Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning Questions for IBPS Clerk Mains...

Reasoning Questions for IBPS Clerk Mains 2016

Reasoning Questions for IBPS Clerk Mains 2016 | Latest Hindi Banking jobs_3.1
Directions
(1-5):
निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन
कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये
.
सात मित्र, जिनका नाम L, M, N, O, P, Q और R है, उनके अलग-अलग अनिमेटेड मूवी पसंद है, अर्थात फाइंडिंग
नेमो
, रियो, फ्रोजेन, उप, लायन किंग,
श्रेक एंड कार्स, परन्तु आवश्यक नहीं
इसी क्रम में हो
. इनमे से  प्रत्येक मित्र की अलग-अलग
विषय पर प्रस्तुति है
, अर्थात् नागरिक
शास्त्र
, इतिहास, अंग्रेजी, भूगोल, रसायन विज्ञान,
भौतिकी और जीव विज्ञान
परन्तु अवश्यक नहीं इसी क्रम में हो
.
Q की प्रस्तुति नागरिक शास्त्र पर है परन्तु उसे न ही फ्रोजेन न ही उप पसंद है. वह व्यक्ति जिसे फाइंडिंग नेमो पसंद है वह इतिहास पर प्रस्तुति देगा. L को रियो पसंद है और वह न ही भूगोल पर और न ही रसायन विज्ञानं पर प्रस्तुति
देगा
. वह व्यक्ति जिसे कार्स पसंद है वह जीव विज्ञानं पर प्रस्तुति देगा. M की भौतिक विज्ञानं
पर प्रस्तुति है परन्तु उसे उप पसंद नही है
. वह व्यक्ति जिसे उप पसंद है वह रसायन विज्ञानं पर प्रस्तुति
नहीं देगा
. O को लायन किंग पसंद है. R की इतिहास पर प्रस्तुति नहीं है और उसे उप भी पसंद नहीं है. P को उप पसंद नहीं है.

Q1. निम्नलिखित में से किस विषय पर P प्रस्तुति देगा?
(a) रसायन विज्ञान
(b) अंग्रेज़ी
(c) जीवविज्ञान
(d) दिए गए विकल्पों में से भिन्न
(e) भूगोल
Q2. निम्नलिखित में से पांच में से चार एक निश्चित आधार पर एक
समूह का निर्माण करते है. इनमे से कौन उस समूह से सम्बंधित नहीं है
?
(a) R – कार्स
(b) Q – श्रेक
(c) N – उप
(d) M – फ्रोजन
(e) P – रियो
Q3. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही है?
(a) N – रसायन विज्ञान
(b) R – इतिहास
(c) L – अंग्रेज़ी
(d) दिए गए सभी विकल्प बिलकुल सही है
(e) P – भूगोल


Q4.
निम्नलिखित में से कौन सा मूवी और विषय का युग्म
N के सन्दर्भ में सही
है
?
(a) उपरसायन विज्ञान
(b) दिए गये विकल्पों में से भिन्न
(c) श्रेक – भूगोल
(d) उपभूगोल
(e) फाइंड नेमो इतिहास
Q5. दिए गए व्यवस्था के आधार पर पांच में से चार एक निश्चित आधार
पर एक समूह का निर्माण करते है. इनमे से कौन उस समूह से सम्बंधित नहीं है
?
(a) जीवविज्ञान – कार्स
(b) रसायन विज्ञान – लायन किंग
(c) नागरिकशास्र
श्रेक
(d) अंग्रेज़ी
फ्रोजन
(e) भूगोलउप
Directions
(6-10):
निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन
कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये
:
नौ मित्र A, B, C, D, E, F, G, H और I एक वृताकार मेज के चारो ओर (एक-दूसरे से समान दूरी पर बैठे है) केंद्र की ओर मुख
करके बैठे है
, परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में बैठे हो.
D, F के दायें से दूसरे
स्थान पर बैठा है
. केवल दो व्यक्ति D और C के बीच में बैठे है. H, E का निकटम पडोसी है. न ही H और न ही E, C या D के निकटम पडोसी है. केवल दो व्यक्ति A और E के बीच में बैठे है. G, A के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. B, C के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है. केवल एक व्यक्ति C और E  के बीच में बैठा है.
Q6. निम्नलिखित में से कौन A
और I के ठीक बीच में बैठा है, यदि  A की बायीं ओर से गिनना शुरू करते है?
(a) F
(b) H
(c) D
(d) E
(e) C
Q7. यदि E और B अपने स्थान में परिवर्तन करते है और इसी प्रकार A और C भी अपने स्थान में
परिवर्तन करते है तो
A और E के ठीक बीच में कौन बैठा है?
(a) F
(b) G
(c) B
(d) C
(e) I
Q8. दी गयी व्यवस्था के आधार पर दिए गए विकल्पों में पांच युग्म
विकल्पों में से चार एक निश्चित आधार पर एक समूह का निर्माण करते है. इनमे से कौन
उस समूह से सम्बंधित नहीं है
?
(a) B, A
(b) I, E
(c) A, D
(d) G, C
(e) H, F
Q9. इनमे से कौन G के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है?
(a) I
(b) B
(c) C
(d) F
(e) E
Q10. दी गयी व्यवस्था के आधार पर निम्नलिखित में से कौन प्रश्नवाचक(?) चिन्ह के स्थान पर
प्रयुक्त होगा
?
A             B             C             E             F             ?
(a) I
(b) B
(c) D
(d) G
(e) H
Directions
(11-15):
निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन
कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये
:
छ: व्यक्ति C, D, E, F, G और H एक सीधी रेखा में उत्तर की ओर मुख करके खड़े है, परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम
में खड़े हो
. D, F के दायें से दूसरे स्थान पर खड़ा है. C, H के बायें से चौथे स्थान पर खड़ा है और H रेखा के अंतिम छोर
पर नहीं खड़ा है
. E, D के दायें से दूसरे स्थान पर खड़ा है.
Q11. E के सन्दर्भ में G की क्या स्थिति है?
(a) ठीक बायें
(b) बायें से दूसरा
(c) बायें से तीसरा
(d) दायें से तीसरा
 (e) इनमे से कोई नहीं
Q12. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म रेखा के अंतिम छोर पर खड़े
व्यक्ति का प्रतिनिधित्व करता है
?
(a) F, H
(b) C, E
(c) D, E
(d) C, H
(e) इनमे से कोई नहीं
Q13. C के दायें से दूसरे
स्थान पर कौन खड़ा है
?
(a) F
(b) D
(c) G
(d) E
(e) इनमे से कोई नहीं
Q14. दी गयी व्यवस्था के आधार पर निम्नलिखित दिए हुए पांच
विकल्पों में पांच में से चार एक निश्चित आधार पर एक समूह का निर्माण करते है. इनमे
से कौन उस समूह से सम्बंधित नही है
?
(a) C, G
(b) G, E
(c) G, H
(d) D, E
(e) F, D
Q15. यदि सभी व्यक्तियों
को वर्णानुक्रम के अनुसार बायें से दायें व्यवस्थित किया जाता है तो कितने
व्यक्तियों की स्थिति में अभी भी परिवर्तन नहीं होगा
?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) कोई नहीं
(e) इनमे से कोई नहीं


Reasoning Questions for IBPS Clerk Mains 2016 | Latest Hindi Banking jobs_4.1
Reasoning Questions for IBPS Clerk Mains 2016 | Latest Hindi Banking jobs_5.1
Reasoning Questions for IBPS Clerk Mains 2016 | Latest Hindi Banking jobs_6.1
Reasoning Questions for IBPS Clerk Mains 2016 | Latest Hindi Banking jobs_7.1