IBPS Clerk Prelims 2025 का समापन: जानिए किस शिफ्ट में कैसा रहा पेपर
IBPS Clerk Prelims Exam 2025 दो दिवसीय परीक्षा शेड्यूल के तहत 4 और 5 अक्टूबर को देशभर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित हुआ। लाखों अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया, जिसमें रीजनिंग एबिलिटी, न्यूमेरिकल एबिलिटी और इंग्लिश लैंग्वेज के तीन सेक्शन शामिल थे। दोनों दिन की सभी शिफ्ट्स के सफल आयोजन के बाद अब छात्रों के मन में एक ही सवाल है — किस शिफ्ट का पेपर आसान था और किसका थोड़ा पेचीदा?
आइए जानते हैं पूरा विश्लेषण👇
क्यों ज़रूरी है यह Exam Analysis?
यह एनालिसिस न सिर्फ 2025 के अभ्यर्थियों के लिए बल्कि आने वाले सालों के उम्मीदवारों के लिए भी बेहद उपयोगी है।
इससे आप जान सकते हैं—
- किस टॉपिक से कितने प्रश्न पूछे गए
- कौन-सा सेक्शन सबसे आसान या कठिन रहा
- कट ऑफ अनुमान कैसे लगाया जा सकता है
- अगले प्रयास में किन क्षेत्रों पर फोकस करना चाहिए
IBPS Clerk Exam Analysis 2025: All शिफ्ट एनालिसिस
इस साल IBPS Clerk Prelims Exam 2025 में कोई बड़ा बदलाव नहीं देखा गया। परीक्षा का पैटर्न और प्रश्नों की प्रकृति पहले जैसे ही रहे। सभी शिफ्ट्स में प्रश्नों का लेवल लगभग एक समान रहा — Easy to Moderate छात्रों ने बताया कि इंग्लिश सेक्शन सबसे आसान, जबकि रीजनिंग और मैथ्स में कुछ पजल्स और DI थोड़ा समय लेने वाले थे।
उम्मीदवारों को अच्छा प्रदर्शन करने के लिए सटीकता और गति के बीच संतुलन बनाए रखना जरूरी है। बेहतर तैयारी और समझ के लिए, नीचे शिफ्ट-वार विस्तृत परीक्षा विश्लेषण प्रस्तुत किया गया है।
IBPS Clerk Exam 2025: शिफ्ट-वाइज डिफिकल्टी लेवल
SBI Clerk Exam Difficulty Level | ||||
दिनांक | शिफ्ट 1 | शिफ्ट 2 | शिफ्ट 3 | शिफ्ट 4 |
---|---|---|---|---|
04 अक्टूबर 2025 | आसान से मध्यम | आसान से मध्यम | आसान से मध्यम | आसान से मध्यम |
05 अक्टूबर 2025 | आसान से मध्यम | आसान से मध्यम | आसान से मध्यम | आसान से मध्यम |
IBPS Clerk Prelims Exam 2025: गुड अटेम्प्ट्स
ज्यादातर छात्रों ने बताया कि 60 मिनट के भीतर 72–82 प्रश्नों के सही प्रयास को “Safe Zone” माना जा सकता है।
👉 Good Attempt Range: 72 – 82 Questions (with accuracy)
IBPS Clerk Memory Based Paper 2025 Download PDF in Hindi
आईबीपीएस क्लर्क के पिछले वर्ष परीक्षा विश्लेषण:
IBPS Clerk Exam Analysis 2024: 24 August | |
IBPS Clerk Exam Analysis – Shift 1 | IBPS Clerk Exam Analysis – Shift 2 |
IBPS Clerk Exam Analysis – Shift 3 | IBPS Clerk Exam Analysis – Shift 4 |
IBPS Clerk Exam Analysis 2024: 25 August | |
IBPS Clerk Exam Analysis Shift 1 | IBPS Clerk Exam Analysis Shift 2 |
IBPS Clerk Exam Analysis Shift 3 | IBPS Clerk Exam Analysis Shift 4 |
IBPS Clerk Exam Analysis 2024: 31 August | |
IBPS Clerk Exam Analysis, Shift 1 | IBPS Clerk Exam Analysis Shift 2 |
IBPS Clerk 2025 के लिए तैयारी टिप्स
- मॉक टेस्ट पर ध्यान दें: रियल परीक्षा जैसी टाइम लिमिट में टेस्ट दें।
- स्पीड और एक्युरेसी का बैलेंस: जल्दी करने की बजाय सही करने की कोशिश करें।
- रीजनिंग में पजल्स की प्रैक्टिस बढ़ाएँ।
- मैथ्स में Simplification और DI पर पकड़ मजबूत करें।
- इंग्लिश के लिए रोज़ाना RC और क्लोज़ टेस्ट पढ़ें।
Related Posts | |
IBPS Clerk Syllabus | IBPS Clerk Salary |
IBPS Clerk Cut Off | IBPS Clerk Selection Process |
IBPS Clerk Previous Year Papers |