Latest Hindi Banking jobs   »   करेंट अफेयर्स क्विज 21 फरवरी 2020:...

करेंट अफेयर्स क्विज 21 फरवरी 2020: 34 वां राज्यत्व दिवस, MSME, TTDC, एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी), बेजोस अर्थ फंड

करेंट अफेयर्स क्विज 21 फरवरी 2020: 34 वां राज्यत्व दिवस, MSME, TTDC, एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी), बेजोस अर्थ फंड | Latest Hindi Banking jobs_3.1

बैंकिंग परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स प्रश्न
करेंट अफेयर्स हर प्रतियोगी परीक्षा में सबसे महत्वपूर्ण हैं। यह एक ऐसा सेक्शन जिसमे ध्यान देने पर अच्छा स्कोर किया जा सकता है। करंट अफेयर्स बँकिंग क्षेत्र की महत्वपूर्ण परीक्षाओं यानि IBPS PO MainsIBPS Clerk MainsRBI Grade B Phase-I परीक्षा के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है। बैंकिंग परीक्षा में पूछे जाने वाले अधिकांश प्रश्न वर्तमान घटनाओं पर आधारित होते हैं। बैंकर्स अड्डा पर हाल ही घटनाओं से सम्बंधित प्रश्नों को हल करने में आपकी मदद करने के लिए प्रत्येक सप्ताह weekly one linner  और हर महीने हिंदू रिव्यू प्रदान की जाती है। आप बैंकिंग परीक्षा के लिए यहाँ दी गई करेंट अफेयर्स  प्रश्नावली का हल करें और देखें कि आप आगामी परीक्षाओं के लिए कितने तैयार हैं। ये प्रश्नावली हाल ही की कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं जैसे करेंट अफेयर्स क्विज 21 फरवरी 2020: 34 वां राज्यत्व दिवस, MSME, TTDC, एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी), बेजोस अर्थ फंड आदि पर आधारित हैं


Q1. भारतीय कपड़ा और शिल्प के उभरते अवसरों पर परिसंवाद कहाँ आयोजित किया गया था?

(a) हैदराबाद
(b) बेंगलुरु
(c) चेन्नई
(d) नई दिल्ली
(e) मुंबई
Q2. निम्नलिखित में से किस राज्य ने 20 फरवरी 2020 को अपना 34 वां राज्यत्व दिवस मनाया है.
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) केरल
(d) तमिलनाडु
(e) पश्चिम बंगाल
L1Difficulty 3
QTags Indian States
Q3. निम्नलिखित में से किसने हाल ही में सक्रिय फार्मास्यूटिकल्स सामग्री (एपीआई) उद्योग पर एक बैठक आयोजित की थी?
(a) फार्मास्यूटिकल्स विभाग
(b) स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग
(c) एनआईटीआईयोग
(d) व्यय विभाग
(e) पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय
Q4. किस राज्य सरकार ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के साथ MSME क्षेत्र में उद्यमियों को आसानी से ऋण की मंजूरी देने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
(a) हरियाणा
(b) पंजाब
(c) उत्तर प्रदेश
(d) मणिपुर
(e) गुजरात 
Q5. TTDC और टी बोर्ड ऑफ़ इंडिया के सहयोग से “रन फॉर इंडिया टी” का आयोजन कहाँ किया गया है?
(a) असम
(b) त्रिपुरा
(c) मणिपुर
(d) नागालैंड
(e) मिजोरम
Q6. निम्नलिखित में से कौन सा देश 2022 में एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) महिला एशियाई कप की मेजबानी करेगा?
(a) नेपाल
(b) बांग्लादेश
(c) इंडोनेशिया
(d) जापान
(e) भारत 
Q7. निम्नलिखित में से किस स्थान पर बांग्लादेश में भारतीय उच्चायोग ने भारतीय रक्षा उपकरणों पर सेमीनार का आयोजन किया है?
(a) ढ़ाका, बग्लादेश
(b) मुंबई, भारत
(c) लखनऊ, भारत
(d) चटगाँव, बांग्लादेश
(e) खुलना, बांग्लादेश
Q8. अमेज़न के सीईओ ने जलवायु परिवर्तन का मुकाबला करने के लिए “बेजोस अर्थ फंड” शुरू करने की घोषणा की है. अमेजन के सीईओ कौन हैं?
(a) सत्य नडेला
(b) जैक मा
(c) सुंदर पिचाई
(d) जेफ बेजोस
(e) लैरी पेज
Q9. निम्नलिखित में से कौन सा देश प्रत्येक वर्ष 19 फरवरी को राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस मनाता है?
(a) श्री लंका
(b) नेपाल
(c) बांग्लादेश
(d) पाकिस्तान
(e) जापान
Q10. भारत सरकार उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 के तहत अप्रैल 2020 के पहले सप्ताह तक CCPA की स्थापना करेगी. CCPA का पूर्ण रूप क्या है?
(a) Central Customer Protection Authority
(b) Constitutional Consumer Protection Authority
(c) Central Consumer Problem Authority
(d) Constitutional Customer Protection Authority
(e) Central Consumer Protection Authority 
Q11स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के द्वितीय चरण को किस वर्ष तक केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा अनुमोदित किया गया था?
(a) 2024-2025 
(b) 2023-2024
(c) 2022-2023
(d) 2021-2022
(e) 2020-2021
Q12. सामाजिक न्याय का विश्व दिवस प्रतिवर्ष किस दिन मनाया जाता है?
(a) 23 फरवरी
(b) 22 फरवरी
(c) 21 फरवरी
(d) 20 फरवरी
(e) 19 फरवरी
Q13. सूचना और प्रसारण मंत्री ने नई दिल्ली में रेफरेंस एनुअल भारत 2020 और इंडिया 2020 जारी किया है. भारत के वर्तमान सूचना और प्रसारण मंत्री कौन हैं?
(a) नितिन जयराम गडकरी
(b) प्रकाश जावड़ेकर
(c) डी.वी. सदानंद गौड़ा
(d) रविशंकर प्रसाद
(e) हरसिमरत कौर बादल
Q14. कानून के विभिन्न पहलुओं पर सिफारिशें प्रदान करने के लिए  भारत के _______ विधि आयोग को केंद्रीय मंत्रिमंडल से मंजूरी मिल गई है?.
(a) 19वें
(b) 20वें
(c) 21वें
(d) 22वें 
(e) 23वें
Q15. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) की तीसरी निजी ट्रेन का नाम बताइए जिसने हाल ही में अपनी सेवाएं शुरू की हैं.
(a) काशी महाकाल एक्सप्रेस
(b) शिव-पार्वती एक्सप्रेस
(c) काशी भोले एक्सप्रेस
(d) काशी शिव एक्सप्रेस
(e) काशी पार्वती एक्सप्रेस
Q16. निम्नलिखित में से किसे राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष के रूप में चुना गया है?
(a) महंत चंपत राय
(b) नृपेन्द्र मिश्रा
(c) वी. शंकर अय्यर
(d) महंत नृत्य गोपाल दास
(e) स्वामी गोविंद देव गिरिजी महाराज
Q17. केंद्रीय नौवहन राज्य मंत्री मनसुख लक्ष्मणभाई मंडाविया ने _______ के रामेश्वरम में धनुषकोडी में एक आधुनिक प्रकाश स्तंभ की आधारशिला रखी है. 
(a) तमिलनाडु
(b) केरल
(c) कर्नाटक
(d) गोवा
(e) ओडिशा
Q18. 2019 में विश्व भाषा डेटाबेस एथ्नोलॉग के 22 वें संस्करण के अनुसार दुनिया की तीसरी सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा कौन सी थी?
(a) अंग्रेज़ी
(b) चीनी
(c) फ़ारसी
(d) हिंदी
(e) बंगाली
Q19. वर्ष 2020 के सामाजिक न्याय के विश्व दिवस का विषय क्या है?
(a) Closing the Inequalities Gap to Achieve Social Justice 
(b) If you want Peace and Development, Work for Social Justice
(c) Workers on the Move: the Quest
(d) Preventing Conflict and Sustaining Peace through Decent Work
(e) Closing the Inequalities Gap to Achieve Peace and Prosperity
Q20. विश्व भाषा डेटाबेस एथ्नोलॉग के 22 वें संस्करण के अनुसार 2019 में दुनिया की सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा की सूची में कौन सी भाषा सबसे ऊपर है?
(a) हिंदी
(b) जापानी
(c) चीनी
(d) अंग्रेजी
(e) जर्मन
Solutions
S1. Ans.(d)
Sol. Symposium on Emerging Opportunities for Indian Textiles and Crafts was held in New Delhi.
S2. Ans.(a)
Sol. Arunachal Pradesh is celebrating its 34th Statehood Day on 20th February.
S3. Ans.(c)
Sol. National Institution for Transforming India (NITI Aayog) has organized a meeting on Active Pharmaceuticals Ingredients (API) Industry.

S4. Ans.(e)
Sol. The Gujarat government signed an MoU with State Bank of India (SBI) to facilitate approval of loans to entrepreneurs in the MSME sector with ease.

S5. Ans.(b)
Sol. “Run for India Tea” has been organized in collaboration by Tripura Tea Development Corporation (TTDC) and Tea Board of India in Tripura.

S6. Ans.(e)
Sol. India will host the Asian Football Confederation (AFC) Women’s Asian Cup in 2022.
S7. Ans.(a)
Sol. Seminar on Indian Defence Equipment was organized in Dhaka by the High Commission of India in Bangladesh.
S8. Ans.(d)
Sol. Amazon CEO Jeff Bezos has announced the launch of “Bezos Earth Fund” to combat Climate Change.
S9. Ans.(b)
Sol. The government of Nepal observes the National Democracy Day every year on 19th of February.
S10. Ans.(e)
Sol. GoI will set up Central Consumer Protection Authority (CCPA) under the Consumer Protection Act 2019 by the first week of April 2020.

S11. Ans.(a)
Sol. The 2nd Phase of the Swachh Bharat Mission Grameen was approved by the Union Cabinet till 2024-25. 
S12. Ans.(d)
Sol. The World Day of Social Justice is celebrated annually on 20 February all over the world.
S13. Ans.(b)
Sol. Information and Broadcasting Minister Prakash Javadekar released the Reference Annual Bharat 2020 & India 2020 in New Delhi.

S14. Ans.(d)
Sol. The 22nd “Law Commission of India” which will give recommendations on different aspects of law, has received approval from the Union Cabinet.
S15. Ans.(a)
Sol. The 3rd private train of Indian Railway Catering and Tourism Corporation (IRCTC) “Kashi Mahakal Express” has started its services.
S16. Ans.(d)
Sol. Mahant Nritya Gopal Das has been elected as the president of the Ram Janmabhoomi Teertha Kshetra Trust. 
S17. Ans.(a)
Sol. Union Minister of State for Shipping Mansukh Laxmanbhai Mandaviya has laid the foundation stone of a modern lighthouse at Dhanushkodi in Rameswaram, Tamil Nadu. 
S18. Ans.(d)
Sol. According to 22nd edition of the world language database Ethnologue, Hindi was the 3rd most spoken language of the world in 2019 with 615 million speakers.
S19. Ans.(a)
Sol. The theme of the World Day of Social Justice for year 2020 is “Closing the Inequalities Gap to Achieve Social Justice”.
S20. Ans.(d)
Sol. According to 22nd edition of the world language database Ethnologue, English topped the list of most spoken language of the world in 2019 with 1,132 million speakers.

Watch the Current Affairs Show for SBI Clerk Mains and other Competitive Exams. 

All the Best BA’ians for RBI Assistant Prelims !!