Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS Clerk 2020 NEW Notification, IBPS...

IBPS Clerk 2020 NEW Notification, IBPS Clerk Vacancies Increased ( IBPS Clerk क्लर्क के पदों में बढ़ोत्तरी), देखें राज्यवार Updated IBPS Clerk Vacancies

 IBPS Clerk 2020 NEW Notification, IBPS Clerk Vacancies Increased ( IBPS Clerk क्लर्क के पदों में बढ़ोत्तरी), देखें राज्यवार Updated IBPS Clerk Vacancies | Latest Hindi Banking jobs_2.1

IBPS Clerk 2020 Notification (Out): Apply Online Link For 2557 Vacancies, Exam Date, Eligibility Criteria @ibps.in | IBPS Clerk 2020 Notification (Out): Online Application, Check IBPS Official Website Link, recruitment process, eligibility criteria, exam dates, how to apply online, exam pattern | IBPS Clerk Recruitment 2020 Notification Out –  रिक्तियां, भर्ती प्रक्रिया, पात्रता मानदंड, परीक्षा तिथियां, ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, परीक्षा पैटर्न.

IBPS Clerk Vacancies Increased to 2557

IBPS Clerk 2020 Notification-  IBPS CLERK के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए एक खुशखबरी! IBPS ने आज एक नया नोटिफिकेशन जारी करते हुए क्लर्क के पदों की संख्या में बढ़ोत्तरी कर दी है, जो पहले 1500 थी अब उसे बढ़ाकर 2557 कर दिया गया है. यानी कुल 1000 vacancies  बढ़ाई गयी हैं.    

नीचे दिए गये लिंक में आप PDF देख सकते हैं, जिसे आज और अभी जारी किया गया है, क्लिक करें 

 


Institute of Banking Personnel Selection ने IBPS Clerk 2020 Recruitment notification  जारी कर दी है. IBPS ने  1 सितंबर को अपनी official website में IBPS clerk notification pdf  जारी किया और  2 सितंबर 2020 से  IBPS Clerk 2020 online apply की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. IBPS Clerk online apply करने की अंतिम तिथि  23 सितंबर 2020 है. यह बैंकिंग सेक्टर में जॉब करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ा अवसर है. उन्हें जल्द से जल्द आवेदन कर देना चाहिए. इस भर्ती के तहत 2557 रिक्तियां जारी की गई हैं. 


 

IBPS Clerk Vacancy
Increased

Previously Released Number of Vacancy

1557

No. of Vacancies Increased

1000

New total no. of vacancies

2557

Banks that have not yet reported vacancies for
IBPS Clerk 2020

Bank of Baroda, Indian Bank, Punjab National
Bank

IBPS क्लर्क 2020 भर्ती 2 चरणों में आयोजित की जाएगी – IBPS Clerk prelims 2020 और IBPS Clerk Mains 2020 परीक्षा. आपको बता दें कि IBPS ने इस IBPS 2020 notification के साथ दोनों ऑनलाइन परीक्षाओं के लिए अस्थायी तिथियां भी जारी कर दी हैं. यहाँ हम आप सभी को IBPS क्लर्क 2020 भर्ती से सम्बंधित सभी जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं. इसके साथ ही समय-समय पर हम सभी नए अपडेट यहाँ उपलब्ध करा देंगे. इस लिए आप इस पेज को अपनी सुविधा के लिए बुकमार्क कर सकते हैं. 


IBPS Clerk Vacancies Increased

IBPS ने आज 11 सितंबर को अपनी वेबसाइट @ ibps.in पर जारी नई अधिसूचना(new notification) के अनुसार आईबीपीएस क्लर्क रिक्तियों को बढ़ाकर 2557 कर दिया गया है। IBPS ने अपनी वेबसाइट पर IBPS क्लर्क भर्ती (IBPS Clerk Recruitment) के लिए रिक्तियों की संख्या में बढ़ोत्तरी के साथ एक नया नोटिफिकेशन जारी किया है। नीचे दी गयी टेबल में  आईबीपीएस क्लर्क राज्य-वार रिक्तियों और साथ ही रिक्ति में बदलाव (IBPS Clerk State-wise Vacancies and the changes ) की डिटेल्स हैं।

राज्य

पहले जारी की गयीं भर्तियों की संख्या (Vacancies Released Earlier)

नए नोटिफिकेशन में जारी की गयीं भर्तियों की संख्या (Vacancies in New Notification)

अंडमान और निकोबार द्वीप

0

1

आंध्र प्रदेश

10

85

अरुणाचल प्रदेश

1

1

असम

16

24

बिहार

76

95

चंडीगढ़

6

8

छत्तीसगढ़

7

18

दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव

4

4

दिल्ली

67

93

गोवा

17

25

गुजरात

119

139

हरियाणा

35

72

हिमाचल प्रदेश

40

45

जम्मू और कश्मीर

5

7

झारखंड

55

67

कर्नाटक

29

221

केरल

32

120

लक्षद्वीप

2

3

लद्दाख

0

0

मध्य प्रदेश

75

104

महाराष्ट्र

334

371

मणिपुर

2

3

मेघालय

1

1

मिजोरम

1

1

नगालैंड

5

5

ओडिशा

43

66

पुडुचेरी

3

4

पंजाब

136

162

राजस्थानRajasthan

48

68

सिक्किम

1

1

तमिलनाडु

77

229

तेलंगाना

20

62

त्रिपुरा

11

12

उत्तर प्रदेश

136

259

उत्तराखंड

18

30

पश्चिम बंगाल

125

151

कुल

1,557

2,557


  

IBPS Clerk 2020 Notification PDF Out : IBPS क्लर्क नोटिफिकेशन जारी 

 और वे सभी छात्र जो इस अवसर का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, आधिकारिक आईबीपीएस क्लर्क 2020 अधिसूचना पीडीएफ को सीधे लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं। नीचे दिए गए। IBPS क्लर्क 2020 अधिसूचना में भर्ती प्रक्रिया, पात्रता मानदंड, परीक्षा तिथियां, ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, परीक्षा पैटर्न और अन्य जानकारियां शामिल हैं, जिनका जिक्र हम यहाँ करेंगे. 

IBPS Clerk 2020 Notification- Download PDF

IBPS Notification 2020
Organisation IBPS
IBPS Official Website Link ibps.in
Post Clerk
Vacancy 2500+
IBPS Clerk 2020 Application Mode Online
Start Date of Online Application 02.09.2020
Last Date of Online Application 23.09.2020
Download of call letters for Pre- Exam Training* 17.11.2020 onwards
Conduct of Pre-Exam Training* 23.11.2020 to 28.11.2020
Recruitment Process Prelims + Main Exams
Education Eligibility Graduate on or
before 23.09.2020
Age Eligibility Minimum: 20 years Maximum: 28 years (As on 01.09.2020)
Online Examination – Preliminary 05.12.2020, 12.12.2020 and 13.12.2020

IBPS Clerk 2020 Apply Online: Direct Link

IBPS Clerk 2020 regsitration में उम्मीदवारों की मदद के लिए हम यहाँ direct link  उपलब्ध करा रहे हैं, जिससे उम्मीदवारों को किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े. आपको बता दें कि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया  2 सितंबर से शुरू होगा और 23 सितंबर 2020 आयोजित की जाएगी. जो उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते है, उन्हें अंतिम दिन की प्रतीक्षा नहीं करनी चाहिए. किसी भी तरह की server या technical समस्या से बचने के लिए जल्द से जल्द आवेदन कर दें. आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए IBPS Clerk 2020 online apply के डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें और आवेदन करें. 



Click here to Check IBPS Clerk Application Form 2020 Link 

IBPS Clerk 2020 Online Coaching for Prelims- Adda247

Bank Maha Pack (1 Year Validity

IBPS Clerk 2020 Application Fees : आवेदन शुल्क

IBPS क्लर्क अधिसूचना पीडीएफ में उल्लिखित IBPS Clerk Application Fees 2020 निम्नलिखित है, उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन विंडो क्लोज होने से पहले अपना आवेदन शुल्क जमा करना होगा.  फीस का भुगतान किए बिना आपका  IBPS Clerk 2020 online application स्वीकार्य नहीं किया जायेगा. 
For SC/ST/PWBD/EXSM candidates Rs. 175/- (inclusive of GST)
For all others Rs. 850 /- (inclusive of GST)

यह भी पढ़ें –

IBPS Clerk 2020 Exam Dates : परीक्षा तिथि

IBPS ने Pre-Exam Training (if feasible), प्रीलिम्स परीक्षा और मेंस परीक्षा आयोजित करने के लिए अस्थायी तिथियां जारी की हैं. IBPS ने अधिसूचना में उल्लेख किया है कि PET या प्री-exam ट्रेनिंग केवल उसी स्थिति में आयोजित की जाएगी अगर उसे आयोजित करना सुरक्षित और संभव हुआ.  IBPS क्लर्क परीक्षा तिथि 2020 नीचे दी गई है:

IBPS Clerk 2020 Events

IBPS Clerk 2020 Important Dates

IBPS Clerk 2020 Notification 1st September 2020
IBPS Clerk Online Application Form Link Starts On 2nd September 2020
Last Date to Apply Online for IBPS Clerk Exam 23rd September 2020
Payment of Application Fees Duration 2nd-23rd September 2020
Last Date for Printing Application 23rd September 2020
IBPS Clerk Prelims Examination 5th, 12th & 13th December 2020
IBPS Clerk Mains Examination 24th January, 2021

IBPS Clerk 2020 Participating Banks : भर्ती में भाग लेने वाले बैंक

निम्नलिखित IBPS क्लर्क 2020 भर्ती में भाग लेने वाले बैंकों की सूची है. लिपिक या क्लर्क स्तर की भर्ती प्रत्येक राज्य के लिए होती है और इस प्रकार चयनित उम्मीदवारों को उस विशेष राज्य में काम करना होगा. आप विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की जांच कर सकते हैं, 
  • Bank of Baroda
  • Canara Bank
  • Indian Overseas Bank
  • UCO Bank
  • Bank of India
  • Central Bank of India
  • Punjab National Bank
  • Union Bank of India
  • Bank of Maharashtra
  • Indian Bank
  • Punjab & Sind Bank
IBPS Clerk 2020 NEW Notification, IBPS Clerk Vacancies Increased ( IBPS Clerk क्लर्क के पदों में बढ़ोत्तरी), देखें राज्यवार Updated IBPS Clerk Vacancies | Latest Hindi Banking jobs_3.1