
Bankersadda आपको 26 जनवरी 2020 की संख्यात्मक अभियोग्यता डेली मॉक प्रदान कर रहा है जिसमें Missing Series, Bar Graph DI and Word Problem विषय को महत्ता दी गई है. जिसके अभ्यास से आप अपनी तैयारी को ओर बेहतर बना सकते हैं. यदि आप निरंतर अभ्यास करते हैं तो जैसा कि आप जानते हैं कि संख्यात्मक अभियोग्यता अनुभाग में सटीकता, गति और समय बहुत महत्त्वपूर्ण है. उस पर निपुणता हासिल कर सकते हैं:
Q1. दो वर्ष पूर्व, A की आयु, B की आयु का चार गुना थी. 8 वर्ष बाद, A की आयु, B की आयु से 12 वर्ष अधिक होगी. A और B की वर्तमान आयु का अनुपात कितना है?
(a) 5:3
(b) 3:2
(c) 2:1
(d) 3:1
(e) 1:3
Q2. यदि एक वस्तु की कीमत में 18% की वृद्धि होती है, तो एक व्यक्ति को अपने व्यय को पहले के क्रम में रखने के लिए अपनी खपत में कितने प्रतिशत की कमी करनी चाहिए?

Q3. एक परीक्षा में एक विद्यार्थी जो अधिकतम अंक का 20% प्राप्त करता है वह 5 अंकों से अनुत्तीर्ण हो जाता है। अन्य विद्यार्थी जो अधिकतम अंक का 30% प्राप्त करता है, वह उत्तीर्ण अंकों से 20 अंक अधिक प्राप्त करता है। उत्तीर्ण होने के लिए आवश्यक प्रतिशत कितना है?
(a) 32%
(b) 23%
(c) 22%
(d) 20%
(e) 24%
Q4. एक वर्ष पूर्व, लक्ष्मण और गोपाल के वेतन के मध्य 3 : 4 का अनुपात था। पिछले वर्ष और इस वर्ष के वेतन के मध्य उनके व्यक्तिगत वेतन का अनुपात क्रमश: 4 : 5 और 2 : 3 है। वर्तमान में, उनके वेतन का कुल 4160 रुपए है। अब लक्ष्मण का वेतन कितना है?
(a) Rs. 1040
(b) Rs. 1600
(c) Rs. 2560
(d) Rs. 3120
(e) Rs. 4210
Q5. राम द्वारा 4 अलग-अलग विषयों में प्राप्त अंकों का औसत 75 था। लेकिन बाद में यह पाया गया कि दो विषयों के अंक 96 और 68 के स्थान पर क्रमशः 69 और 86 के रूप में गलत लिख दिए गए थे। अंकों का सही औसत ज्ञात कीजिए।
(a) 85.50
(b) 82
(c) 77.25
(d) 72.25
(e) 73.75
Directions (6-10): निम्नलिखित ग्राफ का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
छह विभिन्न वर्षों में तीन विभिन्न जिलों में नामांकित विद्यार्थियों की संख्या (हजारों में)

Q6. वर्ष 2013 में जिला-R में नामांकन विद्यार्थियों की संख्या में, पिछले वर्ष की तुलना में कितने प्रतिशत की वृद्धि हुई थी?
(a) 115.5%
(b) 112.5%
(c) 15.5%
(d) 12.5%
(e) 16.5%
Q7. वर्ष 2014 में सभी तीन जिलों में मिलाकर नामांकित विद्यार्थियों की संख्या और सभी वर्षों को मिलाकर जिला-Q में नामांकित विद्यार्थियों की संख्या के मध्य कितना अंतर था?
(a) 12,000
(b) 11,000
(c) 1,100
(d) 1,400
(e) 16,000
Q8. 2011 से 2015 तक जिला-P में नामांकित विद्यार्थियों की औसत संख्या कितनी थी?
(a) 8,600
(b) 5,800
(c) 4,800
(d) 58,000
(e) 5,600
Q9. किस वर्ष में सभी तीन जिलों में मिलाकर नामांकित विद्यार्थियों की संख्या दूसरी सबसे अधिक थी?
(a) 2011
(b) 2012
(c) 2014
(d) 2013
(e) 2016
Q10. वर्ष 2016 में जिला-P और जिला-Q में मिलाकर नामांकित विद्यार्थियों की कुल संख्या, वर्ष 2014 में जिला-P में नामांकित विद्यार्थियों की कुल संख्या की कितना प्रतिशत थी?
(a) 150
(b) 120
(c) 250
(d) 220
(e) 240
Directions (11-15): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर क्या मान आएगा-
Q11. 64, 128, 92, 220, 148, 404, ?
(a) 260
(b) 276
(c) 296
(d) 332
(e) 336
Q12. 439, 778, 1456, 2812, ? , 10948
(a) 5524
(b) 5454
(c) 5624
(d) 5426
(e) 5245
Q13. 156, 468, 780, ? , 1404, 1716
(a) 1096
(b) 1092
(c) 1290
(d) 9610
(e) 1219
Q14. 172, 283, ? , 838, 1282, 1837
(a) 615
(b) 505
(c) 485
(d) 344
(e) 550
Q15. 8, 12, ? , 88, 356, 1784
(a) 28
(b) 32
(c) 27
(d) 24
(e) 36













RRB Group D New Exam Date 2025 Notice Ou...
RRB Group D CAT Verdict Live Update (4 न...
Rajasthan Police SI (Telecom) City Intim...


