Q6. राज एक योजना में 2 वर्षों के लिए X रु. का निवेश करता है जिस पर 15% प्रति वार्षिक की दर से साधारण ब्याज दिया जाता है तथा आदर्श एक अन्य योजना में राज के समय के बराबर समय के लिए (X + 5000) रु. चक्र वृद्धि ब्याज की 20% प्रति वार्षिक दर पर निवेश करता है। यदि दोनों को ब्याज के रूप में कुल 29950 रु. प्राप्त होते हैं तो आदर्श द्वारा निवेश की गई धनराशि ज्ञात कीजिए?
(a) 45500 रु.
(b) 25000 रु.
(c) 27500 रु.
(d) 37500 रु.
(e) 42500 रु.
Q7. एक चुनाव में, जो दो उम्मीदवारों के बीच हुआ, इसमें पंजीकृत मतदाताओं के 80% ने अपना मत डाला, जिसमे से 4% मत अवैध घोषित कर दिए गए। एक उम्मीदवार ने 27648 मत प्राप्त किए, जो वैध मतों के 75% मतों के बराबर हैं। चुनाव में पंजीकृत मतदाताओं की कुल संख्या कितनी थी?
(a) 40000
(b) 45000
(c) 48000
(d) 49000
(e) 36000
Q8. A, B और C एक साझेदारी व्यवसाय में प्रवेश करते हैं। A पूरे वर्ष के लिए 24000 रु. का निवेश करता है, B पहले 32000 रु. का निवेश करता है और चार महीने के बाद वह अपने निवेश में 8000 रु. की वृद्धि करता है तथा C पहले 9 महीनों के लिए 30000 रु. का निवेश करता है तथा उसके बाद वह 6000 रु. निकाल लेता है। यदि एक वर्ष के अंत में B को कुल 31200 रु. का लाभ प्राप्त हुआ, तो A और C के लाभ का योग ज्ञात कीजिए?
(a) 36500 रु.
(b) 43875 रु.
(c) 44500 रु.
(d) 46500 रु.
(e) 48500 रु.
Q9. दो रेलगाड़ी जिनकी लम्बाई 240 मी. तथा 160 मी. है, समान दिशा में क्रमशः 80 कि.मी./घं. और 100 कि.मी./घं. की चाल से चल रही है। इनके द्वारा एक दूसरे को पार करने में लिया गया समय ज्ञात कीजिए। (a) 56 सेकंड
(b) 64 सेकंड
(c) 72 सेकंड
(d) 60 सेकंड
(e) 48 सेकंड
Q10. एक थैले में 6 लाल, 4 नीली और 8 सफेद गेंद हैं, यदि 3 गेंदों को यादृच्छिक रूप से निकाला जाता है, तो एक लाल और दो नीली गेंदे निकलने की प्रायिकता ज्ञात कीजिए?
Directions (11-15): नीचे दी गई तालिका में पांच अलग-अलग कंपनियों में कार्यरत कुल कर्मचारी, कुल कर्मचारियों में से दो समाचार पत्र (द हिन्दू और इकनोमिक टाइम्स) को प्राथमिकता देने वाले कर्मचारियों का % दर्शाया गया है।
11. कंपनी E और D से मिलाकर द हिन्दू को प्राथमिकता देने वाले कर्मचारियों का कंपनी E, A और D से मिलाकर इकोनॉमिक टाइम्स को प्राथमिकता देने वाले कर्मचारियों से अनुपात कितना है?
(a)79:63
(b)77:67
(c)63:74
(d)74:63
(e) इनमें से कोई नहीं
12. यदि एक अन्य कम्पनी F से 120 कर्मचारी इकनोमिक टाइम्स को प्राथमिकता देते हैं, तो सभी छह कंपनियों से इकनोमिक टाइम्स को प्राथमिकता देने वाले कर्मचारियों का औसत ज्ञात कीजिये।
(a) 123
(b)133
(c) 143
(d)153
(e)163
Q13. कंपनी B और C से मिलाकर द हिन्दू को प्राथमिकता देने वाले कर्मचारी, कम्पनी B और D से मिलाकर इकनोमिक टाइम्स को प्राथमिकता देने वाले कर्मचारियों से कितने प्रतिशत अधिक है?
Q14. कंपनी B और E से मिलाकर द हिन्दू और इकनोमिक टाइम्स को प्राथमिकता न देने वाले कर्मचारियों का योग कितना है?
(a) 1106
(b) 1060
(c) 1080
(d) 1108
(e) 1118
Q15. यदि कंपनी A से कर्मचारी द हिन्दू और इकनोमिक टाइम्स को प्राथमिकता नहीं देते हैं, वे सभी केवल दो समाचार पत्रों अर्थात् द टाइम्स ऑफ़ इंडिया तथा इंडियन एक्सप्रेस को समान रूप से प्राथमिकता देते हैं। तो कम्पनी A से द टाइम्स ऑफ़ इंडिया को प्राथमिकता देने वाले कर्मचारी, कम्पनी D और C से मिलाकर द हिन्दू को प्राथमिकता देने वाले कर्मचारियों का कितना प्रतिशत है?
For 200+ most important arithmetic questions
- Quantitative Aptitude Study Notes for Bank Exams
- 100 MCQs Data Interpretation | Download Free PDF’s of DI
- Quantitative Aptitude Questions for all Competitive Exams
All the Best BA’ians for IBPS RRB PO/Clerk Main