Latest Hindi Banking jobs   »   IB ACIO Salary 2020: जानें इन-हैंड...

IB ACIO Salary 2020: जानें इन-हैंड सैलरी, पे-स्केल, Perks और अन्य लाभ


IB ACIO Salary 2020: जानें इन-हैंड सैलरी, पे-स्केल, Perks और अन्य लाभ | Latest Hindi Banking jobs_3.1

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि MHA ने IB ACIO पदों के लिए 8 फरवरी 2021 को एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. ये परीक्षायें 3 दिन 18, 19 और 20 फरवरी 2021 को आयोजित की जाएंगी. इन पदों के लिए selection 3 चरणों में किया जाएगा tier 1, tier 2 और tier 3. वे सभी छात्र जो government jobs पाना चाहते हैं, इस सुनहरे मौके का फायदा उठा सकते हैं. इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) में असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर (ACIO) पोस्ट भारत में most demanding and prestigious government jobs में से एक माना जाता है. इस जॉब पोस्ट की चाह रखने वाले स्टूडेंट्स को जो अपनी तरफ खीचता है, वो है इसका salary package और perks यानि वेतन और भत्ते. इस लेख में, हम IB ACIO की in-hand salary, perks और अन्य फायदों की जानकारी दे रहे है.

Check IB ACIO-II Official Notification 2020

IB ACIO इन-हैण्ड सैलरी 2020 और Perks

IB  Executive की इन-हैण्ड सैलरी उस शहर पर निर्भर करती है, जहां पोस्टिंग की जाती हैं। 7 वें वेतन आयोग के अनुसार इन-हैण्ड सैलरी 44,000 रूपए से 48000 तक की रेंज में होगी। इन-हैण्ड सैलरी उस सर्विस पर भी निर्भर करता है जो एक IB  Executive को दी गई हैं। आइए IB ACIO के salary structure, allowances और deductions पर विस्तार से चर्चा करें।  

IB ACIO 2020: सैलरी स्ट्रक्चर

भत्ता: असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर अन्य सरकारी भत्तों के अलावा मूल वेतन के 20% के विशेष सुरक्षा भत्ते के हकदार हैं।

IB ACIO ग्रेड- II की विस्तृत वेतन संरचना और कटौती नीचे दी गई तालिका में उल्लिखित है:

IB ACIO Salary Structure

Pay Scale

9,300-34,800

Grade Pay

4200

Basic Pay

13500

CPC Fitment Factor

35370

HRA

X city= 24%

Y city = 16%

Z City = 8%

Transport Allowance

3200

Gross Pay

42620+

Deductions

EPF

1350

CGHS

500

Total Deductions

1890

Net Pay

40730+

 

IB ACIO Salary 2020: जानें इन-हैंड सैलरी, पे-स्केल, Perks और अन्य लाभ | Latest Hindi Banking jobs_4.1

IB ACIO 2020 Perks

आकर्षक सैलरी पैकेज के अलावा, IB ACIO executive को दिए जाने वाले perks भी इस तरह की सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आकर्षित करते हैं।

 वेतन के अतिरिक्त दिए जाने वाले IB ACIO Perks नीचे दिए गए हैं:

  • केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना (CHGS) के माध्यम से मेडिकल कवरेज
  • मकान किराया भत्ता
  • हर दो साल में परिवार के सदस्यों के लिए ट्रेवल पैकेज
  • पूरे देश में चयनित चिकित्सा सुविधाओं में कैशलेस उपचार.

Preparing for IB-ACIO Grade II Exam (BA): Register with us for Counseling 

Frequently Asked Questions – FAQs

Q 1. What is the in-hand salary of IB Executive?
Ans. The In-Hand salary of IB Executive is in between 44000 to 46000 per month.

Q 2. What is the grade pay of IB Executive?
Ans. The grade pay of the IB Executive is Rs. 4,200/-.

Q3.What is the last date to apply online for IB ACIO 2020-21 recruitment?

Ans: Candidates have to apply before 9th January 2021.

 

 

IB ACIO Salary 2020: जानें इन-हैंड सैलरी, पे-स्केल, Perks और अन्य लाभ | Latest Hindi Banking jobs_5.1

TOPICS: