Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB clerk 2020 प्रीलिम्स परीक्षा...

IBPS RRB clerk 2020 प्रीलिम्स परीक्षा के शुभकामनाएं! (26 सितम्बर 2020)

 

IBPS RRB clerk 2020 प्रीलिम्स परीक्षा के शुभकामनाएं! (26 सितम्बर 2020) | Latest Hindi Banking jobs_2.1

 All The Best For IBPS RRB Clerk 2020 Prelims Exam

IBPS RRB clerk Prelims 2020:  जैसे कि आप सभी जानते हैं कि IBPS RRB CLERK 2020 परीक्षा की शुरुआत 19 सितम्बर से हुई थी और कल यानी 26 सितम्बर को परीक्षा का आखरी दिन है. 19 और 20 सितम्बर को परीक्षा का आयोजन सफलता पूर्वक हो चुका है. कल भी IBPS RRB 2020 परीक्षा 5 शिफ्ट में आयोजित की जाएगी.  हमें उम्मीद है की स्टूडेंट्स ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. जो स्टूडेंट्स कल exam में बैठने  वाले हैं, उन्हें कल की टेंशन हो रही होगी. यह महत्वपूर्ण समय है टेंशन होना आम है पर इस घबराहट को दिमाग में हावी न होने दें. इस समय आपको खुद पर भरोसा रखना चाहिए कि आपने अपनी तैयारी पूरी कर ली है और कल आप परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. Adda247 आप सभी पर विश्वास रखता है कि आप बेहतर करेंगे और आप सभी को कल की IBPS RRB Office Assistant Prelims 2020 के लिए शुभकामनाएं देता है.


IBPS RRB Clerk Admit Card 2020 Out : IBPS RRB ऑफिस असिस्टेंट एडमिट कार्ड डाउनलोड करें


IBPS RRB Exam Guidelines 2020 : सोशल डिस्टेंसिंग के साथ होगी परीक्षा, रूल्स करने होंगे फॉलो, IBPS RRB Clerk & PO Previous Year Question Papers: गत वर्ष प्रश्नपत्र अभी डाउनलोड करें! IBPS RRB Clerk prelims 2020 : प्रीलिम्स परीक्षा के लिए लास्ट मिनट टिप्स

हम जानते हैं कि आपने इस परीक्षा के  लिए कड़ी मेहनत की है, जिस दिन से आपने अपनी प्रिपरेशन शुरू की थी तब से आपने वह सब करने का प्रयास किया  होगा जिसकी प्रिपरेशन के दौरान जरुरत पड़ती है. याद रखें कि आप इस अवसर को अपने हाथों से जाने नहीं दे सकते हैं. अपना बेस्ट प्रदर्शन करें क्योंकि यह एक मौका है जो आपके लक्ष्य के बहुत करीब पहुंचा सकता है और चुनौती का सामना करने से न डरें. 


 IBPS RRB ऑफिस असिस्टेंट भर्ती में 2 चरण है – प्रीलिम्स, मेंस परीक्षा. प्रीलिम्स में सफलता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को ही मेंस में बैठने का मौका मिलेगा.  प्रीलिम्स परीक्षा आसान नहीं होने वाली है.  competition बहुत अधिक है. इस विचार को अपने दिमाग पर हावी न होने दें,  परीक्षा के लिए तानव न लें और रात में अच्छी नींद लें. बस अपनी तैयारी पर विश्वास रखें और परीक्षा से संबंधित सभी आवश्यक चीजों को व्यवस्थित कर लें. परीक्षा हॉल से पूर्व की तैयारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.


यह भी देखें – 



          IBPS RRB clerk 2020 प्रीलिम्स परीक्षा के शुभकामनाएं! (26 सितम्बर 2020) | Latest Hindi Banking jobs_3.1

          हम आशा करते हैं कि आपने पहले ही IBPS RRB Prelims  call letter 2020 की हार्ड कॉपी निकाल ली होगी और अन्य सभी दस्तावेजों को तैयार कर लिया होगा. जिनकी जाँच प्रवेश द्वार पर की जाएगी. COVID-19 स्थिति के बदले प्राधिकरण द्वारा जारी किए गए सभी दिशानिर्देशों का ध्यान रखें और मास्क, दस्ताने, सैनिटाइज़र और पानी की बोतल जैसी सभी आवश्यक वस्तुओं को ले जाएं.

          यह भी पढ़ें – 

          परीक्षा केंद्र पर अपने एडमिट कार्ड पर दिए गए समय के अनुसार पहुँचें और सुरक्षा नियमों का ध्यान रखें, यदि आपको देर से पहुँचना है या किसी नियम को फॉलो नहीं करते हैं. तो आपको प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी. आखरी समय की परेशानी से बचने के लिए कम से कम 30 मिनट पहले परीक्षा सेंटर में पहुच जाएँ. 

          IBPS RRB clerk 2020 प्रीलिम्स परीक्षा के शुभकामनाएं! (26 सितम्बर 2020) | Latest Hindi Banking jobs_4.1

          IBPS RRB clerk 2020 प्रीलिम्स परीक्षा के शुभकामनाएं! (26 सितम्बर 2020) | Latest Hindi Banking jobs_5.1