Latest Hindi Banking jobs   »   RPF एग्जाम अटेंडेंस रिपोर्ट 2024-25
Top Performing

RPF SI और कांस्टेबल परीक्षा 2024 अटेंडेंस रिपोर्ट जारी – जानें कितने छात्रों ने दिया पेपर

RPF एग्जाम अटेंडेंस रिपोर्ट 2024-25: कितनों ने भरा फॉर्म और कितनों ने दिया एग्जाम? जानिए पूरा आंकड़ा

रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने SI और कांस्टेबल भर्ती परीक्षा (सूचना क्रमांक 01/2024 एवं 02/2024) के लिए आयोजित कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) की उपस्थिति रिपोर्ट जारी कर दी है। यह रिपोर्ट दर्शाती है कि कितने अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरा था और उनमें से कितने परीक्षा में शामिल हुए।

RPF SI CBT अटेंडेंस रिपोर्ट (01/2024)

  • परीक्षा तिथि: 2, 3, 9, 12 और 13 दिसंबर 2024

  • कुल आवेदन: 15,35,635

  • परीक्षा में उपस्थित उम्मीदवार: 8,02,974

  • उपस्थिति प्रतिशत: लगभग 54%

इसे भी पढ़ें-

RPF Constable Result 2025: CBT रिजल्ट rrbcdg.gov.in पर होने वाला है जारी, ऐसे होगा डाउनलोड

RPF कांस्टेबल CBT अटेंडेंस रिपोर्ट (02/2024)

  • परीक्षा तिथि: 2 से 18 मार्च 2025 (कई चरणों में)

  • कुल आवेदन: 45,30,288

  • परीक्षा में उपस्थित उम्मीदवार: 22,96,764

  • उपस्थिति प्रतिशत: लगभग 51%

इसका क्या मतलब है अभ्यर्थियों के लिए?

इन आंकड़ों से साफ है कि लगभग आधे अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल ही नहीं हुए। इससे वास्तविक प्रतियोगिता दर उन छात्रों के लिए थोड़ी आसान हो जाती है जिन्होंने परीक्षा दी है। हालांकि, कांस्टेबल पदों पर प्रतिस्पर्धा अब भी बेहद ज़्यादा है।

अब आगे क्या करें?

जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी है, उन्हें अब अगले चरणों – फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन – की तैयारी करनी चाहिए। इसके अलावा, ऑफिशियल वेबसाइट्स (RRB और RPF) पर उत्तर कुंजी, परिणाम और अन्य अपडेट्स के लिए नजर बनाए रखें।

RPF SI और कांस्टेबल परीक्षा 2024 अटेंडेंस रिपोर्ट जारी – जानें कितने छात्रों ने दिया पेपर | Latest Hindi Banking jobs_3.1

FAQs

RPF SI परीक्षा में कितने छात्रों ने भाग लिया?

RPF SI CBT परीक्षा में 15.35 लाख में से लगभग 8.02 लाख छात्रों ने भाग लिया।

कांस्टेबल परीक्षा में उपस्थिति कितनी रही?

कांस्टेबल CBT में 45.30 लाख में से लगभग 22.96 लाख छात्र उपस्थित हुए।

क्या प्रतियोगिता दर कम हो गई है?

हां, जो छात्र परीक्षा में शामिल हुए हैं, उनके लिए प्रतियोगिता थोड़ा कम हुई है क्योंकि लगभग आधे उम्मीदवार उपस्थित नहीं हुए.

अगला चरण क्या है RPF भर्ती का?

फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन अगले चरण हैं।

TOPICS: