संख्यात्मक अभियोग्यता उम्मीदवारों के मध्य सबसे अधिक चर्चा में रहने वाला विषय है. यदि किसी भी उम्मीदवार को किसी परीक्षा में सफलता प्राप्त करनी है, तो उसके संख्यात्मक अभियोग्यता का ज्ञान अवश्य होना चाहिए. बढती कठिनाई और जटिलता के साथ सभी उम्मीदवारों को परीक्षा पैटर्न का ज्ञान होना अनिवार्य है. विभिन्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करके आप इस परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं. जैसा की IBPS SO प्राथमिक परीक्षा अब निकट है, तो इस विषय में आपकी सहायता करने के लिए Adda247 आपको संख्यात्मक अभियोग्यता की दैनिक क्विज प्रदान कर रहा है. परीक्षा में सभी उम्मीदवारों से आगे बने रहने के लिए विभिन्न प्रश्नों के साथ तैयारी कीजिये. आज हम आपको 26 दिसम्बर, 2019 के लिए संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी प्रदान कर रहे हैं.
Directions (6 -10): नीचे दिए दी गई श्रंखलाओं में प्रश्नवाचक चिन्ह के स्थान पर क्या आना चाह्हिये
Q6. 22, 46, ? , 166, 262, 382, 526
(a) 104
(b) 94
(c) 124
(d) 86
(e) 118
Q7. 11, 25, 57, ? , 207, 341, 525
(a) 115
(b) 139
(c) 145
(d) 143
(e) 148
Q8. 128, ? , 480, 1680, 7560, 41580
(a) 128
(b) 232
(c) 186
(d) 284
(e) 192
Q9. 128, 256, 64, ? , 32, 64, 16
(a) 268
(b) 160
(c) 64
(d) 128
(e) 156
Q10. 250, 286, ? , 450, 594, 790, 1046
(a) 305
(b) 315
(c) 350
(d) 635
(e) 600
Directions (11-15): नीचे दिए गये प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आना चाहिए.