Directions (1-3): नीचे दी गई वर्ण श्रृंखला के अनुसार इन प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
O P H Z A R S N I J K U V G Q Y B F E L M T W X D C
Q1. इनमें से कौन-सा दायें छोर से अट्ठारहवें वर्ण बायें से तीसरा वर्ण होगा?
(a) Z
(b) F
(c) I
(d) L
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से कौन-सा बायें छोर से छठे के बायें से तीसरा वर्ण है?
(a) S
(b) A
(c) I
(d) F
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. निम्नलिखित में से कौन-सा बायें छोर से तेहरवें वर्ण के दायें से पांचवां वर्ण है?
(a) U
(b) J
(c) S
(d) Z
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (4-7): निम्नलिखित प्रश्नों का अध्ययन कीजिये तथा नीचे दी गई शब्द श्रृंखला के अनुसार प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
MEF THY JFG KSY NOE RXB
Q4. जब प्रत्येक शब्द के पहले और दूसरे वर्ण को आपस में बदला जाता है, तो कितने अर्थपूर्ण शब्द बनेंगे?
(a) तीन
(b) दो
(c ) एक
(d) पाँच
(e ) इनमें से कोई नहीं
Q5. यदि वर्णमाला श्रृंखला में प्रत्येक व्यंजन को इसके पिछले वर्ण से बदला जाता है और वर्णमाला श्रृंखला में प्रत्येक स्वर को इसके अगले वर्ण से बदला जाता है, तो कितने शब्दों में कम से एक स्वर होगा?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) इनमें से कोई नहीं
Q6. यदि शब्दों को वर्णमाला श्रृंखला के अनुसार बायें से दायें व्यवस्थित किया जाता है, तो दायें छोर से तीसरा शब्द कौन-सा है?
(a) MEF
(b) KSY
(c) JFG
(d) THY
(e) NOE
Q7. यदि प्रत्येक शब्द में प्रत्येक वर्ण को वर्णमाला श्रृंखला के अनुसार बायें से दायें व्यवस्थित किया जाता है और फिर प्रत्येक शब्द में पहले और दूसरे वर्ण को आपस में बदला जाता है, तो कितने अर्थपूर्ण शब्द बनेंगे?
(a) एक
(b) दो
(c) कोई नहीं
(d) तीन से अधिक
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (8-10): निम्नलिखित व्यवस्था का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये तथा नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
W 6 E I * Q N 3 A U % G @ © Y P 5 V 1 D & B 2 O 6 # 9 S 4 T $ Z M
Q8. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व बायें छोर से 14वें तत्व के बायें से 10वां होगा?
(a) 3
(b) A
(c) U
(d) N
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. उपरोक्त व्यवस्था में ऐसे कितने स्वर हैं, जिनके ठीक पहले संख्या और साथ ही ठीक बाद एक स्वर हैं?
(a) तीन
(b) एक
(c) चार
(d) चार से अधिक
(e) दो
Q10. उपरोक्त व्यवस्था में ऐसे कितने प्रतीक हैं, जिनके ठीक बाद एक संख्या और ठीक पहले एक व्यंजन है?
(a) एक
(b) तीन
(c) दो
(d) तीन से अधिक
(e) कोई नहीं
Directions (11-15): यह प्रश्न निम्नलिखित छह संख्याओं पर आधारित हैं-
827 389 485 654 578 217
Q11. यदि प्रत्येक संख्या में से क्रमश: दूसरे और तीसरे अंकों को लेकर दो-दो अंकों की संख्याएं बनायी जाती है और फिर दो अंकों की प्रत्येक संख्या के दो अंकों को आपस में बदल दिया जाता है, तो निम्नलिखित में से किस संख्या में से कौन-सी संशोधित रूप में दूसरी सबसे बड़ी संख्या प्राप्त होगी?
(a) 389
(b) 485
(c) 578
(d) 827
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. यदि इन संख्याओं को उनके अंकों के साथ विपरीत क्रम में लिखा जाता है, तो इनमें से कौन-सी तीसरी सबसे बड़ी संख्या होगी?
(a) 485
(b) 578
(c) 217
(d) 389
(e) 827
Q13. यदि प्रत्येक संख्या के पहले दो अंकों को आपस में बदला जाता है, तो इन संख्याओं में से कौन-सी दूसरी सबसे छोटी संख्या होगी?
(a) 485
(b) 645
(c) 217
(d) 827
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. यदि दी गयी प्रत्येक संख्या में एक जोड़ा जाता है और फिर प्रत्येक अंक को प्रत्येक संख्या में घटते क्रम में व्यवस्थित किया जाता है, तो निम्नलिखित में से कौन-सी सबसे छोटी संख्या होगी?
(a) 485
(b) 654
(c) 578
(d) 217
(e) 827
Q15. यदि दी गयी प्रत्येक संख्या में बीच के अंक में से एक घटाया जाता है और फिर प्रत्येक संख्या में सभी अंकों को बढ़ते क्रम में व्यवस्थित किया जाता है, तो निम्नलिखित में से कौन-सी दूसरी सबसे छोटी संख्या होगी?
(a) 485
(b) 654
(c) 578
(d) 217
(e) 827
Practice More Questions of Reasoning for Competitive Exams:
Solutions
S1. Ans.(e)
S2. Ans.(e)
S3. Ans.(e)
S4.Ans.(b)
Sol. SKY, ONE
S5.Ans.(d)
Sol.
MEF THY JFG KSY NOE RXB
LFE SGX IEF JRX MPF QWA
S6.Ans.(e)
Sol. NOE
S7.Ans.(a)
Sol. SKY
S8.Ans.(e)
S9.Ans.(e)
S10.Ans.(e)
S11. Ans.(c)
Sol.
827 389 485 654 578 217
27 89 85 54 78 17
72 98 58 45 87 71
S12. Ans.(e)
Sol.
827 389 485 654 578 217
728 983 584 456 875 712
S13. Ans.(d)
Sol.
827 389 485 654 578 217
287 839 845 564 758 127
S14. Ans.(b)
Sol.
827 389 485 654 578 217
828 390 486 655 579 218
882 930 864 655 975 821
S15. Ans.(e)
Sol.
827 389 485 654 578 217
817 379 475 644 568 207
178 379 457 446 568 027