IBPS Clerk Prelims Result 2025 OUT: आज जारी, डायरेक्ट लिंक से ऐसे करें चेक – Mains Exam 29 नवंबर को
IBPS Clerk Prelims Result 2025 का इंतजार खत्म हो गया है। Institute of Banking Personnel Selection (IBPS) ने आज, 20 नवंबर 2025 को आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर प्रीलिम्स रिजल्ट जारी कर दिया है। लाखों उम्मीदवार अब अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि का उपयोग करके सीधे अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।
IBPS द्वारा जारी रिजल्ट के बाद अब असली रेस शुरू हो चुकी है— IBPS Clerk Mains Exam 2025, जो 29 नवंबर 2025 को आयोजित होगा। जो उम्मीदवार इस चरण में सफल होंगे, उन्हें फाइनल मेरिट लिस्ट में जगह बनाने का मौका मिलेगा।
IBPS Clerk Prelims Result 2025: ब्रेकिंग अपडेट
- रिजल्ट जारी: 20 नवंबर 2025
- परीक्षा आयोजित: 4 और 5 अक्टूबर 2025
- अगला चरण: IBPS Clerk Mains Exam
- मेन परीक्षा: 29 नवंबर 2025
- स्कोरकार्ड व कट ऑफ: जल्द जारी होंगे
- कुल वैकेंसी: 15,701 पद
IBPS Clerk Prelims Result 2025 Direct Link (सीधा लिंक)
उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपना रिजल्ट तुरंत चेक कर सकते हैं:
IBPS Clerk Prelims Result 2025 – Click Here
How to Check IBPS Clerk Prelims Result 2025 (स्टेप-बाय-स्टेप गाइड)
- www.ibps.in पर जाएं
- “CRP Clerical” सेक्शन पर क्लिक करें
- “Common Recruitment Process – Clerk” लिंक चुनें
- अपना Registration Number / Roll Number डालें
- Password / Date of Birth एंटर करें
- Captcha भरकर Submit करें
- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा
- रिजल्ट डाउनलोड करें और PDF सेव कर लें
IBPS Clerk Prelims 2025 के बाद अगला कदम क्या है?
1. स्कोरकार्ड और कट ऑफ जल्द जारी होंगे
स्टेट-वाइज कट ऑफ से यह तय होगा कि आप मेन परीक्षा के लिए कितने सेफ हैं।
2. Mains Exam 2025 की तैयारी शुरू करें
यह परीक्षा फाइनल सिलेक्शन का निर्णायक चरण है।
3. Mains Exam Pattern पर फोकस करें
-
General/Financial Awareness
-
General English
-
Reasoning Ability + Computer Aptitude
-
Quantitative Aptitude
4. फाइनल मेरिट लिस्ट केवल Mains के मार्क्स से ही बनेगी
5. प्रोविजनल अलॉटमेंट
फाइनल रिजल्ट के बाद बैंक अलॉटमेंट जारी होगा।
| Related Posts | |
| IBPS Clerk Syllabus | IBPS Clerk Salary |
| IBPS Clerk Selection Process | IBPS Clerk Cut Off |


Patna High Court Mazdoor Result 2025 OUT...
IBPS Clerk प्रीलिम्स रिजल्ट 2025 जारी? ज...
Rajasthan Police Result 2025 आउट: PET/PS...


