Topic – Puzzles
Directions (1-5): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
आठ व्यक्ति P, Q, R, S, T, U, V, और W दिए गए स्नैक्स कहवा चाय, चाट, कचौरी, पेठा, लिट्टी चोखा और कबाब में से एक पसंद करते हैं। दो से अधिक व्यक्ति एक ही स्नैक पसंद नहीं करते हैं। प्रत्येक स्नैक कम से कम एक व्यक्ति द्वारा पसंद किया जाता है। उनमें से प्रत्येक ने एक ही वर्ष में अलग-अलग महीनों यानी जनवरी, फरवरी, अप्रैल, मई, जुलाई, अगस्त, सितंबर और अक्टूबर में 1 से 8 तक अलग-अलग संख्या में बैग खरीदे।
S ने जनवरी में पूर्ण वर्ग संख्या में बैग खरीदे। कचौरी पसंद करने वाले व्यक्ति ने S से 2 बैग कम खरीदे। Q ने T से एक बैग कम खरीदा और दोनों ने अभाज्य संख्या में बैग खरीदे। W ने 30 दिनों वाले महीने में 6 बैग खरीदे। W और Q के बीच में दो व्यक्तियों ने बैग खरीदे। पेठा पसंद करने वाले व्यक्ति ने अक्टूबर में अभाज्य संख्या में बैग खरीदे। केवल एक व्यक्ति लिट्टी चोखा पसंद करता है और उसने फरवरी में बैग खरीदे। T ने U से ठीक पहले लेकिन 31 दिनों वाले महीने में बैग खरीदा। V और W समान स्नैक पसंद करते हैं लेकिन पेठा नहीं। V ने R से दो बैग कम खरीदे। कबाब पसंद करने वाले व्यक्ति ने 8 बैग खरीदे। S और T समान स्नैक पसंद करते हैं लेकिन चाट नहीं। कहवा चाय पसंद करने वाला व्यक्ति जुलाई में बैग नहीं खरीदता है।
Q1. U और P द्वारा खरीदे गए बैगों की संख्या का योग क्या है?
(a) 9
(b) 8
(c) 5
(d) 11
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. निम्न में से कौन कहवा चाय पसंद करता है?
(a) W
(b) V
(c) W और V दोनों
(d) S
(e) R
Q3. R के बाद कितने व्यक्तियों ने बैग खरीदे?
(a) 5
(b) 4
(c) 6
(d) 2
(e) कोई नहीं
Q4. P और Q के बीच में कितने व्यक्तियों ने बैग खरीदे?
(a) 1
(b) 4
(c) 3
(d) 2
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. निम्नलिखित में से किसने सितंबर में बैग खरीदे?
(a) V
(b) U
(c) S
(d) W
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-10): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
आठ व्यक्ति, P, Q, R, S, T, U, V और W चार मंजिलों की एक इमारत में रहते हैं। भूतल को पहली मंजिल माना जाता है, इसके ऊपर की मंजिल को दूसरी और इसी तरह आगे भी। प्रत्येक मंजिल में दो प्रकार के फ्लैट हैं यानी ‘फ्लैट-I’ और ‘फ्लैट-II’। प्रत्येक मंजिल पर, फ्लैट-I, फ्लैट-II के पश्चिम में है। प्रत्येक फ्लैट के आयाम समान हैं। प्रत्येक फ्लैट में केवल एक व्यक्ति रहता है। मंजिल-2 का फ्लैट-I, मंजिल-1 के फ्लैट-I के ठीक ऊपर और मंजिल-3 के फ्लैट-I के ठीक नीचे है और इसी तरह आगे भी।
नोट: यदि कोई व्यक्ति किसी अन्य व्यक्ति के ठीक ऊपर/नीचे रहता है, इसका अर्थ है कि दोनों एक ही प्रकार के फ्लैट में रहते है जब तक कि अन्यथा न कहा गया हो। यदि दो व्यक्तियों के बीच एक मंजिल का अंतर है, तो दोनों एक ही प्रकार के फ्लैट में रहते हैं।
P एक सम संख्या वाली मंजिल पर रहता है। P, Q के फ्लैट के ठीक ऊपर रहता है। R, Q के पश्चिम में रहता है। S और W के बीच एक मंजिल का अंतर है। T, S के पूर्व में रहता है। U तीसरी मंजिल पर रहता है। V और W अलग-अलग प्रकार के फ्लैट में रहते हैं।
Q6. V के ठीक ऊपर कौन रहता है?
(a) R
(b) T
(c) S
(d) W
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. मंजिल-3 के फ्लैट-II में कौन रहता है?
(a) U
(b) T
(c) V
(d) P
(e) S
Q8. _____ और W एक ही मंजिल पर रहते हैं।
(a) Q
(b) T
(c) R
(d) P
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. निम्न व्यक्तियों में से कौन सबसे नीचे की मंजिल पर रहते हैं?
(a) R, P
(b) T, U
(c) P, W
(d) R, Q
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. S से दो मंजिल नीचे भिन्न प्रकार के फ्लैट में कौन रहता है?
(a) T
(b) U
(c) R
(d) V
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-15): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
एक स्टैक में एक के ऊपर एक निश्चित संख्या में बॉक्स इस प्रकार रखे गए हैं कि सबसे नीचे वाले बॉक्स की संख्या 1 है और उसके ठीक ऊपर वाले बॉक्स की संख्या 2 है और इसी तरह आगे भी। स्टैक में अधिक से अधिक 13 बॉक्स रखे गए हैं। सभी बॉक्स में कुछ वस्तुएँ हैं लेकिन उनमें से कुछ की ही जानकारी दी गई है।
बॉक्स l और J के बीच अधिक से अधिक एक बॉक्स रखा गया है। बॉक्स M नीचे से चौथे स्थान पर रखा गया है। बॉक्स M और L के बीच केवल एक बॉक्स रखा गया है। जिस बॉक्स में मोबाइल है, वह बॉक्स L से एक स्थान के अंतराल पर रखा गया है। मोबाइल वाले बॉक्स और बॉक्स K के बीच कम से कम दो बॉक्स रखे गए हैं, बॉक्स K जो एक विषम संख्या वाला बॉक्स है और मोबाइल वाले बॉक्स के ऊपर रखा गया है। बॉक्स K और I के बीच तीन से अधिक बॉक्स रखे गए हैं। शर्ट वाला बॉक्स जो एक सम-संख्या वाला बॉक्स है, बॉक्स I के ठीक नीचे रखा गया है। चॉकलेट वाले बॉक्स और लैपटॉप वाले बॉक्स के बीच तीन बॉक्स रखे गए हैं, लैपटॉप वाला बॉक्स जो बॉक्स A के दो स्थान ऊपर रखा गया है। बॉक्स J, बॉक्स G के दो स्थान ऊपर रखा गया है, बॉक्स G जिसमें पैंट है। J को विषम संख्या वाले स्थान पर रखा गया है। बॉक्स A एक विषम संख्या वाला बॉक्स है और मोबाइल वाले बॉक्स के नीचे रखा गया है। बॉक्स A, बॉक्स L के आसन्न नहीं रखा गया है। चॉकलेट वाला बॉक्स सबसे नीचे के स्थान पर नहीं रखा गया है। बॉक्स I, बॉक्स K के ऊपर है।
Q11. निम्नलिखित में से कौन सा बॉक्स नीचे से नौवें स्थान पर रखा गया है?
(a) शर्ट वाला बॉक्स
(b) पैंट वाला बॉक्स
(c) अज्ञात
(d) चॉकलेट वाला बॉक्स
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. शर्ट वाले बॉक्स और M के बीच कितने बॉक्स रखे गए हैं (अज्ञात बॉक्स सहित)?
(a) 11
(b) 5
(c) 9
(d) 10
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. निम्नलिखित में से कौन सा बॉक्स, बॉक्स G के दो स्थान नीचे रखा गया है?
I. बॉक्स K
II. चॉकलेट वाला बॉक्स
III. लैपटॉप वाला बॉक्स
(a) केवल I और II
(b) केवल II
(c) केवल II और III
(d) केवल III
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. बॉक्स G और A के बीच बॉक्स की संख्या, _____ और ______ के बीच बॉक्स की संख्या के समान है।
(a) M और J
(b) चॉकलेट वाला बॉक्स और I
(c) लैपटॉप वाला बॉक्स और J
(d) M और K
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. यदि एक अन्य बॉक्स Y, G और K के ठीक बीच में रखा जाता है, तो बॉक्स Y के नीचे कितने बॉक्स रखे गए हैं?
(a) 7
(b) 9
(c) 5
(d) 6
(e) इनमें से कोई नहीं
SOLUTIONS: