Latest Hindi Banking jobs   »   आगामी बैंकिंग परीक्षाओं के लिए प्रिपरेशन...

आगामी बैंकिंग परीक्षाओं के लिए प्रिपरेशन करते समय न करें ये Common mistakes

आगामी बैंकिंग परीक्षाओं के लिए प्रिपरेशन करते समय न करें ये Common mistakes | Latest Hindi Banking jobs_2.1

Common Mistakes To Avoid While Preparing Upcoming Exam 2021 | Common Mistakes To Avoid During Your Preparation Phase (in Hindi)


जैसा कि हम सभी जानते है कि भारतीय स्टेट बैंक SBI क्लर्क 2021 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर चुका है, जिस पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 मई 2021 थी और SBI प्रीलिम्स परीक्षा 2021 को जून 2021 में आयोजित किया जाना हैं . साथ ही बहुत जल्द IBPS और SBI PO सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी करने वाला हैं, इसके आलावा हमें उम्मीद है बैंकिंग सेक्टर के अन्य संगठन भी जल्द ही रिक्तियां जारी करेंगे. इसका मतलब है कि आगामी कुछ महीनों में कई बैंकिंग परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा, जो BANK SECTOR  में जॉब पाने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ा अवसर होगा.

 
हालाँकि स्टूडेंट्स में मन में अभी भी परीक्षा को लेकर कई सवाल भी है, लेकिन हाल ही जारी कई परीक्षाओं के रिजल्ट एक पॉजिटिव संकेत लेकर आए है क्योंकि हाल में कई परीक्षाओं को स्थगित किया गया है पर साथ ही उनकी संभावित तिथि के बारे में बताया गया है, जिससे साफ होता है कि जैसे कोरोना का ग्राफ देश में गिरेगा वैसे परीक्षाएं दोबार आयोजित होनी शुरू हो जाएगी इसलिए स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वो परेशान न हो बल्कि इस समय का अच्छे से उपयोग करें. साथ ही हमें पूरा विश्वास है कि उम्मीदवारों ने इस कठिन समय में उम्मीद नही छोड़ी होगी क्योंकि वे जानते है कि ये समय उनकी तैयारी को और बेहतर बनाने का है, इसलिए हमें उम्मीद है कि सभी स्टूडेंट्स कड़ी मेहनत के साथ तैयारी कर रहें होंगे. 


हमने कई बार देखा है कि स्टूडेंट्स अक्सर परीक्षाओं के लिए प्रिपरेशन करते समय कुछ Common mistakes करते है, जिससे नुकसान उन्हें परीक्षा के दौरान होता हैं. इसलिए आज इस आर्टिकल में हम बात करेंगे परीक्षा की तैयारी दौरान की जाने वाली Common mistakes बारे में ताकि उम्मीदवार समय रहते इनमे सुधार कर सकें परीक्षा में बेहतर करें.



परीक्षाओं के दौरान इन गलतियों से बचें 


किसी भी परीक्षा में सफलता प्राप्त करना आसान नहीं है, लेकिन एक सटीक स्ट्रेटेजी के साथ तैयारी करेंगे तो सफलता अवश्य ही आपके हाथ आएगी, परीक्षा के दौरान ऐसी कुछ सामान्य गलतियाँ जो अक्सर एस्पिरेंट करते हैं, और जिनके बारे में जानना स्टूडेंट्स के लिए बहुत जरुरी है. इसलिए नीचे कुछ ऐसे टिप्स दिए जिन्हें फॉलो करके आप इन कॉमन मिस्टेक करने से बच सकते है और परीक्षा से पहले इनमे सुधार भी कर सकते हैं:-  


मॉक-टेस्ट: एस्पिरेंट्स सोचते हैं कि सिर्फ एक-दो मॉक टेस्ट देने से आप परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं. मॉक टेस्ट की मदद से वो सक्सेस होने के मार्ग में 2 कदम आगे बढ़ जाते हैं. यह एक बड़ी गलती है क्योंकि अभ्यास सफलता की कुंजी है. जितना संभव हो सके उतना मॉक टेस्ट दें, जिसकी मदद से आप अवश्य सफलता प्राप्त करेंगे.


अनावश्यक प्रयास: बैंकिंग परीक्षा के उम्मीदवारों को यह पता होना चाहिए कि बैंकिंग परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग है. इसलिए उन प्रश्नों के उत्तर न दें जिसके सम्बन्ध में आपको पूरा विश्वास नहीं है. यदि आप गलत उत्तर देतें हैं, तो प्रत्येक गलत प्रयास के लिए चौथाई अंक अर्थात .25 अंक आपके प्राप्त अंको से घटा लिए जायेंगे.


सटीक स्ट्रेटेजी: अधिकांश छात्र, एक से अधिक बैंकिंग परीक्षाओं की तैयारी करते हैं और जिससे वह एक विशेष लक्ष्य पर अपना ध्यान केंद्रित करने में विफल रहते हैं. यदि आप SBI क्लर्क 2020 की तैयारी कर रहे हैं, तो पाठ्यक्रम, पिछले वर्ष के पेपर और परीक्षा पैटर्न अवश्य देखना चाहिए और उसके अनुसार रणनीति बनानी चाहिए.



टॉपिक वाइज प्रैक्टिस : यह बैंकिंग के साथ-साथ अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए एक myth है जो एक उम्मीदवार को हर विषय पर कदम से कदम मिलाकर चलता है. जब तक आप शुरुआत नहीं करते हैं, अगर आपने अभी बैंकिंग परीक्षा की तैयारी की शुरुआत की तो किसी अध्याय या विषय में बहुत समय न लगा कर, सब कुछ पढ़ने का प्रयास करें. कोशिश करें कि सभी टॉपिक्स के मिक्स-बैग हल करें, ऐसा करने से आपका कोई भी महत्वपूर्ण विषय पीछे नहीं छूटेगा.



अंग्रेजी सेक्शन से जुड़े कनफ्यूज़न: अंग्रेजी सेक्शन कड़ी मेहनत के बजाय स्मार्ट तरीकों मांग करता है. आमतौर पर एस्पिरेंट्स अच्छे स्कोर प्राप्त करने के बदले में सभी व्याकरण के नियम को समझने की सोचते हैं, लेकिन फिर भी असफल रहते हैं. ग्रामर के लिए नियमों को पढ़ने की जगह अधिक अभ्यास करने में ध्यान देना चाहिए. मॉक टेस्ट का प्रयास करें और concept को समझें.


Comprehension टॉपिक को छोड़ना : अगर आप इस टॉपिक को छोड़ते हैं उसे बोझ की तरह लेते हैं और उसमें इंटरेस्ट नहीं दिखाते हैं, समझदारी से काम नहीं लेते और अध्ययन करते समय बस घंटे गिनते रहते हैं तो ऐसे तैयारी करने का कोई फ़ायदा नहीं है. ऐसे में आपको तैयारी के विषय में विचार कर लेना चाहिए. यह सेक्शन 5-10 अंक प्रदान कर सकता है और ऐसे स्कोरिंग विषय को छोड़ना आपको merit list से बाहर कर सकता है.
जनरल अवेयरनेस को महत्त्व न देना :  आपको सामान्य जागरूकता के महत्व को जानना चाहिए.  यह परीक्षा का एक महत्वपूर्ण सेक्शन है. क्योंकि इसमें अच्छी प्रैक्टिस होने से आप कम समय में ज्यादा अंक हासिल कर सकते हैं. एक महीने में सामान्य जागरूकता को कवर करना असंभव है. अखबार या दैनिक / साप्ताहिक / मासिक पत्रिका से सामान्य जागरूकता पढ़ने से आप खुद को तैयार रख सकते हैं. 


करंट अफेयर्स वन लाइनर


टाइम मैनेजमेंट : समय एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, खासकर तब जब परीक्षा ऑनलाइन होती है. आपको समय प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए अपनी तैयारी को आगे बढ़ना चाहिए. इसके बिना आप सफल नहीं हो सकते हैं. यह आपकी स्पीड और एक्यूरेसी में मदद करेगा.


सभी सेक्शन पर समान ध्यान नहीं देना: यह आपके लिए सबसे बड़ी कमी हो सकती है क्योंकि इसके बिना कई बार स्टूडेंट्स बैंकों में प्रवेश करने का मौका खो देते हैं. कई परीक्षा में सेक्शनल कट-ऑफ होती है, इसलिए किसी एक सेक्शन को छोड़ना भारी पड़ सकता है.