रीजनिंग बुद्धि और विवेक का खेल है! हां, यह सच है और यह अंग्रेजी भाग के बाद सबसे बड़ी चुनौती है, लेकिन फिर भी इसे आसानी से हल किया जा सकता है. आप को बस सही अभ्यास की आवश्यकता है और अपने मस्तिष्क को क्या प्रयोग करना है और क्या छोड़ना है इसका निर्णय लेने का प्रयास करना है. reasoning question for bank exams. के लिए नए प्रारूप की रीजनिंग के प्रश्नों का अभ्यास करें.
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
T, U, V, W, X, Y और Z एक सात मंजिला ईमारत में रहते है परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो. इस ईमारत में भूतल की संख्या 1 है, और सबसे उपर के तल की संख्या 7 है. इनमे से प्रत्येक अलग-अलग शहर से सम्बंधित है अर्थात, गोवा, चंडीगढ़, दिल्ली, नोएडा, मुंबई, पुणे और शिमला.
T, विषम संख्या वाले तल पर रहता है परन्तु तीसरे तल पर नहीं रहता है. वह व्यक्ति जो मुंबई से सम्बंधित है, T के ठीक उपर रहता है. दो व्यक्ति W और मुंबई से सम्बंधित व्यक्ति के मध्य रहते है. वह व्यक्ति जो चंडीगढ़ से सम्बंधित है, एक विषम संख्या वाले तल पर, W के उपर रहता है. केवल तीन व्यक्ति, V और चंडीगढ़ से सम्बंधित व्यक्ति के मध्य रहते है. वह व्यक्ति जो दिल्ली से सम्बंधित है, V के ठीक उपर रहता है. वह व्यक्ति जो गोवा से सम्बंधित है, शिमला से सम्बंधित व्यक्ति के ठीक उपर रहता है. Z, विषम संख्या वाले तल पर रहता है. केवल एक व्यक्ति, U और X के बीच में रहता है. U, X के उपर तल पर रहता है. न ही V न ही T, नॉएडा से सम्बंधित है. X, दिल्ली से सम्बंधित नहीं है.
Q1. कितने व्यक्ति Z के तल के उपर तल पर रहते है?
(a) एक
(b) कोई नहीं.
(c) तीन
(d) चार
(e) दो
Q2. निम्नलिखित में से कौन तल संख्या छ: पर रहता है?
(a) Z
(b) Y
(c) V
(d) W
(e) U
Q3. यदि X और V अपने स्थान को आपस में परिवर्तित करते है तो निम्न में से कौन X के ठीक नीचे रहता है?
(a) W
(b) Y
(c) X
(d) कोई नहीं.
(e) T
Q4. निम्नलिखित में से किस शहर से X सम्बंधित है?
(a) पुणे
(b) नॉएडा
(c) गोवा
(d) चंडीगढ़
(e) इनमे से कोई नहीं
Q5. यदि ईमारत में सभी व्यक्ति वर्णक्रम के अनुसार शीर्ष से नीचे व्यवस्थित कीजिये जाते है, कितने व्यक्तियों के स्थान में कोई परिवर्तन नहीं होगा?
(a) पांच
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) इनमे से कोई नहीं
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
A ÷ B का अर्थ A, B का पुत्र है
A × B का अर्थ A, B की बहन है
A + B का अर्थ A, B का भाई है
A – B का अर्थ A, B की माता है
Q6. समीकरण ‘G × R + V ÷ H’ में, G किस प्रकार H से सम्बंधित है?
(a) बहन
(b) पुत्री
(c) पुत्र
(d) माता
(e) इनमे से कोई नहीं
Q7. निम्नलिखित में से कौन सा समीकरण ‘B, A का पति है’, का प्रतिनिधित्व करता है?
(a) A × I – E + B
(b) A – I + E ÷ B
(c) A + I ÷ E × B
(d) A ÷ I × E + B
(e) इनमे से कोई नहीं
Q8. समीकरण ‘T ÷ R + V × N’ में V किस प्रकार T से सम्बंधित है?
(a) भांजी/भतीजी
(b) पिता
(c) अंकल
(d) आंटी
(e) माता
Q9. समीकरण ‘J × K ÷ M – P’ में, P किस प्रकार J से सम्बंधित है?
(a) बहन
(b) भाई
(c) पिता
(d) या तो (a) या (b)
(e) इनमे से कोई नहीं
Q10. निम्नलिखित में से कौन ‘J, E की पत्नी है’, का प्रतिनिधित्व करता है?
(a) E ÷ F × G + H – J
(b) E × G ÷ H + F – J
(c) J – H × G ÷ E + F
(d) दोनों (a) और (b)
(e) इनमे से कोई नहीं
Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
A, B, C, D, E, F और G सात मित्र है. यह तीन प्रकार के खेल खेलते है अर्थात हॉकी, फूटबाल, क्रिकेट. प्रत्येक खेल कम से कम दो खिलाडियों द्वारा खेला जाता है. इनमे से प्रत्येक को अलग-अलग रंग पसंद है अर्थात गुलाबी, नीला, सफेद, हरा, पीला, लाल और काले, परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो.
B को पीला रंग पसंद है और वह क्रिकेट नहीं खेलता है. वह व्यक्ति जिसे काला रंग पसंद है, E के समान खेल खेलता है. C को नीला रंग पसंद है और वह, G के समान खेल खेलता है. D, फूटबाल केवल उस व्यक्ति के साथ खेलता है जिसे गुलाबी रंग पसंद है. G न तो फूटबाल न ही क्रिकेट खेलता है. F को काला रंग पसंद नहीं है. G को न तो हरा न ही सफ़ेद रंग पसंद है. D को हरा रंग पसंद नहीं है. E को गुलाबी रंग पसंद नहीं है.