Latest Hindi Banking jobs   »   एसबीआई पीओ मैन्स के लिए करेंट...

एसबीआई पीओ मैन्स के लिए करेंट अफेयर्स के प्रश्न: 26 मई 2017

प्रिय पाठक,

एसबीआई पीओ मैन्स के लिए करेंट अफेयर्स के प्रश्न: 26 मई 2017 | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Current Affairs 2017 में आपका स्वागत है. क्यूंकि SBI PO Mains की परीक्षा निकट है, आपकी प्राथमिकता SBI PO Mains के लिए Current Affairs on a daily basis के हर पहलू को कवर करने की होनी चाहिए ताकि आप मैन्स परीक्षा में अच्छा कर सकें. ये current affairs वर्तमान समाचार पर आधारित हैं. तो आइए देखें कि आप कितने प्रश्नों का उत्तर दे सकते हैं.

Q1. नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्पा कमल दाहल प्रचंडने हाल ही में पद से इस्तीफा दे दिया है. नेपाल के वर्तमान राष्ट्रपति कौन है?
(a) राम बरन यादव
(b) बिधा देवी भंडारी
(c) कुल बहादुर गुरुंग
(d) सुषमा राजदुल्लारी
(e) शेर बहादुर देउबा

Q2. कैबिनेट ने हाल ही में ऑर्ग ट्रांसप्लांट सर्विसेज के क्षेत्र में सहयोग के लिए भारत और किस देश के बीच समझौता ज्ञापन को मंजूरी दे दी है?
(a) जर्मनी
(b) बांग्लादेश
(c) स्पेन
(d) ऑस्ट्रिया
(e) रूस
Q3. निम्नलिखित में से कौन सा/से भारतीय शांति सैनिक राइफलमैन 117 सैन्य, पुलिस और नागरिक कर्मियों के साथ संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिष्ठित संयुक्त राष्ट्र पदक, मरणोत्तर सम्मान और कर्तव्य के लिए बलिदान देने के लिए सम्मानित किये गए है?
(a) बृजेश थापा
(b) रवि कुमार
(c) मनोज पांडेय
(d) दोनों (a) और (c)
(e) दोनों (a) और (b)
Q4. मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एचआरडी) और विदेश मंत्रालय ने हाल ही में एक _______________  नामक ऑनलाइन वेरीफिकेशन पोर्टल शुरू किया है, ताकि छात्रों के लिए दस्तावेज़ सत्यापन प्रक्रिया को आसान हो सके जो विदेशों में अध्ययन करने की योजना बना रहे हैं.
(a) e-certificate
(b) e-sanad
(c) e-documentation
(d) e-verification
(e) e-halafnama
Q5. निम्नलिखित में से किस संगठन/ संगठनों ने पोर्टर पुरस्कार 2017 जीता है?
(a) EDII, गुजरात
(b) आईटीसी लिमिटेड
(c) गोदरेज
(d) दोनों (a) और (b)
(e) दोनों (a) और (c)
Q6. भारत के प्रधान मंत्री की अध्यक्षता में कैबिनेट ने हाल ही में निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य में नए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की स्थापना को मंजूरी दी है?
(a) Manipur
(b) Jharkhand
(c) Assam
(d) Odisha
(e) Telangana
Q7. राज्य के स्वामित्व वाली बीएसएनएल ने हाल ही में INMARSAT के माध्यम से उपग्रह फोन सेवा शुरू की है, जो शुरू में एजेंसियों के द्वारा पेशकश की जाएगी और बाद में दूसरे लोगों के लिए चरणबद्ध तरीके से खोले जाएंगे. INMARSAT का पूर्ण रूप क्या है.
(a) International Maritime Satellite
(b) International Marine Space
(c) Internal Maritime Sanchalan
(d) International Maritime Sanchalan
(e) International Maritime Sampadan
Q8. निम्नलिखित में से किस भारतीय संगठन ने हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं, ताकि राज्य के लोगों की ख़ुशी को मापने के लिए एक खुशी सूचकांक के विकास पर सहयोग किया जा सके?
(a) IIT- मद्रास
(b) IIT- खड़गपुर
(c) IISc- बैंगलोर
(d) IIT- रुड़की
(e) मध्य प्रदेश विश्वविद्यालय
Q9. निम्नलिखित में से किस खिलाडी ने हाल ही में सीईएटी क्रिकेट रेटिंग (सीसीआर) अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार 2017 में प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीता है?
(a) विराट कोहली
(b) जो रूट
(c) म. स. धोनी
(d) रविचंद्रन अश्विन
(e) रवींद्र जडेजा
Q10. इक्वाडोर के नव नियुक्त का राष्ट्रपति का नाम दें.
(a) नोबो वाय आरर्टा
(b) फ्रांसिस्को रोबल्स
(c) लेनिन मोरेनो
(d) जुआन जोस फ्लोर
(e) विसेंट रेमन
CRACK SBI PO 2017



More than 250 Candidates were selected in SBI PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in SBI PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

एसबीआई पीओ मैन्स के लिए करेंट अफेयर्स के प्रश्न: 26 मई 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1