Latest Hindi Banking jobs   »   26th November 2020 Daily GK Update:...

26th November 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi

 26th November 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1

सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर 26 नवंबर 2020 की सुर्ख़ियों में आने वाली घटनाओं जैसे Indian Constitution Day, ICC Chairman, DRDO Varunastra’, IPPB, National Portal for Transgender Persons, Diego Maradona आदि से परिचित होने के लिए Daily GK updates दी गयी है. इन घटनाओं के बारे में पढ़कर आप इन्ही पर आधारित करेंट अफेयर्स क्विज का भी अभ्यास कर सकते हैं !

राष्ट्रीय समाचार

1. थावरचंद गहलोत ने ट्रांसजेंडर लोगों के राष्ट्रीय पोर्टल का किया ई-लॉन्च

26th November 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1

  • केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत ने ‘ट्रांसजेंडर लोगों के लिए राष्ट्रीय पोर्टल’ लॉन्च किया और गुजरात के वडोदरा में एक ‘गरिमा गृह : ए शेल्टर होम फॉर ट्रांसजेंडर पर्सन्स’ का उद्घाटन किया।
  • ट्रांसजेंडर व्यक्तियों (अधिकारों का संरक्षण) नियम 2020 की 29 सितंबर 2020 की अधिसूचना के दो महीने के भीतर ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के लिए यह राष्ट्रीय पोर्टल विकसित किया गया है। 
  • ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के लिए एक आश्रय स्थल गरिमा गृह, को लक्ष्मण ट्रस्ट के सहयोग से चलाया जाएगा जो पूरी तरह से ट्रांसजेंडरों द्वारा संचालित एक समुदाय आधारित संगठन है।
To read the complete list of winners: Click Here

व्यापार समाचार

2. IPPB ने लॉन्च की PM जीवन ज्योति बीमा योजना 

26th November 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1

  • इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) ने अपने ग्राहकों के लिए कम लागत वाली बीमा योजना प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) की शुरूआत की है ताकि अलग-थलग पड़े और असुरक्षित आबादी के बड़े वर्गों को वित्तीय मुख्यधारा में जोड़ा जा सके। 
  • IPPB ने इस बीमा योजना के लिए PNB MetLife इंडिया इन्सुरेंस कंपनी के साथ साझेदारी की है।
  • यह योजना गरीब और वंचितों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए है, विशेष रूप से भारत के असंबद्ध और दूरदराज के क्षेत्रों में, परिवार के सदस्य के नुकसान की अप्रत्याशित और दुर्भाग्यपूर्ण घटना में, जो मुख्य रूप से अलग-थलग पड़े है.
  • जिस किसी का IPPB में बचत खाता होगा.
  • न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 50 वर्ष.
  • पीएमजेजेबीवाई योजना के तहत रखे गए कई खातों / बीमा के कई प्रमाणपत्रों के बावजूद प्रति व्यक्ति 2,00,000 रुपये का अधिकतम कवरेज.
  • इसके लिए सालाना 330 रुपये का भुगतान करना होगा.
  • 55 वर्ष की पूर्णता (आयु जन्मदिन के निकट).

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य- 

  • IPPB के प्रबंध निदेशक और सीईओ: जे वेंकटरमू
  • इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) मुख्यालय: नई दिल्ली
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2018 में IPPB लॉन्च किया था


नियुक्तियां

3. न्यूजीलैंड के ग्रेग बार्कले चुने गए आईसीसी के नए अध्यक्ष

26th November 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1

  • ऑकलैंड के कमर्शियल वकील और वर्ष 2012 से न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) के निदेशक ग्रेग बार्कले (Greg Barclay) को दूसरे चरण के मतदान के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (International Cricket Council) का नया अध्यक्ष चुन लिया गया है। 
  • बार्कले भारत के शशांक मनोहर की जगह लेंगे जिन्होंने जुलाई 2020 में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद इमरान ख्वाजा इस पद पर अंतरिम चेयरमैन के रूप में कार्यत है। 
  • वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के बोर्ड में NZC के प्रतिनिधि के रूप में सेवारत है और इसके अलावा उन्होंने ICC मेनस क्रिकेट कप 2015 के निदेशक के रूप में भी काम किया है।
उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य- 
  • ICC के सीईओ: मनु साहनी.
  • ICC का मुख्यालय: दुबई, संयुक्त अरब अमीरात

रक्षा समाचार

    4. DRDO ने पहले हैवी वेट टॉरपीडो वरुणास्त्र को दिखाई हरी झंडी

    26th November 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_7.1

    • डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट (DRDO) के अध्यक्ष जी. सतेश रेड्डी ने हैवी वेट टॉरपीडो (HWT)वरुणास्त्र की पहली उत्पादन इकाई को मंजूरी दे दी। 
    • वरुणास्त्र को DRDO के नौसेना विज्ञान और तकनीकी प्रयोगशाला (NSTL) द्वारा डिजाइन और विकसित किया गया है, जबकि भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (BDL), विशाखापट्टनम ने भारतीय नौसेना के लिए टारपीडो का निर्माण किया है।
    • वरुणास्त्र एक जहाज से लॉन्च किया जाने वाला, विद्युत रूप से प्रोपेल्ड एंटी-सबमरीन हैवीवेट टॉरपीडो है। यह उन जहाजों से लॉन्च किया जा सकता है जो गहरे और उथले पानी में किसी भी सबमरीन पर ऊपर या नीचे दोनों तरफ से हमला कर सकता है।।
    • यह एक इलेक्ट्रिक प्रोपल्शन सिस्टम द्वारा संचालित होता है जिसमें कई 250 किलोवाट सिल्वर ऑक्साइड जिंक (एगोज़ेन) बैटरी होती है।
    • लगभग पूरी तरह स्वदेशी रूप से निर्मित (95%) टारपीडो ‘वरुणास्त्र’ 74 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हमला करता है, और एक टन से अधिक वजनी वरुणास्त्र अपने साथ 250 किलो तक का वॉरहेड ले जा सकता है।
    • हैवीवेट टॉरपीडो को एक्सपोर्ट के लिए भी पेश किया गया है।

      पुस्तकें एवं लेखक

      5. पीएम मोदी ने किया श्री गुरु नानक देव जी के जीवन पर लिखी गई पुस्तक का विमोचन 

      26th November 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_8.1

      • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिख धर्म के संस्थापक और सिखों के दस गुरुओं में से गुरु नानक देव के जीवन और आदर्शों पर एक पुस्तक जारी की है। 
      • इस पुस्तक को कृपाल सिंह जी ने लिखा है। 
      • पुस्तक विमोचन के दौरान अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी भी मौजूद थे।
       

      महत्वपूर्ण दिन

      6. भारतीय संविधान दिवस: 26 नवंबर

      26th November 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_9.1

      • Constitution Day or Samvidhan Diwas: भारत में हर 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है। 
      • आज के ही दिन वर्ष 1949 में, संविधान को अपनाया गया था, जो 26 जनवरी, 1950 को लागू हुआ था, जिससे भारत के इतिहास में एक नए युग की शुरुआत की हुई थी।
      • 19 नवंबर 2015 को, डॉ. बी आर अंबेडकर की 125 वीं जयंती के साल भर मनाने के दौरान, भारत सरकार ने 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में घोषित किया था। 
      • पहले इस दिन को कानून दिवस के रूप में मनाया जाता था। 
      • 26 नवंबर को संविधान के महत्व और अंबेडकर के विचारों और विचारों का प्रसार करने के लिए चुना गया था।

      7. राष्ट्रीय दुग्ध दिवस: 26 नवंबर

      26th November 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_10.1

      • भारत में साल 2014 से भारत के श्वेत क्रांति के जनक डॉ. वर्गीज कुरियन की जयंती (जिन्हें मिल्कमैन भी कहा जाता है) के जन्मदिन 26 नवंबर को राष्ट्रीय दुग्ध दिवस के रूप में मनाया जाता है। 
      • इस दिन को राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी)इंडियन डेयरी एसोसिएशन (आईडीए) सहित देश के सभी डेयरी मजरों द्वारा 22 राज्य स्तरीय दुग्ध संघों के साथ मिलकर घोषित किया गया था। 
      • राष्ट्रीय दुग्ध दिवस के दिन का महत्व किसी व्यक्ति के जीवन में दूध के महत्व को बताना है। 
      • भारतीय डेयरी संघ (आईडीए) ने 2014 में पहली बार इस दिन को मनाने की पहल की थी। 
      • पहला राष्ट्रीय दुग्ध दिवस 26 नवंबर 2014 को मनाया गया जिसमें 22 राज्यों के विभिन्न दुग्ध उत्पादकों ने भाग लिया।
      उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-  

      • संयुक्त राष्ट्र द्वारा हर साल 1 जून को विश्व दुग्ध दिवस मनाया जाता है.

      निधन

      8. लीजेंड्री फुटबॉलर डिएगो माराडोना का निधन

      26th November 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_11.1

      • महानतम फुटबॉल खिलाड़ियों में शुमार डिएगो माराडोना का निधन। 
      • जब अर्जेंटीना ने 1986 विश्व कप जीता था, उस समय डिएगो टीम के कप्तान थे, जिसमे उन्होंने व्यक्तिगत रूप से टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया था। 
      • वह 1986 में मैक्सिको में अर्जेंटीना के विश्व कप में जीत दिलाने वाले प्रमुख खिलाड़ी थे, उन्होंने क्वार्टर फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ एक मैच के दौरान दो बेहतरीन गोल किए थे। 
      • वे अपने क्लब कैरियर के दौरान बार्सिलोना और नेपोली के लिए खेले थे।

      9. AIMPLB के उपाध्यक्ष मौलाना कल्बे सादिक का निधन

      26th November 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_12.1

      • ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) के उपाध्यक्ष मौलाना कल्बे सादिक का निधन। 
      • उनका जन्म लखनऊ में हुआ था और उन्हें ज्यादातर मुहर्रम के दौरान अपने व्याख्यान के लिए जाना जाता था। 
      • वे एक शिक्षाविद, इस्लामी विद्वान और सांप्रदायिक एकता के आदर्श थे। सादिक ने लखनऊ के इतिहास में पहली बार एक साथ शिया-सुन्नी नमाज़ का आयोजन किया था। 
      • उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा मदरसा सुल्तान उल मदारिस से प्राप्त की थी। 
      • इसके बाद वह अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय चले गए जहाँ उन्होंने कला स्नातक की उपाधि प्राप्त की। 
      • बाद में उन्होंने उसी विश्वविद्यालय से अरबी साहित्य में मास्टर डिग्री हासिल की। फिर उन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से डॉक्टरेट की डिग्री हासिल की।

      विविध समाचार

      10. वर्चुली आरंभ हुआ राष्ट्रीय विज्ञान फिल्म महोत्सव का 10 वां संस्करण

      26th November 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_13.1

      • प्रतिष्ठित राष्ट्रीय विज्ञान फिल्म महोत्सव का 10 वां संस्करण 24 नवंबर 2020 को वर्चुली मोड में शुरू हो गया है। 
      • भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के तहत एक स्वायत्त एजेंसी, विज्ञान प्रसार और त्रिपुरा सरकार के त्रिपुरा स्टेट काउंसिल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी द्वारा संयुक्त रूप से इस चार दिवसीय लंबे फिल्म समारोह का आयोजन 24 से 27 नवंबर 2020 तक किया जा रहा है। 
      • विज्ञान फिल्म महोत्सव भारत में विज्ञान फिल्मों को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न विषयों के तहत पेशेवरों, शौकिया और छात्र फिल्म निर्माताओं द्वारा बनाई गई विज्ञान फिल्मों का प्रदर्शन करने के लिए एक अनूठा मंच प्रदान करता है। 
      • विभिन्न भाषाओं की कुल 372 फिल्में भाग लेने के लिए प्राप्त हुईं, जिनमें से 115 फिल्मों को महोत्सव के दौरान दिखाने के लिए दस सदस्यीय जूरी द्वारा शॉर्टलिस्ट किया गया है। 
      • ये फिल्में हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, मलयालम, कश्मीरी, बंगाली, मराठी, पंजाबी और तमिल भाषाओं में हैं।

      वीकली करेंट अफेयर्स वन-लाइनर्स 16 नवम्बर से 22 नवम्बर 2020 तक | Download PDF

      करेंट अफेयर्स नवम्बर 2020 के वन-लाइनर्स प्रश्न और उत्तर (भाग-1) : Download PDF in Hindi

      26th November 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_14.1

      26th November Current Affairs 2020 | Current Affairs Today | Daily Current Affairs 2020 

       

      Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

      Visit Achieversadda.com and participate in discussions with other aspirants and achievers. Get answers to your queries and connect with others on Achieversadda.com

      26th November 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_15.1

      All the Best BA’ians for SBI PO Prelims!

      Leave a comment

      Your email address will not be published. Required fields are marked *