Latest Hindi Banking jobs   »   Bank Foundation रीजनिंग क्विज : 5th...

Bank Foundation रीजनिंग क्विज : 5th January

Topic – Series, Coding-Decoding

Direction (1-5): नीचे दी गई जानकारी का अध्ययन करें और उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दें।

@ B V 2 6 9 @ F E $ 1 & 5 A ! 5 8 9 D % Q P 6 % G 5 $ 6 @ H N

Q1. यदि दी गई व्यवस्था से सभी 5 को हटा दिया जाता है और फिर शेष संख्याओं को N के बाद बढ़ते क्रम में व्यवस्थित किया जाता है, तो निम्नलिखित में से कौन सा तत्व दायें छोर से तेरहवें तत्व के बायें से छठा होगा?
(a) P
(b) $
(c) !
(d) H
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. दी गई व्यवस्था में ऐसी कितनी संख्याएँ हैं जिनके ठीक बाद एक प्रतीक आता है?
(a) पांच
(b) तीन
(c) चार
(d) पांच से अधिक
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. यदि दी गई व्यवस्था से सभी प्रतीकों को हटा दिया जाता है, तो निम्न में से कौन सा तत्व क्रमशः दायें छोर और बाएं छोर आठवां होगा?
(a) A और Q
(b) V और G
(c) 9 और H
(d) F और 6
(e) Q और 1

Q4. यदि दी गई व्यवस्था में प्रत्येक छठे तत्व के बाद संख्या 8 डाली जाती है, तो निम्नलिखित में से कौन सा तत्व दायें छोर से छठे तत्व के बायें से नौवें तत्व के दायें से पांचवें स्थान पर होगा?
(a) %
(b) !
(c) 6
(d) G
(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. यदि अंतिम बाएं छोर से पांचवें तत्व को अंतिम दाएं छोर से चौथे तत्व से गुणा किया जाए तो परिणाम क्या होगा?
(a) 35
(b) 30
(c) 36
(d) 12
(e) इनमें से कोई नहीं

Direction (6-10): निम्नलिखित आँकड़ों का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और तदनुसार प्रश्नों के उत्तर दें-
एक निश्चित कूटभाषा में,
‘Wealth fast brings quantity life’ को ‘tq gp nt ab zx’ के रूप में लिखा जाता है.
‘Life brings change of people’ को ‘cn rs gp zx hp’ के रूप में लिखा जाता है.
‘Wealth people smile cuddle’ को ‘rs le qp nt’के रूप में लिखा जाता है.
‘Cuddle fast of life’ को ‘ab qp zx cn’ के रूप में लिखा जाता है.

Q6. ‘people quantity life brings smile’ के लिए क्या कूट है?
(a) gp rs qp zx le
(b) rs zx gp le tq
(c) zx gp le nt ab
(d) tq cn le zx hp
(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. ‘of life’ के लिए क्या कूट है?
(a) cn zx
(b) zx qp
(c) cn rs
(d) le nt
(e) hp ab

Q8. यदि ‘‘wealth’ के कोड को ‘change’ के कोड के साथ प्रतिस्थापित किया जाता है, तो ‘wealth diet quantity cuddle’ के लिए संभावित कूट क्या है?
(a) dv sx hp tq
(b) nt hp tq dv
(c) qp dv hp le
(d) hp qp tq dv
(e) hp dv tq cn

Q9. यदि ‘people’ के कोड को ‘cuddle’ के कोड के साथ प्रतिस्थापित किया जाता है, इसी तरह ‘brings’ के कोड को ‘change’ के कोड के साथ प्रतिस्थापित किया जाता है, तो ‘brings wealth people’ के लिए क्या कूट है?
(a) gp rs nt
(b) zx nt qp
(c) hp qp nt
(d) gp nt rs
(e) hp ab gp

Q10. ‘tq ab rs ch le’ के लिए क्या कूट है?
(a) Quantity life hard fast smile
(b) People fast soft smile change
(c) Wealth change hard people smile
(d) Smile people brings hard fast
(e) Hard fast quantity people smile

Direction (11-15): निम्नलिखित अक्षर-संख्या-प्रतीक अनुक्रम का अध्ययन करें और उसके बाद के प्रश्नों के उत्तर दें।

S F E L 6 C O 3 N K I P 1 8 A B W 2 X 4 J 5 G Z 9 Q 7 V H

Q11. उपरोक्त व्यवस्था में ऐसे कितने अंक हैं, जिनमें से प्रत्येक के ठीक पहले एक व्यंजन और ठीक बाद में एक स्वर है?
(a) चार
(b) तीन
(c) पाँच
(d) दो
(e) इनमें से कोई नहीं

Q12. उपरोक्त व्यवस्था में ऐसे कितने व्यंजन हैं, जिनमें से प्रत्येक के ठीक पहले एक अंक और ठीक बाद एक व्यंजन है?
(a) कोई नहीं
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. निम्नलिखित में से कौन उपरोक्त व्यवस्था के दायें छोर से उन्नीसवें तत्व के दायें से छठे स्थान पर है?
(a) 6
(b) B
(c) W
(d) 2
(e) इनमें से कोई नहीं

Q14. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित तरीके से एक-समान हैं और एक समूह का निर्माण करते हैं। ज्ञात कीजिए कि निम्न में से कौन उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) I1K
(b) B2A
(c) XJ2
(d) ZQG
(e) C3L

Q15. निम्नलिखित में से कौन दी गई व्यवस्था के बाएं छोर से सत्रहवें के बाएं से आठवें स्थान पर है?
(a) 9
(b) K
(c) N
(d) 6
(e) इनमें से कोई नहीं

SOLUTIONS:

Bank Foundation रीजनिंग क्विज : 5th January | Latest Hindi Banking jobs_3.1

FAQs

Topic Of Quiz

Series, Coding-Decoding

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *