Latest Hindi Banking jobs   »   ADDA KA DANGAL Episode 9 Quantitative...

ADDA KA DANGAL Episode 9 Quantitative Aptitude Questions with Solutions

यहाँ हम आपको  अड्डा के दंगल के  9वें एपिसोड के प्रश्न समाधान के साथ प्रदान करते हैं.

एपिसोड 9 देखने के लिए यहां क्लिक करें

Q1. A और B की औसत आयु 20 वर्ष है. यदि A
को C से प्रतिस्थापित किया जाता है
,  तो
औसत आयु 19 हो जाती है और यदि C को B से प्रतिस्थापित
किया जाता है
,  तो
औसत आयु 21
हो जाती है. A,B और C की आयु ज्ञात कीजिये?
(a) 22, 18, 20
(b) 18, 19, 20
(c) 22, 20, 17
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q2. एक घड़ी व्यापारी आमतौर पर 2350
रु. प्रति घड़ी के मूल्य से घड़ियाँ बेचता है. एक बार ग्राहक को एक
घड़ी बेचते हुए वह 15% और 25%
,  की दो लगातार छुट देता है. लेकिन वह ग्राहक से कुल
बिक्री मूल्य पर अतिरिक्त 8% लेता है. नया बिक्री मूल्य, मूल बिक्री मूल्य से कितना
प्रतिशत कम है?
(a)
28.45%
          
(b)
29.25%
    
(c)
30.45%
          
(d)
31.15%
    

Q3.
3 पुरुषों A, B और C का औसत वजन 84 किलो है. एक और पुरुष D के समूह में शामिल
होने के बाद औसत वजन 80 किलो हो जाता है. यदि एक अन्य पुरुष E, जिसका वजन D से 3
किलो अधिक है,
A को प्रतिस्थापित करता है, तो B,C,D और E का औसत वजन 79 किलो हो
जाता है. तो A का
वजन ज्ञात कीजिये?
(a) 70 किलो        
(b) 72 किलो  
(c) 74 किलो
(d) 75 किलो        
Q4. एक
पात्र में 14:3 के क्रमश: अनुपात में दूध और पानी का मिश्रण है. अब, पात्र में से 25.5
लीटर मिश्रण निकाल लिया जाया जाता है और मिश्रण में 2.5 लीटर शुद्ध पानी और 5 लीटर
शुद्ध दूध मिलाया जाता है. यदि परिणामस्वरूप मिश्रण में 20% पानी है तो
प्रतिस्थापन से पूर्व पात्र में मिश्रण की मात्रा कितनी थी?
(a)51             
(b)102
(c)68             
(d)85
    
Q5.
दी गयी दो संख्याओं में से प्रत्येक को, छोटी संख्या के आधे से
घटाया जाता है. परिणामस्वरूप
संख्याओं में से, बड़ी संख्या छोटी संख्या से तीन गुनी
बड़ी है. बड़ी और छोटी संख्या का अनुपात
ज्ञात कीजिये?
(a) 2 : 1
(b) 3 : 1
(c) 3 : 2
(d) इनमें से कोई नहीं

Q6.
दो संतरे, तीन केले और चार सेब का मूल्य 15
रुपये है. तीन संतरे, दो केले और एक सेब का
मूल्य 10 रुपये है. मैंने 3 संतरे, 3 केले और 3 सेब खरीदें
है. मुझे कितना भुगतान किया?
(a) 10 रुपये
(b) 8 रुपये
(c) 15 रुपये
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Q7.
A और B क्रमश: 50,000 रुपये
और
60,000 रुपये के साथ एक साझेदारी में प्रवेश करते है.
x माह बाद 70,000रु. के साथ C भी शामिल हो जाता है
और वर्ष के अंत से x माह पूर्व B
साझेदारी से बहार निकल जाता है. यदि वह तीनों
क्रमश: 20:18:21 के अनुपात में लाभ बांटते है तो
x का मान ज्ञात कीजिये?
(a) 9
(b) 3
(c) 6
(d) 8

Q8.
यदि एक व्यक्ति को एक चौथाई मात्र बेचने पर 10% का एक लाभ और शेष पर 20% की
हानि प्राप्त होती है, उसकी औसत लाभ/हानि
प्रतिशत ज्ञात कीजिये?  
(a) 12.5% लाभ
(b) 11.25% हानि
(c) 11.75% लाभ
(d) 12.5% हानि

Q9. एक बेईमान व्यपारी गलत तराजू के
मध्यम से वस्तुओं को खरीदते समय तराजू की मापना
क्षमता को 8% तक कम कर देता है और
वस्तुओं को बेचते समय वह तराजू की मापन क्षमता को
8% बढा देता है. उसका लाभ
प्रतिशत ज्ञात कीजिये:
(a) 16%
(b) 15.48%
(c) 16.64%
(d) 36%

Q10. एक दूकानदार अपनी वस्तुओं पर को 20% अधिक मूल्य
अंकित करता है और फिर वह
उसपर 20% की छूट देता है.साथ ही वह
सप्लायर और उपभोक्ता को 100ग्राम का धोका देता है
तधापी वह अपने सप्लायर से 1100ग्राम
लेता है और उपभोक्ताओं को 900ग्राम देता है
. उसका शुद्ध
लाभ
कितना है?
(a) 24.5%    
(b) 17.33%
(c) 25%      
(d) 32.5%

Q11. राम एक कार्य शुरू करता है और लगातार
12 दिनों तक कार्य करते हुए 40% कार्य पूरा कर
लेता है. शेष कार्य को पूरा करने के
लिए वह रवि को कार्यरत करता है. संयुक्त रूप से कार्य करते
हुए वह अन्य 12 दिनों
में कार्य पूरा कर लेते है. राम रवि की तुलना में कितना कुशल है?
(a) 50%
(b) 200%
(c) 60%
(d) 100%

Q12. A, B और C अकेले कार्य करते हुए क्रमश: 15 दिन, 20 दिन और 30 दिन में एक कार्य को
पूरा करते है.
वे कुछ समय के लिए एक साथ कार्य करते और फिर C कार्य छोड़ देता है.
पूर्ण कार्य
के लिए 18000 रुपये का कुल भुगतान
किया जाता है और B को C से 6000 रूपये अधिक प्राप्त
होते है. A कितने दिनों तक कार्य करता है?
(a) 2
(b) 4
(c) 6
(d) 8

Q13. एक इस्पात संयंत्र में काम की मात्रा
में
50% की वृद्धि होती है. काम की नई मात्रा को पूर्व
नियोजित
समय में पूरा करने के लिए कार्यकर्ताओं की संख्या कितनी वृद्धि होनी आवश्यक है, यदि
नए कार्यकर्ताओं की उत्पादकता 25% अधिक है.
(a) 60%
(b) 66.66%
(c) 40%
(d) 33.33%

Q14. दो पाइप एक टंकी को क्रमश: 14
घंटे और 16 घंटे में भर सकते हैं, पाइपों को
एक साथ
खोला जाता हैं, और यह पाया जाता है कि तल में एक रिसाव होने के कारण टंकी को
पूर्णत भरने
में 32 मिनट का अतिरिक्त तालाब लग रहा है. यदि टंकी भरी हुई है तो कितने
समय में रिसाव से
टंकी खाली हो जाएगी?
(a) 96 घंटे
(b) 102 घंटे
(c) 106 घंटे
(d) 112 घंटे

Q15. एक प्रवेश पाइप अकेले 5 घंटे में एक टैंक को भर सकता हैं और एक निर्गम पाइप अकेले
समान टैंक को 36
घंटे में खाली करता है. टैंक के कभी भी ओवरफ्लो ना होने के लिए, समान
क्षमता के कितने
निर्गम पाइप की अतिरिक्त संख्या को खोला जाना आवश्यक है?
(a) 3
(b) 6
(c) 8
(d) 7

Q16. राम P से Q तक 15 किमी/घंटे की गति से यात्रा करता है और 10 किमी/घंटा
की गति से
वापस लौटता है. श्याम राम P से Q तक 12.5 किमी/घंटे
की गति से यात्रा करता है और
12.5
किमी/घंटा की गति से वापस
लौटता है और राम से 12 मिनट कम का समय लेता है, P और Q के
बीच दुरी ज्ञात कीजिये?
(a) 60 किमी
(b) 45 किमी
(c) 36 किमी
(d) 30 किमी

Q17. छह टेक्निशन्स समान दर से कार्य
करते हुए एक सर्वर का कार्य 10 घंटे में पूरा करते है.
यदि वह 11:00 पूर्वाहन पर
कार्य शुरू करते है और 5:00 अपराहन से प्रत्येक घंटे में एक टेक्निशन्स
और जुड़
जाता है, किस समय पर सर्वर का कार्य पूरा होगा?
(a) 6 : 40 अपराहन
(b) 7 : 00 अपराहन
(c) 7 : 20 अपराहन
(d) 8 : 00 अपराहन

Q18.
दो तरल पदार्थ A और B कंटेनर 1 में 5:1 के  अनुपात  में
और कंटेनर 2 में
1:3 के अनुपात में है. A और B के मिश्रण को 1:1
के अनूपात में हासिल करने के लिए दोनों कंटेनरों के मिश्रण को किस अनुपात में मिलाया
जाना चाहिए?
(a) 2:3
(b) 4:3
(c) 3:2
(d) 3:4

Q19.
एक आदमी 60 रुपये प्रति लीटर की दर से शराब खरीदता
है, इसमें पानी मिलाता है और इसे 75 रूपये प्रति लीटर की दर से बेचता है. यदि व्यवसाय
में 37.5% का लाभ प्राप्त होता है तो शराब और पानी का अनुपात कितना होगा?
(a) 9:1
(b) 10:1
(c) 11:1
(d) इनमें से कोई नहीं

Q20. मुंगेरी लाल के पास निवेश की दो
योजना: A और B है. A 10% वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज
प्रदान करती है जबकि योजना B 12%
प्रतिवर्ष का साधारण ब्याज प्रदान करती है. कितने वर्षों के
लिए योजना B एक बेहतर
निवेश योजना है?
(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) 6
Q21.  पुत्र के विवाह के समय मां,
पिता और पुत्र की औसत आयु 42 वर्ष थी. एक वर्ष
बाद परिवार
में एक शिशु का जन्म हुआ था और विवाह के 6 वर्ष बाद परिवार की औसत आयु 36
वर्ष है. विवाह
के समय पुत्रवधू की आयु कितनी थी ?
(a) 25 वर्ष.   
(b)
23 वर्ष   
(c) 22 वर्ष
(d)24 वर्ष


ADDA KA DANGAL Episode 9 Quantitative Aptitude Questions with Solutions | Latest Hindi Banking jobs_3.1 ADDA KA DANGAL Episode 9 Quantitative Aptitude Questions with Solutions | Latest Hindi Banking jobs_4.1
Share your RRB INTERVIEW Experience @ Contact@bankersadda.com

ADDA KA DANGAL Episode 9 Quantitative Aptitude Questions with Solutions | Latest Hindi Banking jobs_5.1