APCOB Recruitment 2025: आंध्र प्रदेश स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक (APCOB) ने स्टाफ असिस्टेंट (Staff Assistant) और असिस्टेंट मैनेजर (Assistant Manager) पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 38 पदों को भरा जाएगा, जिसमें स्टाफ असिस्टेंट – 13 पद और असिस्टेंट मैनेजर – 25 पद शामिल हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 10 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
APCOB Recruitment 2025: भर्ती से जुड़ी मुख्य जानकारी
APCOB Recruitment 2025 नोटिफिकेशन जारी हो गया है। इस भर्ती के तहत स्टाफ असिस्टेंट के 13 और असिस्टेंट मैनेजर के 25 पदों पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। उम्मीदवार यहाँ पात्रता, आवेदन तिथि, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, सैलरी और परीक्षा पैटर्न की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
- संस्था का नाम: आंध्र प्रदेश स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक (APCOB)
- पद का नाम: स्टाफ असिस्टेंट, असिस्टेंट मैनेजर
- कुल पद: 38
- स्टाफ असिस्टेंट – 13
- असिस्टेंट मैनेजर – 25
- शैक्षणिक योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन
- आयु सीमा: न्यूनतम 20 वर्ष, अधिकतम 28 वर्ष
- चयन प्रक्रिया: ऑनलाइन परीक्षा + इंटरव्यू
- आवेदन मोड: ऑनलाइन
- आधिकारिक वेबसाइट: www.apcob.org
APCOB Recruitment 2025 Eligibility Criteria (पात्रता मानदंड)
1. शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)
Assistant Manager (AM):
- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduate) होना आवश्यक है।
- न्यूनतम 60% अंक अथवा 50% अंक + किसी भी विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन।
- वरीयता (Preference) उन उम्मीदवारों को दी जाएगी जिनके पास MBA (Finance/Banking), CA, ICWA, CS, या Chartered Accountancy की योग्यता होगी।
Staff Assistant (SA):
- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduate) डिग्री।
- कंप्यूटर का बुनियादी ज्ञान (Basic Knowledge of Computers) अनिवार्य।
2. आयु सीमा (Age Limit)
- न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
- अधिकतम आयु: 30 वर्ष (01-08-2025 तक)
आरक्षित वर्ग (SC/ST/OBC/PH) को राज्य सरकार के नियमों के अनुसार उम्र में छूट (Age Relaxation) दी जाएगी।
3. भाषा प्रवीणता (Language Proficiency)
- उम्मीदवार को तेलुगु भाषा का ज्ञान होना चाहिए (पढ़ना, लिखना और बोलना)
- केवल आंध्र प्रदेश राज्य के निवासी ही आवेदन कर सकते हैं।
APCOB Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया
भर्ती प्रक्रिया दो चरणों में होगी –
- ऑनलाइन परीक्षा (Objective Type Test)
- इंटरव्यू
APCOB Recruitment 2025 Notification PDF
APCOB Recruitment 2025 योग्य उम्मीदवारों के लिए कोऑपरेटिव बैंकिंग में करियर बनाने का सुनहरा अवसर लेकर आया है। जो उम्मीदवार APCOB Recruitment 2025 में आवेदन करने के इच्छुक हैं, वे नीचे दिए गए लिंक से विस्तृत APCOB Recruitment 2025 नोटिफिकेशन PDF डाउनलोड कर सकते हैं, जिसमे पात्रता मानदंड, आवेदन प्रक्रिया, परीक्षा पैटर्न और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है। आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे संबंधित नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें और सभी निर्देशों का पालन करें-
APCOB Assistant Manager Recruitment 2025 – Download Notification PDF
APCOB Staff Assistant Recruitment 2025 – Download Notification PDF
APCOB Recruitment 2025 Apply Online Link
आंध्र प्रदेश स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक (APCOB) की भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 अगस्त 2025 से शुरू होकर 10 सितंबर 2025 तक चलेगी। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.apcob.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन ध्यानपूर्वक पढ़ें और सभी आवश्यक दस्तावेज़ जैसे शैक्षणिक प्रमाणपत्र, फोटो, हस्ताक्षर और पहचान पत्र स्कैन कर रखें। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम (डेबिट/क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग) के जरिए करना होगा।
आपकी सुविधा के लिए हमने नीचे APCOB Recruitment 2025 पर आवेदन का सीधा लिंक दिया है-
Post | Apply Online Link |
Post of ‘Manager Scale-I’ in APCOB | Application Link |
Post of ‘Staff Assistant’ in APCOB |
APCOB Recruitment 2025 के लिए ऐसे करें आवेदन (How to Apply)
- उम्मीदवार APCOB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- “Recruitment 2025 – Apply Online” लिंक पर क्लिक करें।
- अपनी व्यक्तिगत और शैक्षणिक जानकारी भरें।
- आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क ऑनलाइन भुगतान करें।
- अंतिम सबमिशन के बाद आवेदन की प्रिंट कॉपी सुरक्षित रखें।
APCOB Recruitment 2025 – आवेदन शुल्क
-
जनरल/OBC/EWS: ₹826/-
-
SC/ST/PwBD: ₹590/-
APCOB Recruitment 2025 – Salary
Staff Assistant
स्टाफ असिस्टेंट पद के लिए वेतनमान वर्तमान में IBA स्केल्स के अनुसार ₹24,050 से शुरू होकर अधिकतम ₹64,480 तक जाता है, जिसमें 20 स्टेज और 11 अतिरिक्त स्टैग्नेशन इन्क्रीमेंट शामिल हैं। प्रारंभिक स्तर पर कुल मासिक ग्रॉस वेतन लगभग ₹47,198/- (जुलाई 2025 के अनुसार) होता है। इसके अलावा कर्मचारियों को कन्वेयंस अलाउंस, न्यूज़पेपर अलाउंस, टेलीफोन बिल रिइम्बर्समेंट, मेडिकल अलाउंस जैसी सुविधाएं तथा एनपीएस, मेडिकल रिइम्बर्समेंट, लीव एनकैशमेंट, एलटीसी और मेडिकल एड जैसे लाभ भी मिलते हैं।
इस पद पर चयनित उम्मीदवार का लगभग वार्षिक CTC ₹7.2 लाख तक होगा।
Assistant Manager
मैनेजर स्केल-I पद के लिए वेतनमान (IBA स्केल के अनुरूप) वर्तमान में ₹48,480-2000/7-62,480-2340/2-67,160-2680/7-85,920 है। इसमें अधिकतम वेतनमान तक पहुँचने के बाद 2 वर्ष की अवधि पर दिए जाने वाले कुल 7 ठहराव वृद्धि (Stagnation Increments) शामिल हैं, जिनमें से पहली दो वृद्धि ₹2680/- प्रत्येक तथा अगली पाँच वृद्धि ₹2980/- प्रत्येक होंगी। जुलाई 2025 के अनुसार न्यूनतम वेतनमान पर अनुमानित सकल वेतन ₹87,074.79/- है। इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों को यात्रा भत्ता, समाचार पत्र भत्ता, टेलीफोन बिल प्रतिपूर्ति, चिकित्सा भत्ता जैसी अन्य सुविधाएँ भी मिलेंगी। साथ ही, NPS योगदान, चिकित्सा प्रतिपूर्ति, अवकाश नकदीकरण, LTC, चिकित्सा सहायता जैसे लाभ भी उपलब्ध होंगे।
इस पद पर चयनित उम्मीदवार का अनुमानित CTC लगभग ₹12 लाख वार्षिक होगा।