Latest Hindi Banking jobs   »   SEBI Grade A Notification 2025

SEBI Grade A Notification 2025 Out: सेबी में निकली 110 असिस्टेंट मैनेजर पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

SEBI Grade A Notification 2025 Out: भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने वर्ष 2025 के लिए ऑफिसर ग्रेड ‘A’ (असिस्टेंट मैनेजर) के 110 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना (SEBI Grade A Notification 2025 Out) जारी कर दी है। अलग-अलग स्ट्रीम्स—जनरल, लीगल, आईटी, रिसर्च, ऑफिशियल लैंग्वेज, इलेक्ट्रिकल और सिविल—में ये भर्तियां होंगी.

यह भर्ती प्रतिभाशाली युवाओं के लिए भारतीय शेयर बाजार के सबसे बड़े नियामक संस्थान में करियर बनाने का सुनहरा अवसर हैं। सेबी भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी और शुरुआत 30 अक्टूबर 2025 से होगी। इच्छुक अभ्यर्थियों को पात्रता, वेतन, चयन प्रक्रिया व सभी विवरण ध्यान से पढ़ने की सलाह दी गई है।

SEBI Grade A शॉर्ट नोटफकेशन

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने अभी SEBI  Grade A शॉर्ट नोटिस 2025 जारी किया है, इस भर्ती के तहत कुल 110 पदों पर नियुक्तियाँ की जाएँगी, जो विभिन्न तकनीकी और पेशेवर स्ट्रीम्स में वितरित हैं.  उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे पात्रता मानदंड, चयन प्रक्रिया और तीन-चरणीय परीक्षा योजना को ध्यानपूर्वक समझें और उसी के अनुसार तैयारी करें।

SEBI Grade A 2025: Notice Link

SEBI Grade A Vacancies 2025

सेबी ग्रेड ए 2025 अधिसूचना 110 असिस्टेंट मैनेजर पदों के लिए जारी हुई है। जनरल स्ट्रीम में सबसे अधिक 56, लीगल में 20, आईटी में 22, रिसर्च में 4, ऑफिशियल लैंग्वेज में 3, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 2 और सिविल इंजीनियरिंग में 3 पद शामिल हैं।

स्ट्रीम पद संख्या
जनरल 56
लीगल 20
आईटी 22
रिसर्च 4
ऑफिशियल लैंग्वेज 3
इलेक्ट्रिकल 2
सिविल 3

पात्रता मानदंड

  • जनरल स्ट्रीम: किसी भी विषय में स्नातकोत्तर/पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा (कम-से-कम दो वर्ष), कानून स्नातक, इंजीनियरिंग स्नातक, या संलग्न पेशेवर कोर्स।
  • लीगल: कानून स्नातक व दो वर्ष का अनुभव।
  • आईटी: कंप्यूटर/आईटी में विशेष योग्यता के साथ स्नातक।
  • अन्य विशिष्ट स्ट्रीम्स के लिए संबंधित शाखा में डिग्री अनिवार्य है।
  • आयु सीमा: अधिकतम 30 वर्ष

चयन प्रक्रिया

चयन तीन चरणों में होगा:

  1. प्रारंभिक परीक्षा (Phase I): ऑनलाइन ऑब्जेक्टिव परीक्षा, जिसमें सामान्य ज्ञान, रीजनिंग, अंग्रेजी, गणितीय क्षमता और विषय विशेष प्रश्न होंगे।
  2. मुख्य परीक्षा (Phase II): एडवांस्ड सब्जेक्ट नॉलेज और एनालिटिकल एबिलिटी की जांच के लिए दो और पेपर।
  3. साक्षात्कार (Phase III): चुने गए अभ्यर्थियों के साथ व्यक्तिगत इंटरव्यू, जिसमें फाइनल मेरिट सूची तैयार होगी।

वेतन और लाभ

असिस्टेंट मैनेजर पद पर चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह ₹44,500/- (अनुमानित प्रारंभिक वेतन) मिलेगा, साथ ही सभी सरकारी भत्ते व सुविधाएं प्राप्त होंगी।

आवेदन प्रक्रिया

ऑनलाइन आवेदन 30 अक्टूबर 2025 से शुरू होंगे। अभ्यर्थियों को सेबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण करना होगा और सभी वांछित दस्तावेज व सूचना अपलोड करनी होगी। आवेदन शुल्क सामान्य/OBC/EWS के लिए ₹1,000+GST और SC/ST/PwBD के लिए ₹100+GST तय किया गया है।

सेबी ग्रेड ए भर्ती वित्त एवं शेयर बाजार में करियर की चाह रखने वाले योग्य व इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक बेहतरीन मौका है। अभ्यर्थी समय से आवेदन कर पूरी तैयारी करें, जिससे इस प्रतिष्ठित परीक्षा में सफलता पाई जा सके।

prime_image

FAQs

सेबी ग्रेड A भर्ती 2025 में कितनी वैकेंसी निकली हैं?

कुल 110 असिस्टेंट मैनेजर पदों पर भर्ती निकली है।

आवेदन प्रक्रिया कब शुरू होगी?

आवेदन 30 अक्टूबर 2025 से ऑनलाइन शुरू होंगे।

सेबी ग्रेड A परीक्षा कितने चरणों में होती है?

परीक्षा तीन चरणों में — प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू — आयोजित होगी।

न्यूनतम योग्यता क्या है?

विभिन्न स्ट्रीम्स के अनुसार पोस्टग्रेजुएशन, इंजीनियरिंग या कानून की डिग्री आवश्यक है।

सेबी ग्रेड A का वेतन कितना है?

प्रारंभिक वेतन ₹44,500 प्रतिमाह + भत्ते और सुविधाएं दी जाती हैं।

About the Author

Experienced content professional with 7+ years in digital content creation, SEO writing, and educational journalism. Working at Adda247, leading content generation for the aspirants of Govt job like - Banking, SSC, Railway etc. I specialize in developing accurate, student-focused content on government job exams, results, admit cards, and current affairs. Committed to delivering high-quality, search-optimized articles that inform and empower aspirants across India.

TOPICS: