Latest Hindi Banking jobs   »   22th August Daily Current Affairs 2022:...

22th August Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट

22th August Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_3.1


यहाँ पर 22 अगस्त, 2022 की सुर्ख़ियों में आने वाली घटनाओं जैसे: Parsi New Year 2022, Azlan Shah Cup, Blue Plaque honour, Police Medals, Veer Durgadas Rathore आदि से परिचित होने के लिए Daily GK updates दी गयी है इन घटनाओं के बारे में पढ़कर आप इन्ही पर आधारित करेंट अफ़ेयर्स क्विज का भी अभ्यास कर सकते हैं


जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता प्रश्न मुख्य रूप से करेंट अफ़ेयर्स पर आधारित होते हैं इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवसामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ़ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है


Top 15 Daily GK Updates: National & International News 

नीचे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय समाचारों के साथ शीर्ष 15 महत्वपूर्ण दैनिक सामान्य ज्ञान 2022 अपडेट दिए जा रहे हैं।


महत्वपूर्ण दिवस

धर्म या विश्वास के आधार पर हिंसा के कृत्यों के पीड़ितों की स्मृति में अंतर्राष्ट्रीय दिवस
22th August Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_4.1

  • संयुक्त राष्ट्र हर वर्ष 22 अगस्त को ‘धर्म या मत के आधार पर हिंसक कृत्यों पीड़ितों की स्मृति में अंतर्राष्ट्रीय दिवस’ मनाता है। 
  • यह दिन धार्मिक हिंसा या विश्वास के आधार पर, धार्मिक अल्पसंख्यकों से संबंधित व्यक्तियों सहित, हिंसा और आतंकवाद को लक्षित करने वाले कार्यों की कड़ी निंदा करने के लिए मनाया जाता है।

World Senior Citizens Day: जानें विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस का इतिहास और महत्व

22th August Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_5.1

  • हर साल 21 अगस्त को वर्ल्ड  सीनियर सिटिजंस डे मनाया जाता है। इसे पहली बार साल 1991 में मनाया गया था। 
  • संयुक्त राष्ट्र ने साल 1990 में व्यस्क यानी वृद्ध नागरिकों के सम्मान में वर्ल्ड सीनियर सिटिजंस डे मनाने की घोषणा की थी। यह दिन दुनियाभर के बुजुर्गों को सम्मान देने और उन्हें स्पेशल महसूस कराना है।

आतंकवाद के पीड़ितों को अंतर्राष्ट्रीय स्मरण और श्रद्धांजलि दिवस

22th August Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_6.1

  • संयुक्त राष्ट्र द्वारा हर साल 21 अगस्त को  आतंकवाद के पीड़ितों की याद और श्रद्धांजलि देने का अंतरराष्ट्रीय दिवस (International Day of Remembrance and Tribute to the Victims of Terrorism) के रूप में मनाया जाता है। यह दिन दुनिया भर में आतंकवाद की वजह से घायल, मौत का शिकार हुए लोगों, पीड़ितों और प्रभावितों को सम्मान, समर्थन व सहायता देने के लिए मनाया जाता है। 
  • इस वर्ष तीसरा दिवस मनाया जा रहा है, जो कई स्मारकों और महामारी से निपटने की प्रतिक्रिया पर केंद्रित होगा, क्योंकि आतंकवाद के पीड़ितों को याद करने और उन्हें सम्मान देने के लिए समय निकालना महत्वपूर्ण है।

नियुक्त

बिल गेट्स फाउंडेशन ने आशीष धवन को अपने न्यासी बोर्ड में नामित किया

22th August Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_7.1

  • बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन (Bill & Melinda Gates Foundation) ने कन्वर्जेंस फाउंडेशन के फाउंडर, सीईओ और भारतीय परोपकारी आशीष धवन (Ashish Dhawan) को अपने अपने बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज में नियुक्त करने की घोषणा की है। 
  • इनके अलावा फाउंडेशन के न्यासी बोर्ड में अमेरिका के स्पेलमैन कॉलेज की अध्यक्ष डॉक्टर हेलेन डी. गेल को भी शामिल करने का ऐलान किया गया है। स्पेलमैन कॉलेज की अध्यक्ष बनने से पहले, गेल शिकागो कम्युनिटी ट्रस्ट की अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी थीं।

अंतर्राष्ट्रीय

भारत-चीन के संबंध अत्यंत मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं : जयशंकर

22th August Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_8.1

  • विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि चीन ने सीमा पर जो किया है, उसके बाद भारत और उसके संबंध अत्यंत मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अगर दोनों पड़ोसी देश हाथ नहीं मिलाते तो एशियाई शताब्दी नहीं आएगी। 
  • जयशंकर ने यहां प्रतिष्ठित चुलालांगकोर्न विश्वविद्यालय में हिंद-प्रशांत का भारतीय दृष्टिकोण विषय पर व्याख्यान देने के बाद कुछ प्रश्नों का उत्तर देते हुए यह बात कही।

निधन

प्रख्यात लेखक नारायण का 82 वर्ष की उम्र में निधन 

22th August Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_9.1

  • जाने-माने उपन्यासकार नारायण का कोच्चि में निधन हो गया। वे 82 वर्ष के थे। साल 1999 में केरल साहित्य अकादमी पुरस्कार के विजेता, वे मलयारा (आदिवासी) समुदाय के पहले साहित्यकार हैं जिन्हें यह सम्मान मिला है। 
  • साल 1998 में प्रकाशित नारायण के उपन्यास ‘कोचारेथी’ ने कई अन्य पुरस्कार जीते थे। वह कोच्चि के पुथुक्कलवट्टम में किराए के मकान में रह रहा था। 

खेल

मनीषा कल्याण UEFA चैंपियंस लीग खेलने वाली पहली भारतीय फुटबॉलर बनीं

22th August Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_10.1

  • भारत की महिला फुटबॉलर मनीषा कल्याण ने यूरोपीय क्लब टूर्नामेंट (UEFA) की महिला चैंपियंस लीग में डेब्यू करते हुए इतिहास रच दिया है। उन्होंने गुरुवार को अपोलन लेडीज एफसी के लिए लातवियन क्लब रिगास एफसी के खिलाफ डेब्यू किया था। 
  • इस क्वालिफाइंग मैच में भारत की मनीषा को 60वें मिनट में साइप्रस की मारिलने जॉर्जिया की जगह सब्सिटियूट के तौर पर खेलने का मौका मिला। इस मैच में अपोलन ने रिगास को 3-0 से हराया। अब अपोलन का सामना 21 अगस्त को एफसी ज्यूरिख फ्राएन से होगा। 

बिज़नेस

ब्रिटेन में भी बेझिझक कर सकेंगे यूपीआई के जरिये पेमेंट

22th August Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_11.1

  • एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (NIPL) ने ब्रिटेन के पेमेंट्स सॉल्‍यूशंस प्रोवाइडर पेएक्‍सपर्ट (PayXpert) के साथ समझौता किया है। 
  • NIPL वास्‍तव में नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की पूर्ण स्‍वामित्‍व वाली सहयोगी कंपनी है, जिसने विश्‍व के सबसे बड़े रियल टाइम पेमेंट सॉल्‍यूशन – यूनिफायड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) और RuPay कार्ड योजना को विकसित किया है।

विविध

Super Vasuki: भारतीय रेलवे की सबसे लंबी मालगाड़ी

22th August Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_12.1

  • भारत की स्वतंत्रता के 75 साल पूरे होने के मौके पर देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इस अवसर पर भारतीय रेलवे ने सबसे लंबी मालगाड़ी का परिचालन ट्रायल कर इसे यादगार बना दिया है। 
  • भारतीय रेलवे ने इसे सुपर वासूकी (Super Vasuki Train) नाम दिया है। रेलवे का परिचालन साउथ इस्टर्न सेंट्रल रेलवे की तरफ से किया गया। 

राष्ट्रीय

17वां प्रवासी भारतीय दिवस 2023 इंदौर में आयोजित किया जाएगा

22th August Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_13.1

  • विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची के मुताबिक 17वां प्रवासी भारतीय दिवस 2023 अगले साल जनवरी में इंदौर में होगा। 
  • प्रवासी भारतीय दिवस हर साल 9 जनवरी को भारत के विकास में प्रवासी भारतीय समुदाय के योगदान को चिह्नित करने के लिए मनाया जाता है। यह 9 जनवरी 1915 को दक्षिण अफ्रीका से महात्मा गांधी की भारत वापसी की भी याद दिलाता है।

“मत्स्य सेतु” ऐप में ऑनलाइन मार्केटप्लेस फीचर “एक्वा बाजार”का शुभारंभ

22th August Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_14.1

  • केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री, श्री पुरुषोत्तम रूपाला ने राष्ट्रीय मत्स्यिकी विकास बोर्ड की 9वीं जनरल बॉडी की बैठक के दौरान “मत्स्यसेतु” मोबाइल ऐप में ऑनलाइन मार्केट प्लेस फीचर “एक्वा बाजार” का शुभारंभ किया। 
  • इस ऐप को आईसीएआर औरसेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ फ्रेशवाटर एक्वाकल्चर (आईसीएआर-सीआईएफए), भुवनेश्वर द्वारा विकसित किया गया है, जिसे प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना (पीएमएमएसवाई) के माध्यम से राष्ट्रीय मत्स्यिकी विकास बोर्ड (एनएफडीबी), हैदराबाद द्वारा वित्तीयसहायता प्रदान किया गया है।


रक्षा

राजनाथ सिंह ने राष्ट्रीय संगोष्ठी “आत्मनिरीक्षण: सशस्त्र बल न्यायाधिकरण” का उद्घाटन किया

22th August Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_15.1

  • राजनाथ सिंह 20 अगस्त, 2022 को नई दिल्ली में सशस्त्र बल न्यायाधिकरण (प्रिंसिपल बेंच) बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित ‘आत्मनिरीक्षण: सशस्त्र बल न्यायाधिकरण’ पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का उद्घाटन किया। 
  • संगोष्ठी का आयोजन सशस्त्र बलों के सेवारत कर्मियों के अलावा भूतपूर्व सैनिकों, उनके परिवारों और युद्ध-विधवाओं को त्वरित और सस्ता न्याय सुनिश्चित करने के लिये स्थापित सशस्त्र बल न्यायाधिकरण के कामकाज की जाँच हेतु किया जा रहा है।

राज्य

मंडला बना भारत का पहला ‘कार्यात्मक रूप से साक्षर’ जिला

22th August Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_16.1

  • मध्य प्रदेश का आदिवासी बहुल मंडला जिला भारत का पहला “कार्यात्मक रूप से साक्षर” जिला बन गया है। साल 2011 के सर्वेक्षण के दौरान, मंडला जिले में साक्षरता दर 68 प्रतिशत थी। 
  • हालाँकि, साल 2020 में प्रकाशित एक रिपोर्ट से पता चला कि जिले में 2.25 लाख से अधिक लोग निरक्षर थे, जिनमें से अधिकांश आदिवासी लोग थे जो जिले के वन क्षेत्रों में रहते थे।

Check More GK Updates Here

22th August Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_17.1

17th August | Current Affairs 2022 | Current Affairs Today | Current Affairs by Ashish Gautam

 

Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material

Visit Achieversadda.com and participate in discussions with other aspirants and achievers. Get answers to your queries and connect with others on Achieversadda.com

All the Best BA’ians for the Bank exam!

22th August Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_18.1




Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *