इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) ने IBPS PO मेन्स स्कोरकार्ड 2025-26 (IBPS PO Mains Scorecard 2025-26) को 09 जनवरी 2026 को आधिकारिक वेबसाइट @ibps.in पर जारी कर दिया है।
यह स्कोरकार्ड केवल उन्हीं उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध कराया गया है, जो इंटरव्यू चरण में शामिल हुए थे। उम्मीदवार अब अपने मेन्स परीक्षा के सेक्शन-वाइज और ओवरऑल अंक देखकर अपनी अंतिम चयन संभावनाओं का स्पष्ट आकलन कर सकते हैं।
IBPS PO Mains Scorecard 2025-26: लेटेस्ट अपडेट
IBPS द्वारा CRP PO/MT-XV के अंतर्गत इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए योग्य उम्मीदवारों का स्कोर डिस्प्ले 09 जनवरी 2026 से आधिकारिक रूप से शुरू कर दिया गया है। जिन अभ्यर्थियों ने IBPS PO/MT मेन्स परीक्षा 2025 उत्तीर्ण की है, वे 14 जनवरी 2026 तक अपना स्कोर कार्ड ऑनलाइन देख और डाउनलोड कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के बाद स्कोर डिस्प्ले लिंक स्वतः बंद कर दिया जाएगा, इसलिए उम्मीदवार समय रहते आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन कर अपना स्कोर अवश्य जांच लें।
आईबीपीएस पीओ मेन्स स्कोरकार्ड 2025-26 – महत्वपूर्ण जानकारी
| विवरण | जानकारी |
|---|---|
| परीक्षा निकाय | इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) |
| पद | प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) |
| परीक्षा नाम | IBPS PO मेन्स परीक्षा 2025 |
| कुल रिक्तियाँ | 5208 |
| मेन्स परीक्षा तिथि | 12 अक्टूबर 2025 |
| स्कोरकार्ड जारी (इंटरव्यू में शामिल उम्मीदवार) | 09 जनवरी 2026 |
| स्कोरकार्ड जारी (इंटरव्यू में अयोग्य उम्मीदवार) | 10 दिसंबर 2025 |
| परिणाम स्थिति | जारी |
| लॉगिन के लिए आवश्यक विवरण | रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड / जन्म तिथि |
| अगला चरण | साक्षात्कार |
| आधिकारिक वेबसाइट | www.ibps.in |
IBPS PO Mains Scorecard 2025-26 Download Link
IBPS PO मेन्स स्कोरकार्ड 2025-26 डाउनलोड लिंक अब आधिकारिक रूप से एक्टिव कर दिया गया है। जिन उम्मीदवारों ने इंटरव्यू चरण में भाग लिया था, वे IBPS PO Mains Scorecard 2025-26 को रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड / जन्म तिथि के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। नीचे दिए गए “Click Here to Download IBPS PO मेन्स स्कोरकार्ड 2025-26” लिंक पर क्लिक करके सीधे अपना स्कोरकार्ड देखें और भविष्य के लिए सुरक्षित रखें-
Click Here to Download IBPS PO Mains Scorecard 2025-26

IBPS PO Mains Scorecard 2025-26 कैसे डाउनलोड करें?
उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं:
- सबसे पहले IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं
- होमपेज पर “IBPS PO / MT” सेक्शन पर क्लिक करें
- IBPS PO Mains Scorecard 2025-26 लिंक चुनें
- अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड / जन्म तिथि दर्ज करें
- सबमिट करते ही आपका स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा
- भविष्य के लिए PDF डाउनलोड कर प्रिंट सुरक्षित रखें
स्कोरकार्ड में क्या-क्या जानकारी होगी?
IBPS PO मेन्स स्कोरकार्ड में निम्न जानकारियां शामिल होती हैं:
- उम्मीदवार का नाम और रोल नंबर
- सेक्शन-वाइज प्राप्त अंक
- कुल अंक (Out of 225)
- न्यूनतम कट-ऑफ अंक
- उम्मीदवार की क्वालिफाइंग स्थिति
यह स्कोरकार्ड अंतिम मेरिट लिस्ट और जॉइनिंग की दिशा तय करने में बेहद अहम भूमिका निभाता है।
आगे की प्रक्रिया क्या होगी?
मेन्स और इंटरव्यू दोनों चरणों के अंकों के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। इसके बाद चयनित उम्मीदवारों को विभिन्न पब्लिक सेक्टर बैंकों में PO पद पर नियुक्ति दी जाएगी।


NIACL AO मेन्स स्कोर कार्ड 2025 जारी, यह...
NICL असिस्टेंट प्रीलिम्स स्कोर कार्ड 202...
IBPS SO के इंटरव्यू से पहले बड़ा अपडेट -...


