Latest Hindi Banking jobs   »   26th August Daily Current Affairs 2022:...

26th August Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट

26th August Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_3.1


यहाँ पर 26 अगस्त, 2022 की सुर्ख़ियों में आने वाली घटनाओं जैसे: International Dog Day, 14th Asian U-18 Championship, India’s Clean Air Summit, INS Vikrant, Village Defence Guards Scheme 2022, Royal Enfield आदि से परिचित होने के लिए Daily GK updates दी गयी है इन घटनाओं के बारे में पढ़कर आप इन्ही पर आधारित करेंट अफ़ेयर्स क्विज का भी अभ्यास कर सकते हैं


जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता प्रश्न मुख्य रूप से करेंट अफ़ेयर्स पर आधारित होते हैं इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवसामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ़ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है


Top 20 Daily GK Updates: National & International News 

नीचे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय समाचारों के साथ शीर्ष 20 महत्वपूर्ण दैनिक सामान्य ज्ञान 2022 अपडेट दिए जा रहे हैं।


महत्वपूर्ण दिवस

International Dog Day 2022: जानें इस दिवस का महत्व

26th August Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_4.1

  • 26 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय डॉग दिवस मनाया जाता है। पहली बार अंतरराष्ट्रीय डॉग दिवस का आयोजन 26 अगस्त, 2004 को किया गया। 
  • कुत्तों का महत्व समझाने के लिए इस दिन को मनाया जाता है। 26 अगस्त को मनाया जानेवाला ये दिवस सभी प्रजाति, आकार, नस्ल के बावजूद कुत्तों के महत्व की तरफ ध्यान आकर्षित करता है। 

नियुक्ति

भारतीय वैज्ञानिक समीर वी कामत को DRDO का अध्यक्ष नियुक्त किया गया


26th August Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_5.1


  • प्रतिष्ठित वैज्ञानिक समीर वी. कामत को रक्षा अनुसंधान और विकास विभाग का सचिव तथा रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। कार्मिक मंत्रालय की तरफ से जारी एक आदेश में यह जानकारी दी गई। 
  • कामत, वर्तमान में डीआरडीओ के ‘नेवल सिस्टम्स एंड मैटेरियल्स’ प्रभाग के महानिदेशक हैं और वह जी. सतीश रेड्डी का स्थान लेंगे, जिन्हें रक्षा मंत्री का वैज्ञानिक सलाहकार नियुक्त किया गया है। कामत 60 वर्ष की आयु पूर्ण करने या अगले आदेश तक पद पर रहेंगे।

पूर्व सीईए केवी सुब्रमण्यम आईएमएफ में भारत के कार्यकारी निदेशक नियुक्त

26th August Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_6.1

  • भारत के पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार केवी सुब्रमण्यम को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) में भारत का कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया। 
  • केवी सुब्रमण्यम प्रख्यात अर्थशास्त्री सुरजीत एस भल्ला का स्थान लेंगे, जिन्हें 2019 में आईएमएफ के बोर्ड में भारत के कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया था।

RBL Bank ने गोपाल जैन, डॉ. शिवकुमार गोपालन को गैर-कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया

26th August Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_7.1

  • आरबीएल बैंक ने गोपाल जैन और डॉ शिवकुमार गोपालन को गैर-कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया है। आरबीएल बैंक अपनी 2.0 रणनीति में तेजी लाने के लिए प्रासंगिक अनुभव वाले नेताओं के विविध समूह को जोड़ने पर काम कर रहा है। 
  • नए परिवर्धन के साथ, बैंक के बोर्ड में 14 सदस्य होंगे। आरबीएल बैंक के बोर्ड ने “समय-समय पर” निजी प्लेसमेंट के आधार पर ऋण प्रतिभूतियों के मुद्दे के माध्यम से 3,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की मंजूरी दी।

समझौता

भारत की सांस्कृतिक विरासत की रक्षा हेतु यूनेस्को और रॉयल एनफील्ड ने की साझेदारी 

26th August Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_8.1

  • रॉयल एनफील्ड और संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) ने हिमालय से शुरू होकर भारत की सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने और उसकी रक्षा करने के लिए हाथ मिलाया है। 
  • कार्यक्रम को पश्चिमी हिमालय और उत्तर पूर्वी क्षेत्र में सांस्कृतिक विरासत (ICH) प्रथाओं के एक अनुभवात्मक और रचनात्मक प्रदर्शन के रूप में तैयार किया गया है। इसमें एक प्रदर्शनी, पैनल चर्चा, फिल्म स्क्रीनिंग, प्रदर्शन और व्याख्यान-प्रदर्शन शामिल हैं।

बैंकिंग


जून तिमाही में बैंक ऋण में 14.2 प्रतिशत की वृद्धि: RBI

26th August Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_9.1

  • बैंक ऋण में चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में सालाना आधार पर 14.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के दौरान यह छह प्रतिशत बढ़ा था। 
  • भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के आंकड़ों के मुताबिक, बीते वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में कर्ज में 10.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।

खेल

भारत ने 14 साल बाद जीता अंडर-18 एशियाई वॉलीबॉल पदक

26th August Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_10.1

  • भारत के अंडर 18 एशियन वालीबॉल (पुरुष) चैम्पियनशिप में दक्षिण कोरिया को 3-2 से हराकर कांस्य पदक जीतने पर सहारनपुर निवासी भारतीय टीम के खिलाड़ी आदित्य राणा ने इतिहास रच दिया है। 
  • ईरान के तेहरान में आयोजित 14वीं अंडर 18 एशियन वालीबाल चैंपियनशिप में भारतीय टीम ने दक्षिण कोरिया को 3-2 से हराकर कांस्य पदक पर कब्जा किया है। भारतीय टीम ने 25-20, 25-21, 26-28, 19-25 15-12 से जीत दर्ज की।

राष्ट्रीय

ईएसी-पीएम भारत का प्रतिस्पर्धी रोडमैप जारी करेगी

26th August Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_11.1

  • प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (ईएसी-पीएम) 30 अगस्त को ‘इंडिया एट द रेट 100’ के लिए प्रतिस्पर्धात्मकता रोडमैप जारी करेगी। 
  • यह दस्तावेज ईएसी-पीएम के अध्यक्ष डॉ. बिबेक देबरॉय, जी-20 के शेरपा अमिताभ कांत, ईएसी-पीएम के सदस्य संजीव सान्याल की उपस्थिति में जारी किया जाएगा।

दिल्ली के अनंग ताल राष्ट्रीय स्मारक घोषित

26th August Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_12.1

  • दिल्ली में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के मेहरौली में कुतुबमीनार के पास स्थित अनंग ताल को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने का गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। 
  • राष्ट्रीय संस्मारक प्राधिकरण के प्रमुख अनंत विजय ने इस पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह दिल्लीवासियों के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने मोदी सरकार को भी धन्यवाद दिया है। 

अर्थव्यवस्था

भारत के पास पर्याप्त विदेशी मुद्रा भंडार और ऋण संबंधी दबाव बर्दाश्त करने में सक्षम: एसएंडपी

26th August Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_13.1

  • एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने कहा कि भारत के पास पर्याप्त विदेशी मुद्रा भंडार है, जिससे देश ऋण संबंधी दबाव बर्दाश्त करने में सक्षम है। 
  • एसएंडपी सॉवरेन एंड इंटरनेशनल पब्लिक फाइनेंस रेटिंग्स के निदेशक एंड्रयू वुड ने वेबगोष्ठी – इंडिया क्रेडिट स्पॉटलाइट-2022 में कहा कि देश का बाह्य बही-खाता मजबूत है और विदेशी कर्ज सीमित है। इसलिए कर्ज चुकाना बहुत अधिक महंगा नहीं है।

अंतर्राष्ट्रीय

भारत हेतु प्रमुख व्यापारिक केंद्र बन सकता है दक्षिण अमेरिका : विदेश मंत्री जयशंकर

26th August Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_14.1

  • विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि ठोस प्रयासों से दक्षिण अमेरिका भारत के लिए व्यापार का प्रमुख केंद्र बन सकता है। 
  • ब्राजील के प्रमुख कारोबारियों से बातचीत के दौरान उन्होंने यह बात कही। बता दें कि जयशंकर 22 से 27 अगस्त तक ब्राजील, पराग्वे और अर्जेंटीना की आधिकारिक यात्रा पर हैं। 

रक्षा

INS विक्रांत 2 सितंबर को नौसेना में होगा शामिल

26th August Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_15.1

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सितंबर में देश के पहले स्वदेशी विमान वाहक पोत आईएनएस विक्रांत (Aircraft Career INS Vikrant) को नौसेना के हवाले करेंगे। 
  • नौसेना में विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत के शामिल होने से देश की समुद्री क्षमता मजबूत होगी। नौसेना ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 2 सितंबर को INS Vikrant सेना में शामिल हो जाएगा।

किताब-लेखक

एम वेंकैया नायडू ने “ए न्यू इंडिया: सेलेक्टेड राइटिंग्स 2014-19” नामक पुस्तक का विमोचन किया

26th August Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_16.1


  • पूर्व उपराष्ट्रपति, एम वेंकैया नायडू ने “ए न्यू इंडिया: सेलेक्टेड राइटिंग 2014-19” नामक एक पुस्तक का विमोचन किया, जो पूर्व केंद्रीय मंत्री और पद्म विभूषण अरुण जेटली की पुण्यतिथि पर उनके चयनित लेखों का संकलन है।
  • इस कार्यक्रम में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल थे, जिन्होंने नायडू के साथ पुस्तक का विमोचन भी किया। किताब का प्रकाशन जगरनॉट ने किया है।


विविध

17 साल के लड़के ने 52 देशों से होकर 250 घंटे उड़ाया प्लेन

26th August Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_17.1

  • विश्वभर में अकेले उड़ान भरने वाले सबसे कम उम्र के पायलट के मौजूदा विश्व रेकॉर्ड को तोड़ने के बाद 17 साल के किशोर मैक रदरफोर्ड बुल्गारिया की राजधानी सोफिया पहुंचे। 
  • न्यूज एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार उनकी इस उपलब्धि को गिनीज वर्ल्ड रेकॉर्ड्स की ओर से मान्यता दी गई है और लैंडिंग के तुरंत बाद उन्हें दो सर्टिफिकेट दिए गए। 

दिल्ली समेत सभी 23 एम्‍स का बदलेगा नाम

26th August Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_18.1


  • केंद्र सरकार ने दिल्ली समेत सभी 23 अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) का नाम स्थानीय नायकों, स्वतंत्रता सेनानियों, क्षेत्र की ऐतिहासिक घटनाओं अथवा स्मारकों के नाम पर रखने का प्रस्ताव किया है। 
  • मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से इस बाबत सुझाव मांगे जाने के बाद अधिकतर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने नामों की सूची सौंप दी है। 


योजना

जम्मू-कश्मीर ग्राम रक्षा गार्ड योजना को मिली मंजूरी

26th August Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_19.1


  • जम्मू-कश्मीर के लिए VDG ग्राम रक्षा गार्ड यानि ‘विलेज डिफेंस गार्ड योजना 2022’ को सरकार द्वारा मंजूरी दे दी गई है। 
  • सरकार से मंजूरी मिलने के बाद यह योजना 15 अगस्त से आधिकारिक तौर पर प्रभावी कर दी गई है। इस बात की जानकारी जम्मू-कश्मीर गृह विभाग ने अपने एक आदेश में दी है।

राज्य

कर्नाटक सरकार और ईशा फाउंडेशन ने कृषि को बढ़ावा देने हेतु एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

26th August Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_20.1

  • संस्थापक जग्गी वासुदेव (सद्गुरु) के अनुसार, ईशा फाउंडेशन अपने “मिट्टी बचाओ” अभियान के हिस्से के रूप में, मिट्टी के स्वास्थ्य को बढ़ाने के लिए कर्नाटक सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर करेगा। 
  • अन्य मंत्रियों के अलावा, मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई को “मिट्टी बचाओ” पर एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने के लिए पैलेस ग्राउंड का दौरा करेंगे।

साइंस

जेम्स वेब टेलीस्कोप ने खींची बृहस्पति की अद्भुत नई तस्वीरें

26th August Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_21.1

  • नासा के शक्तिशाली नए जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप (James Webb Space Telescope) ने बृहस्पति (Jupiter) की ताजा तस्वीरों को कैप्चर किया है।  जेम्स वेब स्पेस की भेजी गई बृहस्पति ग्रह की यह कोई पहली तस्वीर नहीं है। 
  • इससे पहले भी वेब की ओर से इसी प्रकार की कई अद्भुत तस्वीरें भेजी जा चुकी हैं। जिसके कारण एक बार फिर से खगोलविद और ग्रह विज्ञान में रुचि लेने वाले जुपिटर का अध्ययन करने में जुट गए हैं। 

बिज़नेस

MCA ने बीपीसीएल और भारत गैस के विलय को स्वीकार किया

26th August Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_22.1

  • भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) 100% सहायक, भारत गैस रिसोर्सेज लिमिटेड (BGRL) का मूल कंपनी में विलय हो गया है। 
  • कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय (एमसीए) ने इस विलय को अधिकृत करते हुए डिक्री जारी की। विलय प्रस्ताव की शर्तों के अनुसार, BOCL की अधिकृत शेयर पूंजी आज की स्थिति में BGRL की अधिकृत शेयर पूंजी के साथ संयुक्त है।


Check More GK Updates Here

26th August Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_23.1

26th August | Current Affairs 2022 | Current Affairs Today | Current Affairs by Ashish Gautam

 

Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material

Visit Achieversadda.com and participate in discussions with other aspirants and achievers. Get answers to your queries and connect with others on Achieversadda.com

All the Best BA’ians for the Bank exam!

26th August Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_24.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *