Rajasthan Gramin Bank 2025: प्रीलिम्स और मेन्स की पूरी डिटेल
Rajasthan Gramin Bank ने 2763 रिक्त पदों के लिए परीक्षा तिथि 2025 आधिकारिक रूप से जारी कर दी है। यह भर्ती ऑफिस असिस्टेंट/क्लर्क, प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO), और ऑफिसर स्केल-II एवं स्केल-III पदों के लिए हो रही है। लाखों उम्मीदवार इस भर्ती का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और अब वे अपनी तैयारी को अंतिम रूप दे सकते हैं।
Rajasthan Gramin Bank परीक्षा तिथि 2025
राजस्थान ग्रामीण बैंक भर्ती 2025 में कुल 2763 पदों को भरने के लिए हाल ही में आवेदन प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. इन पदों में ऑफिस असिस्टेंट, प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO), ऑफिसर स्केल-II और ऑफिसर स्केल-III जैसी अहम पोस्ट शामिल हैं।
वे सभी उम्मीदवार जिन्होंने राजस्थान ग्रामीण बैंक भर्ती के लिए आवेदन किए है वे अब राजस्थान ग्रामीण बैंक परीक्षा तिथि 2025 के बारे मे जानना चाहते होंगे. इस पोस्ट मे हमने राजस्थान ग्रामीण बैंक परीक्षा तिथि 2025 के बारे मे पूरी जानकारी दी है.
Rajasthan Gramin Bank Prelims Exam Date 2025
- ऑफिस असिस्टेंट/क्लर्क: 6, 7, 13, 14 दिसंबर 2025
- प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO): 22, 23 नवम्बर 2025
- ऑफिसर स्केल-II और स्केल-III (सिंगल परीक्षा): 28 दिसंबर 2025
Rajasthan Gramin Bank Mains Exam Date 2025
- RRB PO (Mains) Exam: 28 दिसंबर 2025
- RRB Clerk (Mains) Exam: 1 फरवरी 2026
राजस्थान ग्रामीण बैंक में इन रिक्तियों को भरा जाएगा
नीचे दी टेबल छात्र राजस्थान ग्रामीण बैंक के लिए निकली वेकेंसी की पूरी डिटेल पोस्ट-वाइज चेक कर सकते है-
पद का नाम | रिक्तियां (Vacancies) 2025 |
---|---|
IBPS RRB Clerk (Office Assistant) | 1725 |
IBPS RRB PO (Officer Scale I) | 500 |
IBPS RRB Officer Scale II (Specialist Cadre) | |
– General Banking Officer (GBO) | 405 |
– IT Officer | 05 |
– Chartered Accountant (CA) | 28 |
– Law Officer | 05 |
– Treasury Manager | 03 |
– Marketing Officer | 02 |
– Agriculture Officer | — |
IBPS RRB Officer Scale III | 90 |
कुल रिक्तियां (Total Vacancies) | 2763 |
महत्वपूर्ण नोट्स:
- उम्मीदवारों को परीक्षा सेंटर, शिफ्ट और रोल नंबर की जानकारी एडमिट कार्ड में मिलेगी।
- प्रीलिम्स और मेन्स परीक्षा दोनों के लिए समय पर तैयारी और मॉक टेस्ट करना आवश्यक है।
- ऑफिसर स्केल-II और III के लिए सिंगल परीक्षा होने के कारण तैयारी को रणनीतिक रूप से मैनेज करना होगा।
तैयारी टिप्स:
- पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र और सैंपल पेपर का अभ्यास करें।
- प्रत्येक सेक्शन के लिए समय प्रबंधन की रणनीति बनाएं।
- करंट अफेयर्स, रीजनिंग, क्वांट और बैंकिंग जागरूकता पर विशेष ध्यान दें।