Latest Hindi Banking jobs   »   Alpha-Numeric Series for IBPS RRB Prelims:...

Alpha-Numeric Series for IBPS RRB Prelims: 24th July 2018 (in hindi)

प्रिय उम्मीदवारों,
Alpha-Numeric Series for IBPS RRB Prelims: 24th July 2018 (in hindi) | Latest Hindi Banking jobs_3.1
Reasoning Questions for IBPS RRB 2018

तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना  मुश्किल हो जाता है. आगामी  IBPS RRB और बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है.

Directions (1–5): निम्नलिखित व्यवस्था का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये –
C ? 1 K X 6 U 3 ★ 9 5 $ R + Z 4 @ G A T # E 7 S © 3


Q1. दी गई व्यवस्था में ऐसी कितनी अभाज्य संख्याएं हैं जिनके ठीक बाद एक प्रतीक आता है और ठीक पहले एक व्यंजन आता है?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो 
(d) तीन
(e) तीन से अधिक


Q2. यदि दी गयी व्यवस्था में उन प्रतीकों के स्थान को उन संख्याओं से आपस में बदल दिया जाता है जो उनके ठीक बाद आती है, तो निम्नलिखित में से दायें छोर से 11वां कौन होगा?
(a) G
(b) @
(c) 4
(d) Z
(e) इनमें से कोई नहीं


Q3. निम्नलिखित में से कौन सा अक्षर © के बाएं से सातवाँ अक्षर है?
(a) U
(b) Z
(c) R
(d) X
(e) इनमें से कोई नहीं


Q4. उपर्युक्त व्यवस्था के आधार पर निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या मान होना चाहिए?
1 6 X , 3 5 9,  R 4 Z,  ?
(a) @ T A
(b) 4 A G
(c) G E #
(d) G # T
(e) इनमें से कोई नहीं


Q5. यदि दी गयी व्यवस्था से प्रतीकों और संख्याओं को हटा दिया जाता है और फिर अक्षरों को वर्णमाला क्रम में पुन: व्यवस्थित किया जाता है, तो निम्नलिखित में से कौन सा बाएं छोर से छठा होगा?
(a) C
(b) S
(c) Z
(d) A
(e) इनमें से कोई नहीं .


Directions (6-10): नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर देने के लिए निम्नलिखित तत्वों (अक्षर, अंक और प्रतीकों का अनुक्रम) का अध्ययन कीजिये:


A B 7 C D 9 Z Y ⋆ P 2 M © K S 3 ↑ 5 N T @


Note: A, B के बाएं है और @, T के दायें है. 
Q6. यदि उपर्युक्त अनुक्रम के प्रत्येक प्रतीक को एक अक्षर के साथ प्रतिस्थापित किया जाए और प्रत्येक अंक को एक नए प्रतीक के साथ प्रतिस्थापित किया जाए , तो अनुक्रम में कितने अक्षर होंगे?
(a) 16
(b) 17
(c) 4
(d) 12
(e) इनमें से कोई नहीं


Q7. अनुक्रम में ऐसे कितने अंक हैं जिनमें से प्रत्येक के ठीक पहले और ठीक बाद एक अक्षर हैं?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) इनमें से कोई नहीं


Q8. ‘C’ और ‘5’ के मध्य आने वाले अक्षरों में से निम्नलिखित में से कौन सा अक्षर ठीक मध्यवर्ती होगा?
(a) Y
(b) K
(c) P
(d) M
(e) इनमें से कोई नहीं


Q9. यदि उपर्युक्त अनुक्रम के प्रत्येक प्रतीक को  ‘1’ से ‘9’ तक के अंकों के साथ प्रतिस्थापित किया जाये जो इस अनुक्रम में नहीं हैं, तो सभी अंकों का योग क्या होगा? [प्रत्येक प्रतीक को एक अलग अंक से प्रतिस्थापित किया जाना चाहिए।]
(a) 19
(b) 45
(c) 55
(d) 60
(e) इनमें से कोई नहीं 


Q10. S के दायें से तीसरे तत्व के बाएं कितने अक्षर हैं?
(a) 8
(b) 10
(c) 7
(d) 15
(e) 14


Directions (11-15): ये प्रश्न निम्नलिखित अक्षर / संख्या / प्रतीक व्यवस्था पर आधारित हैं. इसका सावधानी से अध्ययन कीजिए और प्रश्नों के उत्तर दीजिये.


7 D 5 # A B 1 % K $ 4 E J F €★2 H I @ L 6 Q U © 9 M T 8 W 


Q11. उपर्युक्त व्यवस्था में ऐसे कितने प्रतीक हैं जिनके तुरंत पहले एक स्वर आता है और तुरंत बाद एक संख्या भी आती है?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) चार
Q12. निम्नलिखित पांच में से चार उपर्युक्त व्यवस्था में उनके पदों के आधार पर एक निश्चित तरीके से समान हैं और इसलिए एक समूह बनाते हैं. वह कौन है जो इस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) K41
(b) ★HF
(c) #B5
(d) M8©
(e) LQI


Q13. निम्नलिखित में से तत्वों के किस युग्म में पहला तत्व दूसरे तत्व के ठीक बाद में आता है? 
(a) 5#
(b) MT
(c) $4
(d) Q6
(e) @L


Q14. उपर्युक्त व्यवस्था में ऐसी कितनी संख्याएं हैं, जिनके ठीक बाद एक प्रतीक है और ठीक पहले एक व्यंजन भी है?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक


Q15. यदि हम सभी प्रतीकों को 9 क्रमागत प्राकृतिक संख्या (1-9) से प्रतिस्थापित करते हैं और इस अक्षरांकीय श्रृंखला में किसी संख्या की पुनरावृत्ति नहीं की जाती है, तो दाएं छोर से 14वें तत्व के दायें 6ठा तत्व कौन सा होगा?
(a) Q
(b) H
(c) 2
(d) L
(e) इनमें से कोई नहीं


le=”text-align: left;” trbidi=”on”>
प्रिय उम्मीदवारों,

Alpha-Numeric Series for IBPS RRB Prelims: 24th July 2018 (in hindi) | Latest Hindi Banking jobs_5.1