OICL असिस्टेंट एडमिट कार्ड 2026 (Regional Language Test) आधिकारिक रूप से जारी कर दिया गया है। ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (OICL) ने असिस्टेंट भर्ती 2026 के Phase-3 (रीजनल लैंग्वेज टेस्ट – RLT) के लिए चयनित उम्मीदवारों के लिए असिस्टेंट एडमिट कार्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं।
जिन अभ्यर्थियों ने Phase-2 परीक्षा क्वालिफाई की है, वे अब अपना OICL असिस्टेंट RLT एडमिट कार्ड 2026 डाउनलोड कर सकते हैं। रीजनल लैंग्वेज टेस्ट चयन प्रक्रिया का अनिवार्य चरण है और इसमें स्थानीय भाषा की दक्षता की जांच की जाती है।
OICL असिस्टेंट RLT 2026 परीक्षा तिथि
OICL द्वारा जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार,
रीजनल लैंग्वेज टेस्ट (RLT) का आयोजन:
- 06 जनवरी 2026
- 07 जनवरी 2026
- 08 जनवरी 2026
को निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। इसी दिन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन भी होगा, इसलिए उम्मीदवारों को सभी जरूरी दस्तावेज़ साथ लाने होंगे।
OICL Assistant RLT Instructions
OICL असिस्टेंट एडमिट कार्ड 2026 डाउनलोड लिंक
OICL असिस्टेंट रीजनल लैंग्वेज टेस्ट एडमिट कार्ड 2026 का डाउनलोड लिंक एक्टिव कर दिया गया है। उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड / जन्मतिथि की मदद से लॉग-इन कर सकते हैं।
OICL Assistant RLT Admit Card 2026: Click here to Download
OICL Assistant Document Checklist
OICL Assistant Data Sheet & Declaration
OICL असिस्टेंट एडमिट कार्ड 2026 कैसे डाउनलोड करें?
OICL द्वारा जारी असिस्टेंट एडमिट कार्ड 2026 (रीजनल लैंग्वेज टेस्ट) डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करें:
स्टेप 1: सबसे पहले ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (OICL) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
स्टेप 2: होमपेज पर मौजूद “Careers / Recruitment” सेक्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब “OICL Assistant Recruitment 2026” से संबंधित लिंक को खोलें।
स्टेप 4: यहां आपको “Regional Language Test – Admit Card / Call Letter” का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
स्टेप 5: लॉगिन पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर / रोल नंबर और पासवर्ड या जन्मतिथि दर्ज करें।
स्टेप 6: सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपका OICL असिस्टेंट एडमिट कार्ड 2026 स्क्रीन पर दिखाई देगा।
स्टेप 7: एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें और उसकी स्पष्ट प्रिंट कॉपी निकाल लें।
OICL असिस्टेंट RLT के लिए जरूरी दस्तावेज़
- OICL असिस्टेंट एडमिट कार्ड 2026 (प्रिंट आउट)
- RLT Data Sheet (पूरी तरह भरी हुई – 2 कॉपी)
- सभी मूल प्रमाण पत्र व सत्यापित प्रतियां
- वैध फोटो पहचान पत्र
- कॉल लेटर में उल्लेखित अन्य दस्तावेज़



REET Admit Card 2026 जल्द जारी होगा: 17–...
सेबी ग्रेड A एडमिट कार्ड 2025-26 OUT: Ph...
Bihar Police SI Prelims Admit Card 2026 ...


