Latest Hindi Banking jobs   »   26th September 2020 Daily GK Update:...

26th September 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam in hindi

26th September 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam in hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1

 यहां 26 सितंबर 2020 के दैनिक जीके अपडेट में निम्नलिखित
समाचार सुर्खियों को शामिल किया गया है: 
U-Rise, RBI, Rafale, World Risk Report, UNIATF, World Environmental Health Day.

दैनिक
जीके अपडेट
 
में वे महत्वपूर्ण समाचार शामिल है, जो
बैंकिंग या अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए
 वर्तमान
मामलें हैं. डेली जीके अपडेट पूरे दिन के महत्वपूर्ण समाचार है. प्रतिभागियों को
बैंकिंग की शर्तों
, करंट अफेयर्स न्यूज आदि के बारे में पूरी जानकारी
होनी चाहिए. इसलिए
, यहां करेंट
अफेयर्स
 
पार्ट की तैयारी के लिए 26 सितंबर 2020 का जीके अपडेट है. इस अनुभाग को पढ़ने के बाद, आप
सफलतापूर्वक
 करंट
अफेयर्स क्विज़
 
का प्रयास कर सकते हैं.

राज्य समाचार 

1. उत्तर प्रदेश सरकार ने किया एकीकृत पोर्टल ‘U-Rise’ का शुभारम्भ

26th September 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam in hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1

  • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, योगी आदित्यनाथ ने ‘यू-राइज़ (U-Rise)’ नामक एक एकीकृत पोर्टल लॉन्च किया है. उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) -2020 के कार्यान्वयन के साथ इस तरह के एकीकृत पोर्टल लॉन्च करने वाला पहला राज्य है.
  • यू-राइज़ पोर्टल छात्रों को ऑनलाइन परीक्षा, डिजिटल सामग्री, डिजिटल मूल्यांकन, डिजिटल परीक्षा पत्र, वेबिनार, इंटर्नशिप, ई-लाइब्रेरी, रोजगार के लिए रिकॉर्ड किए गए वीडियो सामग्री से लेकर व्यावहारिक और तकनीकी ज्ञान प्रदान करके उन्हें सशक्त करेगा.
  • यू-राइज़ पोर्टल राज्य में लगभग 20 लाख छात्रों को शिक्षा, करियर काउंसलिंग और रोजगार प्राप्त करने में मार्गदर्शन करेगा.
  • इस पोर्टल पर उपलब्ध ई-कंटेंट, ई-लाइब्रेरी और ऑनलाइन पाठ्यक्रम राज्य के अधिकांश आंतरिक क्षेत्रों में भी छात्रों के लिए सुलभ होंगे.

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य:

  • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री: योगी आदित्य नाथ; राज्यपाल: आनंदीबेन पटेल.

बैंकिंग समाचार 

2. RBI द्वारा UCBs के लिए “साइबर सुरक्षा के लिए प्रौद्योगिकी विजन” प्रकाशित

26th September 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam in hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1

  • भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI), साइबर हमलों से बचने, पता लगाने और जवाब देने के लिए शहरी सहकारी बैंकिंग की आईटी सुरक्षा प्रणाली को बढ़ाने के लिए शहरी सहकारी बैंकों के लिए “टेक्नोलॉजी विज़न फॉर साइबर सिक्योरिटी” (2020-2023) को लागू करेगा.
  • प्रौद्योगिकी विजन डॉक्यूमेंट का उद्देश्य उद्विकासी आईटी और साइबर खतरे के वातावरण के खिलाफ शहरी सहकारी बैंकिंग क्षेत्र की साइबर सुरक्षा की क्षमता को बढ़ाना है. RBI अपने पाँच-सूत्रीय रणनीतिक दृष्टिकोण ‘GUARD’ का उपयोग करके इस उद्देश्य को प्राप्त करेगा. गार्ड दर्शाता है:

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य: 

  • RBI के 25 वें गवर्नर: शक्तिकांता दास; मुख्यालय: मुंबई; स्थापना: 1 अप्रैल 1935, कोलकाता.

रक्षा समाचार 

3. राफेल उड़ाने वाली पहली भारतीय महिला पायलट बनेंगी शिवांगी सिंह

26th September 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam in hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1

  • फ्लाइट लेफ्टिनेंट, शिवांगी सिंह राफेल लड़ाकू विमान उड़ाने वाली भारत की पहली महिला फाइटर पायलट बनी, जिन्हें औपचारिक रूप से भारतीय वायु सेना (IAF) में 10 सितंबर, 2020 को शामिल किया गया था. वह भारतीय वायुसेना में 10 भारतीय महिला फाइटर पायलटों में से एक हैं. 
  • पांच राफेल विमानों को औपचारिक रूप से 10 सितंबर 2020 को वायुसेना स्टेशन, अंबाला (हरियाणा) में आयोजित एक समारोह में  भारतीय वायुसेना के 17 स्क्वाड्रन ‘गोल्डन एरो’ में शामिल किया गया था.
सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य: 

भारतीय वायु सेना, वायु सेना प्रमुख (CAS): राकेश कुमार सिंह भदौरिया

भारतीय वायु सेना का आदर्श वाक्य: Touch the sky with Glory.

रैंक और रिपोर्ट 

4.वैश्विक जोखिम रिपोर्ट 2020 में भारत 89वें स्थान पर

26th September 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam in hindi | Latest Hindi Banking jobs_7.1

  • वैश्विक जोखिम सूचकांक (WRI) 2020 के अनुसार, 181 देशों के बीच भारत को 89 वें स्थान पर रखा गया है. WRI को संयुक्त राष्ट्र विश्वविद्यालय के पर्यावरण और मानव सुरक्षा संस्थान (UNUEHS) के सहयोग से विकसित किया गया है और इसकी गणना अंतर्राष्ट्रीय शान्ति कानून और सशस्त्र संघर्ष (IFHV) द्वारा की जाती है.
  • अतिविषम आपदाओं से निपटने की क्षमता, अनुकूली क्षमताओं की कमी और अतिविषम घटनाओं से निपटने की तैयारियों के मामले में भारत, श्रीलंका, भूटान और मालदीव से पीछे है. 
  • रिपोर्ट के अनुसार, ग्लोबल हॉटस्पॉट, ओशिनिया, दक्षिण पूर्व एशिया, मध्य अमेरिका, पश्चिम और मध्य अफ्रीका में हैं.

यहां शीर्ष 2 देशों की सूची दी गई है: 

रैंक

देश

1

वनुआटू

2

टोंगा

89

भारत

181

क़तर

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य: 

संयुक्त राष्ट्र विश्वविद्यालय, पर्यावरण और मानव सुरक्षा संसथान के निदेशक: शेन शिओमेंग.

संयुक्त राष्ट्र विश्वविद्यालय, पर्यावरण और मानव सुरक्षा संसथान का मुख्यालय: जर्मनी.

पुरस्कार 

5. केरल ने एनसीडी की रोकथाम और नियंत्रण के लिए UNIATF पुरस्कार 2020 जीता

26th September 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam in hindi | Latest Hindi Banking jobs_8.1

  • केरल ने संयुक्त राष्ट्र की अंतर-एजेंसी टास्क फोर्स का गैर-संक्रामक रोगों से संबंधित सतत विकास लक्ष्यों की दिशा में अपने “उत्कृष्ट योगदान” के लिए गैर-संक्रामक रोग की रोकथाम और नियंत्रण के लिए पुरस्कार 2020 जीता है. 
  • केरल को स्वास्थ्य क्षेत्र में राज्य की अथक सेवा के लिए सम्मानित किया गया है. 
  • केरल के लिए इस वार्षिक संयुक्त राष्ट्र पुरस्कार से मान्यता प्राप्त होने का यह पहला मौका है और केरल के साथ पूरे विश्व में 6 अन्य स्वास्थ्य मंत्रालयों ने 2020 का UNIATF पुरस्कार जीता है.

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य: 

  • डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक: टेड्रोस अधानोम घेब्रेयसस.
  • डब्ल्यूएचओ का मुख्यालय: जिनेवा, स्विट्जरलैंड.
  • केरल के मुख्यमंत्री: पिनाराई विजयन; राज्यपाल: आरिफ मोहम्मद खान.

महत्वपूर्ण दिन 

6. विश्व पर्यावरण स्वास्थ्य दिवस: 26 सितम्बर

26th September 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam in hindi | Latest Hindi Banking jobs_9.1

  • सम्पूर्ण विश्व में प्रति वर्ष विश्व पर्यावरण स्वास्थ्य दिवस 26 सितम्बर को मनाया जाता है. यह दिन सम्पूर्ण विश्व में पर्यावरणीय स्वास्थ्य के महत्वपूर्ण कार्यों पर प्रकाश डालने के लिए मनाया जाता है.
  • विश्व पर्यावरण स्वास्थ्य दिवस 2020 के लिए विषय है: एनवायर्नमेंटल हेल्थ, अ की पब्लिक हेल्थ इंटरवेंशन इन डिजीज पंडेमिक प्रिवेंशन (Environmental health, a key public health intervention in disease pandemic prevention).

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य : 

  • इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ एनवायर्नमेंटल हेल्थ 1986 में स्थापित किया गया था और यह लंदन, इंग्लैंड में स्थित है.

7. अंतरराष्ट्रीय परमाणु हथियारों का पूर्ण उन्मूलन दिवस

26th September 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam in hindi | Latest Hindi Banking jobs_10.1

  • संयुक्त राष्ट्र प्रतिवर्ष 26 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय परमाणु हथियारों का पूर्ण उन्मूलन दिवस के रूप में मनाता है.
  • यह दिन विश्व समुदाय के लिए एक अवसर प्रदान करता है कि वह वैश्विक परमाणु निरस्त्रीकरण के लिए अपनी प्रतिबद्धता को प्राथमिकता के रूप में स्वीकार करे.
  • यह जनता और उनके नेताओं को ऐसे हथियारों को खत्म करने के वास्तविक लाभों के बारे में, और उन्हें नष्ट करने की सामाजिक और आर्थिक लागतों के बारे में शिक्षित करने का अवसर प्रदान करता है.

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य: 

  • संयुक्त राष्ट्र का मुख्यालय: न्यूयॉर्क, यूएसए; स्थापना: 24 अक्टूबर 1945.
  • संयुक्त राष्ट्र के महासचिव: एंटोनियो गुटेरेस.

8. राष्ट्र ने 25 सितंबर को मनाया अंत्योदय दिवस

26th September 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam in hindi | Latest Hindi Banking jobs_11.1

  • भारत में प्रतिवर्ष 25 सितंबर को अंत्योदय दिवस मनाया जाता है. इस दिन को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के रूप में मनाया जाता है. 
  • यह दिन मोदी सरकार द्वारा 25 सितंबर, 2014 को घोषित किया गया था. अंत्योदय का अर्थ गरीब से गरीब व्यक्ति का उत्थान करना है.

निधन 

9.पद्मश्री पुरस्कार विजेता शेखर बसु का निधन

26th September 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam in hindi | Latest Hindi Banking jobs_12.1

  • अनुभवी परमाणु वैज्ञानिक और परमाणु ऊर्जा आयोग (AEC) के पूर्व अध्यक्ष शेखर बसु का निधन COVID-19 के कारण हुआ. 
  • उन्होंने भारत सरकार, परमाणु ऊर्जा विभाग (DAE) के सचिव और भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (BARC) के निदेशक के रूप में कार्य किया. उनका जन्म 20 सितंबर, 1952 को मुजफ्फरपुर, बिहार में हुआ था.

विविध समाचार 

10. बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान बने CEAT के ब्रांड एंबेसडर

26th September 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam in hindi | Latest Hindi Banking jobs_13.1

  • आरपीजी एंटरप्राइजेज (राम प्रसाद गोयनका ग्रुप) की टायर कंपनी, CEAT लिमिटेड ने भारतीय अभिनेता आमिर खान को 2 वर्ष के लिए अपने ब्रांड एंबेसडर के रूप में साइन किया है. 
  • एकीकृत विपणन अभियान के एक भाग के रूप में, वह CEAT के सिक्योर ड्राइव को बढ़ावा देने के लिए दुबई में चल रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 के दौरान 2 विज्ञापनों में बड़े पैमाने पर प्रीमियम टायरों की एक श्रृंखला की सुविधा देगा. 
  • CEAT 1995 से CEAT क्रिकेट रेटिंग के साथ क्रिकेट से सम्बंधित है.

वीकली करेंट अफेयर्स वन-लाइनर्स 14 सितम्बर से 20 सितम्बर 2020 तक | Download PDF

करेंट अफेयर्स सितम्बर 2020 के वन-लाइनर्स प्रश्न और उत्तर (भाग-1): Download PDF in Hindi

26th September 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam in hindi | Latest Hindi Banking jobs_14.1

24 September Current Affairs 2020 | Current Affairs Today | Daily Current Affairs 2020

Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

Visit Achieversadda.com and participate in discussions with other aspirants and achievers. Get answers to your queries and connect with others on Achieversadda.com

26th September 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam in hindi | Latest Hindi Banking jobs_15.1

All the Best BA’ians for RBI Assistant Mains!

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *