Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS Clerk Prelims Result 2025

IBPS Clerk Prelims Result 2025 OUT: डायरेक्ट लिंक जारी, देखें आपका रिजल्ट और अब क्या होगा अगला स्टेप

IBPS Clerk Prelims Result 2025 OUT: आज जारी, डायरेक्ट लिंक से ऐसे करें चेक – Mains Exam 29 नवंबर को

IBPS Clerk Prelims Result 2025 का इंतजार खत्म हो गया है। Institute of Banking Personnel Selection (IBPS) ने आज, 20 नवंबर 2025 को आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर प्रीलिम्स रिजल्ट जारी कर दिया है। लाखों उम्मीदवार अब अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि का उपयोग करके सीधे अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।

IBPS द्वारा जारी रिजल्ट के बाद अब असली रेस शुरू हो चुकी है— IBPS Clerk Mains Exam 2025, जो 29 नवंबर 2025 को आयोजित होगा। जो उम्मीदवार इस चरण में सफल होंगे, उन्हें फाइनल मेरिट लिस्ट में जगह बनाने का मौका मिलेगा।

IBPS Clerk Prelims Result 2025: ब्रेकिंग अपडेट

  • रिजल्ट जारी: 20 नवंबर 2025
  • परीक्षा आयोजित: 4 और 5 अक्टूबर 2025
  • अगला चरण: IBPS Clerk Mains Exam
  • मेन परीक्षा: 29 नवंबर 2025
  • स्कोरकार्ड व कट ऑफ: जल्द जारी होंगे
  • कुल वैकेंसी: 15,701 पद

IBPS Clerk Prelims Result 2025 Direct Link (सीधा लिंक)

उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपना रिजल्ट तुरंत चेक कर सकते हैं:

IBPS Clerk Prelims Result 2025 – Click Here

How to Check IBPS Clerk Prelims Result 2025 (स्टेप-बाय-स्टेप गाइड)

  1. www.ibps.in पर जाएं
  2. “CRP Clerical” सेक्शन पर क्लिक करें
  3. “Common Recruitment Process – Clerk” लिंक चुनें
  4. अपना Registration Number / Roll Number डालें
  5. Password / Date of Birth एंटर करें
  6. Captcha भरकर Submit करें
  7. आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा
  8. रिजल्ट डाउनलोड करें और PDF सेव कर लें

IBPS Clerk Prelims 2025 के बाद अगला कदम क्या है?

1. स्कोरकार्ड और कट ऑफ जल्द जारी होंगे

स्टेट-वाइज कट ऑफ से यह तय होगा कि आप मेन परीक्षा के लिए कितने सेफ हैं।

2. Mains Exam 2025 की तैयारी शुरू करें

यह परीक्षा फाइनल सिलेक्शन का निर्णायक चरण है।

3. Mains Exam Pattern पर फोकस करें

  • General/Financial Awareness

  • General English

  • Reasoning Ability + Computer Aptitude

  • Quantitative Aptitude

4. फाइनल मेरिट लिस्ट केवल Mains के मार्क्स से ही बनेगी

5. प्रोविजनल अलॉटमेंट

फाइनल रिजल्ट के बाद बैंक अलॉटमेंट जारी होगा।

Related Posts
IBPS Clerk Syllabus IBPS Clerk Salary
IBPS Clerk Selection Process IBPS Clerk Cut Off
prime_image

FAQs

IBPS Clerk Prelims Result 2025 कब जारी हुआ?

IBPS Clerk Prelims Result 2025 20 नवंबर 2025 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया।

मेरा रिजल्ट कैसे डाउनलोड करूं?

यह दिए लिंक पर क्लिक करके Registration Number और DOB डालकर रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।

IBPS Clerk Mains Exam 2025 कब होगा?

IBPS Clerk Mains Exam 202529 नवंबर 2025 को होगा

About the Author

Experienced content professional with 7+ years in digital content creation, SEO writing, and educational journalism. Working at Adda247, leading content generation for the aspirants of Govt job like - Banking, SSC, Railway etc. I specialize in developing accurate, student-focused content on government job exams, results, admit cards, and current affairs. Committed to delivering high-quality, search-optimized articles that inform and empower aspirants across India.

TOPICS: