संख्यात्मक योग्यता एक ऐसा विषय है जो आपको अपना स्कोर और आत्मविश्वास बढ़ाने में मदद करता है। हर साल IBPS संख्यात्मक योग्यता पर प्रश्नों के पैटर्न में बदलाव के साथ आता है, जिससे छात्रों के लिए परीक्षा हॉल में डिकोड करना मुश्किल हो जाता है। नियमित रूप से मॉक और क्विज़ प्रदान करना आपको पैटर्न में हुए हर बदलाव को क्रैक करने में मदद करेगा। Adda247 अभ्यास के लिए आपको आज 31 जनवरी 2020 के डेली मॉक में Data Interpretation विषय से सम्बंधित मॉक प्रदान कर रहा है:
Directions (1-5): दिए गये प्रश्नों के उत्तर देने के लिए नीचे दी गई तालिका का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये.
वर्षों में एक परीक्षा में उपस्थित हुए छात्रों की संख्या (हजारों में) और परीक्षा में सफल होने वाले छात्रों का प्रतिशत.
Q1. वर्ष 2011 में उपस्थित होने वाले छात्रों की संख्या और 2018 में सफल होने वाले छात्रों की संख्या के मध्य का अनुपात क्या है?
(a) 21 : 2
(b) 2 : 21
(c) 5 : 21
(d) 21 : 5
(e) 3 : 4
Q2. निम्नलिखित में से किस वर्ष में सफल छात्रों की संख्या सबसे अधिक है?
(a) 2018
(b) 2016
(c) 2015
(d) 2017
(e) 2013
Q3. वर्ष 2016 की तुलना में वर्ष 2017 में सफल छात्रों की संख्या में प्रतिशत गिरावट कितनी थी?
(a) 50%
(b) 33.33%
(c) 37.25%
(d) 62.5%
(e) 25%
Q4. वर्ष 2015 में उपस्थित छात्रों की संख्या वर्ष 2013 में असफल छात्रों की संख्या से लगभग कितने प्रतिशत अधिक या कम है?
(a) 78%
(b) 88%
(c) 84%
(d) 80%
(e) 94%
Q5. वर्ष 2016 में असफल छात्रों और वर्ष 2012 में सफल छात्रों की संख्या के मध्य कितना अंतर है?
(a) 6000
(b) 13500
(c) 8500
(d) 5500
(e) 6500
Directions (6 – 10): नीचे दिए गए लाइन ग्राफ में 2 कंपनियों के विभिन्न विभागों में काम करने वाले लोगों की संख्या दर्शाई गई है.
Q6. किस विभाग में A और B के कुल कर्मचारियों की संख्या एकसाथ तीसरी सबसे अधिक है?
(a) HR
(b) मार्केटिंग
(c) एकाउंट्स
(d) IT
(e) एक्सपोर्ट्स
Q7. दोनों कंपनियों के HR विभाग में कर्मचारियों की संख्या एकसाथ दोनों कंपनीयों के एक्सपोर्ट विभाग में कुल कर्मचारियों की संख्या के कितने प्रतिशत है?
(a) 60%
(b) 75%
(c) 90%
(d) 80%
(e) 100%
Q8. यदि दोनों कंपनियों में एकसाथ एकाउंट्स विभाग में पुरुषों का महिलाओं से अनुपात 10:7 है, जबकि कंपनी A में पुरुषों का महिलाओं से 5:4 का अनुपात है, तो कंपनी B में महिला कर्मचारियों की संख्या ज्ञात कीजिये?
(a) 175
(b) 125
(c) 75
(d) 100
(e) 50
Q9. कंपनी B के IT विभाग के कर्मचारियों का कंपनी B के एकाउंट्स विभाग के कर्मचारियों से क्या अनुपात है?
(a) 7 : 6
(b) 7 : 4
(c) 6 : 7
(d) 7 : 5
(e) 4 : 5
Q10. कंपनी A में HR और एकाउंट्स विभाग में कार्य करने वाले कुल कर्मचारियों की संख्या एकसाथ समान कंपनी में एक्सपोर्ट्स विभाग में कार्य करने वाले कर्मचारियों की संख्या से कितनी अधिक है?
(a) 75
(b) 50
(c) 100
(d) 125
(e) 150
Directions (11-15): नीचे दिया गया बार चार्ट पांच विभिन्न वर्षों में तीन विभिन्न परीक्षाओं के लिए पंजीकृत छात्रों को दर्शाता है. दिए गये डाटा का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों का उत्तर दीजिये.
Q12. 2012 और 2013 में तीनों परीक्षाओं के लिए एकसाथ पंजीकृत कुल छात्रों का 2014 और 2015 में तीनों परीक्षाओं के लिए पंजीकृत कुल छात्रों से अनुपात ज्ञात कीजिए?
(a) 9 : 17
(b) 2 : 3
(c) 3 : 5
(d) 5 : 8
(e) 10 : 17
Q13. सभी पाँच वर्षों में एमटीएस परीक्षा के लिए पंजीकृत छात्रों की औसत संख्या, सभी पाँच वर्षों में सीएचएसएल परीक्षा के लिए पंजीकृत छात्रों की औसत संख्या से कितनी कम / अधिक है? (लाख में)
(a) 4
(b) 0
(c) 2
(d) 6
(e) 8
Q14. वर्ष 2016 में सभी तीनों परीक्षाओं के लिए कुल पंजीकृत छात्रों में से, 80% परीक्षा के लिए उपस्थित होते हैं. एमटीएस, सीजीएल और सीएचएसएल में छात्र क्रमशः 3: 3: 1 के अनुपात में उपस्थित होते हैं. उस वर्ष एमटीएस के लिए पंजीकृत छात्रों के कितने प्रतिशत छात्र एमटीएस परीक्षा के लिए उपस्थित होते हैं?
(a) 90%
(b) 80%
(c) 60%
(d) 10%
(e) 20%
Q15. 2013 में, सभी परीक्षाओं के लिए एकसाथ पंजीकृत छात्रों में से 80% उपस्थित होते हैं जिसमें से केवल 25% परीक्षा में सफलता प्राप्त करते हैं. परीक्षा में उपस्थित होने के बाद असफल होने वाले छात्रों की संख्या ज्ञात कीजिये. (लाख में)
(a) 18
(b) 36
(c) 72
(d) 54
(e) 63
Solution: