Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS Clerk Notification 2020: परीक्षा शुल्क...

IBPS Clerk Notification 2020: परीक्षा शुल्क में इजाफ़ा और रिक्तियों में कमी

IBPS Clerk Notification 2020: परीक्षा शुल्क में इजाफ़ा और रिक्तियों में कमी | Latest Hindi Banking jobs_2.1

IBPS Clerk Recruitment 2020: Exam Fees Increased, Fewer Vacancies In This Year

IBPS Clerk 2020: IBPS Clerk Recruitment 2020 के लिए आवेदन शुल्क में इजाफ़ा किया गया है वहीँ  रिक्तियों की संख्या में भारी गिरावट आई है. Institute of Banking & Personnel Selection हर साल Public Sector Banks में लिपिक संवर्ग(Clerical Cadre) की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी करता है. इस वर्ष भी 1 सितंबर को IBPS ने  अपनी official website में IBPS clerk notification pdf  जारी किया और  2 सितंबर 2020 से  IBPS Clerk 2020 online apply की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. लेकिन आपको बता दें कि इस नोटिफिकेशन के जारी किये जाने के दस दिन बाद यानी कि 11  सितम्बर को IBPS को एक नया नोटिफिकेशन जारी करते हुए क्लर्क के पदों की संख्या में बढ़ोत्तरी कर दी है, जो पहले 1500 थी अब उसे बढ़ाकर 2557 कर दिया गया है. यानी कुल 1000 vacancies  बढ़ाई गयी हैं.    
IBPS Clerk online apply करने की अंतिम तिथि  23 सितंबर 2020 है. इस भर्ती में 11 बैंक भाग ले रहे है, और कुल  2557 रिक्तियां जारी की गई हैं. नोटिफिकेशन में application fee का भी जिक्र किया गया है, general candidate के लिए आवेदन शुल्क Rs. 850, वहीँ SC, ST, PWBD, और Ex-Serviceman के लिए आवेदन शुल्क Rs.175 है. IBPS Clerk भर्ती परीक्षाओं का आयोजन दिसम्बर 2020 और जनवरी 2021 में किया जायेगा. 

IBPS Clerk Recruitment 2020 Notification Out –  रिक्तियां, भर्ती प्रक्रिया, पात्रता मानदंड, परीक्षा तिथियां, ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, परीक्षा पैटर्न 

Also read; 

Hike in IBPS Clerk 2020 Application Fee : आवेदन शुल्क में बढ़ोतरी

आरक्षित और अनारक्षित दोनों श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क इस वर्ष बढ़ाया गया है. 2013 से  2019 तक सामान्य  श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क रु 600 था, जिसे बढ़ा कर 850 रु कर दिया गया है. अर्थात general category के लिए application fee में 250 रूपए का इजाफ़ा हुआ है. 

अन्य वर्गों के लिए वर्ष 2013 से  2019 तक आवेदन शुल्क रु 100 था, जिसे बढ़ा कर अब 175 कर दिया गया है, अर्थात 175 रूपए का इजाफ़ा application fee  में हुआ है. 

Decline in Number of Vacancies : रिक्तियों की संख्या में कमी

हर साल IBPS Clerical recruitment के तहत लाखों उम्मीदवार आवेदन देते हैं.  IBPS हर साल सार्वजनिक क्षेत्रीय बैंक में क्लर्क की भर्ती के लिए IBPS क्लर्क भर्ती प्रक्रिया का आयोजन करता है. उम्मीदवारों के बीच बैंकिंग नौकरियों की भारी मांग है जिसके लिए उम्मीदवार कड़ी मेहनत करते हैं. पर देखा गया है कि पिछले साल से Clerical jobs में इस वर्ष भारी गिरावट आई है. गत वर्ष 2019 में IBPS क्लर्क के लिए कुल रिक्तियां 12075 थी, वहीं इस वर्ष अब IBPS clerk vacancy 2020 सिर्फ 2557 रह गयी है. आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों के लिए, केवल 85 रिक्तियों को जारी किया गया है. जहाँ पिछले साल 777 रिक्तियां थीं और 2018 में, इस राज्य में 167 रिक्तियों को जारी किया गया था. 

Post 2020-21 2019-20 2018-19 2017-18 2016-17
IBPSClerical 2557 12075 7275 7880 19243


हम यहाँ आपके लिए राज्यवार रिक्तियों की संख्या दे रहे हैं, साथ ही इस टेबल में आपको पहले जारी किये नोटिफिकेशन के साथ नए नोत्फिकेशन में जारी की गयीं Vacancies  से भी Comparison कर रहे हैं : 

 

राज्य

पहले जारी की गयीं भर्तियों की संख्या (Vacancies
Released Earlier)

नए नोटिफिकेशन में जारी की गयीं भर्तियों की संख्या (Vacancies
in New Notification)

अंडमान
और निकोबार द्वीप

0

1

आंध्र
प्रदेश

10

85

अरुणाचल
प्रदेश

1

1

असम

16

24

बिहार

76

95

चंडीगढ़

6

8

छत्तीसगढ़

7

18

दादरा और
नगर हवेली और दमन और दीव

4

4

दिल्ली

67

93

गोवा

17

25

गुजरात

119

139

हरियाणा

35

72

हिमाचल
प्रदेश

40

45

जम्मू और
कश्मीर

5

7

झारखंड

55

67

कर्नाटक

29

221

केरल

32

120

लक्षद्वीप

2

3

लद्दाख

0

0

मध्य
प्रदेश

75

104

महाराष्ट्र

334

371

मणिपुर

2

3

मेघालय

1

1

मिजोरम

1

1

नगालैंड

5

5

ओडिशा

43

66

पुडुचेरी

3

4

पंजाब

136

162

राजस्थान
Rajasthan

48

68

सिक्किम

1

1

तमिलनाडु

77

229

तेलंगाना

20

62

त्रिपुरा

11

12

उत्तर
प्रदेश

136

259

उत्तराखंड

18

30

पश्चिम
बंगाल

125

151

कुल

1,557

2,557

 

Stay connected with bankersadda for more such details. 

IBPS Clerk Notification 2020: परीक्षा शुल्क में इजाफ़ा और रिक्तियों में कमी | Latest Hindi Banking jobs_3.1

IBPS Clerk Notification 2020: परीक्षा शुल्क में इजाफ़ा और रिक्तियों में कमी | Latest Hindi Banking jobs_4.1