Topic – Practice Set
Direction (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
एक निश्चित कूट भाषा में,
‘For love all’ को ‘dup eup mup’ के रूप में कूटबद्ध किया गया है,
‘For hatred none’ को ‘nup eup uup’ के रूप में कूटबद्ध किया गया है,
‘Change love hatred’ को ‘dup nup sup’ के रूप में कूटबद्ध किया गया है,
‘Change the world’ को ‘sup cup oup’ के रूप में कूटबद्ध किया गया है।
Q1. ‘Hatred’ के लिए क्या कूट है?
(a) eup
(b) uup
(c) dup
(d) nup
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से किस शब्द को ‘dup’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है?
(a) All
(b) For
(c) Love
(d) Change
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. ‘For All’ के लिए क्या कूट है?
(a) eup dup
(b) eup mup
(c) eup nup
(d) uup mup
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. ‘World’ के लिए क्या कूट है?
(a) oup
(b) nup
(c) cup
(d) या तो oup या nup
(e) या तो oup या cup
Q5. निम्नलिखित में से किस शब्द को ‘sup uup’ के रूप में कूटबद्ध किया जा सकता है?
(a) Change All
(b) All None
(c) Change World
(d) Change None
(e) इनमें से कोई नहीं
Direction (6-10): अक्षरों और प्रतीकों के अनुक्रम का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।
A # G H $ J U @ N % B V ^ I X & C E * T β P L © K O α Z M µ W £ Q ∑ R
Q6. ‘@’ और ‘M’ के बायें से तीसरे तत्व के बीच कितने तत्व हैं?
(a) सत्रह
(b) सोलह
(c) अठारह
(d) उन्नीस
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. दी गई श्रृंखला में ‘©’ के सन्दर्भ में ‘N’ का स्थान क्या है?
(a) बाएं से चौदहवां
(b) बाएं से सोलहवां
(c) बाएं से पन्द्रहवाँ
(d) बाएं से तेरहवां
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. ऐसे कितने प्रतीक हैं जिनके ठीक पहले एक स्वर और ठीक बाद एक व्यंजन है?
(a) दो
(b) चार
(c) तीन
(d) पाँच
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व दायें छोर से 8वें तत्व के बायें से 16वें स्थान पर है?
(a) ^
(b) I
(c) V
(d) B
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. अंग्रेजी वर्णमाला क्रम के अनुसार उन तत्वों के स्थान मानों का योग क्या है जो बाएं छोर से 9वां और दाएं छोर से 10वां है?
(a) 28
(b) 30
(c) 27
(d) 29
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
आठ व्यक्ति एक वर्गाकार मेज के चारों ओर इस प्रकार बैठे हैं जिससे चार व्यक्ति चारों कोनों पर बैठे हैं और एक व्यक्ति मेज की प्रत्येक भुजा पर बैठा है. उनमें से कुछ केंद्र की ओर और कुछ केंद्र से बाहर की ओर उन्मुख हैं. समान दिशा की ओर उन्मुख दो से अधिक व्यक्ति एक-साथ नहीं बैठे हैं.
R, X के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है, X जो केंद्र से बाहर की ओर उन्मुख है. V, R के विपरीत बैठा है. U, T के विपरीत बैठा है और T मेज के कोने पर नहीं बैठा है. Y, W के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है. Y, R का निकटतम पडोसी नहीं है. Z उस व्यक्ति के ठीक दायें बैठा है जो U के दायें से चौथे स्थान पर बैठा है.
Q11. निम्नलिखित में से कौन Y के ठीक दायें बैठा है?
(a) T
(b) U
(c) V
(d) R
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. कितने व्यक्ति केंद्र की ओर उन्मुख हैं?
(a) तीन
(b) चार
(c) दो
(d) चार से अधिक
(e) कोई नहीं
Q13. निम्नलिखित में से कौन R के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है?
(a) U
(b) W
(c) Z
(d) X
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. X के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?
(a) X, V के ठीक दायें बैठा है
(b) X, W के विपरीत बैठा है
(c) T, X के ठीक बाएं बैठा है
(d) X और Z के मध्य तीन व्यक्ति बैठे हैं
(e) कोई सत्य नहीं है
Q15. R, Y से किस प्रकार संबंधित है?
(a) दायें से तीसरा
(b) दायें से चौथा
(c) दायें से पांचवां
(d) दायें से दूसरा
(e) इनमें से कोई नहीं
SOLUTIONS: