शुरू होकर अधिकतम ₹64,480 तक जाता है, जिसमें 20 स्टेज और 11 अतिरिक्त स्टैग्नेशन इन्क्रीमेंट शामिल हैं। प्रारंभिक स्तर पर कुल मासिक ग्रॉस वेतन लगभग ₹47,198/- (जुलाई 2025 के अनुसार) होता है। इसके अलावा कर्मचारियों को कन्वेयंस अलाउंस, न्यूज़पेपर अलाउंस, टेलीफोन बिल रिइम्बर्समेंट, मेडिकल अलाउंस जैसी सुविधाएं तथा एनपीएस, मेडिकल रिइम्बर्समेंट, लीव एनकैशमेंट, एलटीसी और मेडिकल एड जैसे लाभ भी मिलते हैं।

इस पद पर चयनित उम्मीदवार का लगभग वार्षिक CTC ₹7.2 लाख तक होगा।

Assistant Manager

मैनेजर स्केल-I पद के लिए वेतनमान (IBA स्केल के अनुरूप) वर्तमान में ₹48,480-2000/7-62,480-2340/2-67,160-2680/7-85,920 है। इसमें अधिकतम वेतनमान तक पहुँचने के बाद 2 वर्ष की अवधि पर दिए जाने वाले कुल 7 ठहराव वृद्धि (Stagnation Increments) शामिल हैं, जिनमें से पहली दो वृद्धि ₹2680/- प्रत्येक तथा अगली पाँच वृद्धि ₹2980/- प्रत्येक होंगी। जुलाई 2025 के अनुसार न्यूनतम वेतनमान पर अनुमानित सकल वेतन ₹87,074.79/- है।

इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों को यात्रा भत्ता, समाचार पत्र भत्ता, टेलीफोन बिल प्रतिपूर्ति, चिकित्सा भत्ता जैसी अन्य सुविधाएँ भी मिलेंगी। साथ ही, NPS योगदान, चिकित्सा प्रतिपूर्ति, अवकाश नकदीकरण, LTC, चिकित्सा सहायता जैसे लाभ भी उपलब्ध होंगे।

इस पद पर चयनित उम्मीदवार का अनुमानित CTC लगभग ₹12 लाख वार्षिक होगा।

 

prime_image

FAQs

APCOB Recruitment 2025 के तहत कितने पद निकले हैं?

कुल 38 पद – स्टाफ असिस्टेंट 13 और असिस्टेंट मैनेजर 25।

APCOB परीक्षा 2025 कब होगी?

APCOB परीक्षा 2025 14 अक्टूबर 2025 को आयोजित की जाएगी.

चयन प्रक्रिया क्या होगी?

उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा।

वेतनमान कितना मिलेगा?

स्टाफ असिस्टेंट को ₹25,000-30,000 और असिस्टेंट मैनेजर को ₹36,000-41,000 मासिक वेतन मिलेगा.

About the Author

Experienced content professional with 7+ years in digital content creation, SEO writing, and educational journalism. Working at Adda247, leading content generation for the aspirants of Govt job like - Banking, SSC, Railway etc. I specialize in developing accurate, student-focused content on government job exams, results, admit cards, and current affairs. Committed to delivering high-quality, search-optimized articles that inform and empower aspirants across India.

TOPICS: