Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS क्लर्क प्रीलिम्स 2022 Reasoning क्विज...

IBPS क्लर्क प्रीलिम्स 2022 Reasoning क्विज : 22nd August – Seating arrangement, coding-decoding

IBPS क्लर्क प्रीलिम्स 2022 Reasoning क्विज : 22nd August – Seating arrangement, coding-decoding | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Topic –  Seating arrangement, coding-decoding

Directions (1-5):नीचे दी गई जानकारी के आधार पर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

एक निश्चित कूट भाषा में,

‘Train highway track road’ को ‘nn, po, oi, rc’ के रूप में कूटबद्ध किया गया है,

‘Parallel confusing track’ को ‘nn, nu, ty” के रूप में कूटबद्ध किया गया है,

‘Train driver traffic close’ को ‘if, po, vd, op” के रूप में कूटबद्ध किया गया है,

‘Parallel close road’ को ‘nu, oi, vd’ के रूप में कूटबद्ध किया गया है।

Q1. दी गई भाषा में ‘Train Driver’’ को किस रूप में कूटबद्ध किया गया है?

(a) po, if

(b) nu, vd

(c) if, op

(d) if, ty

(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Q2. निम्नलिखित में से किन शब्दों को ‘rc, ty’ के रूप में कूटबद्ध किया गया हैं?

(a) Train track

(b) Highway road

(c) Highway confusing

(d) Confusing track

(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Q3. दी गई भाषा में ‘’ Parallel train’’ को किस रूप में कूटबद्ध किया गया है?

(a) vd, oi

(b) nu, po

(c) nn, oi

(d) rc, vd

(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Q4. निम्नलिखित में से किन्हें ‘’if oi’’ के रूप में कूटबद्ध किया गया हैं?

(a) Road Driver

(b) Close Road

(c) Highway Traffic

(d) Road Close

(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Q5. निम्नलिखित में से किस शब्द को ‘vd’ के रूप में कूटबद्ध किया गया है?

(a) Close

(b) Confusing

(c) Train

(d) Road

(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (6-10): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

एक रैखिक पंक्ति में 20 से कम व्यक्ति बैठते हैं। सभी व्यक्ति उत्तर दिशा की ओर उन्मुख हैं। पंक्ति में अभाज्य संख्या में व्यक्ति बैठे हैं। L, K के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। E पंक्ति के किसी एक अंतिम छोर पर बैठा है। E और J के मध्य पांच व्यक्ति बैठे हैं। O, J के ठीक बायें बैठा है, J जो M के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है । N, L के दायें से चौथे स्थान पर बैठा है। N के बायें जितने व्यक्ति बैठे हैं उतने ही व्यक्ति O के दायें बैठे हैं। M और F के मध्य पाँच से अधिक लेकिन आठ से कम व्यक्ति बैठे हैं। F, L और N के ठीक मध्य बैठा है।

Q6. पंक्ति में कितने व्यक्ति बैठे हैं?

(a) 19

(b) 11

(c) 17

(d) 13 

(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. निम्नलिखित में से कौन F के दायें से चौथे स्थान पर बैठा है?

(a) N

(b) J

(c) O

(d) L

(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. N और O के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?

(a) तीन

(b) एक

(c) दो

(d) शून्य

(e) इनमें से कोई नहीं

Q9. यदि R, N के बायें से 5वें स्थान पर बैठा है, तो बैठने की व्यवस्था में R का निम्नलिखित में से कौन सा स्थान निश्चित रूप से सही है?

(a) अंतिम छोर पर

(b) अंतिम बाएं छोर से दूसरा

(c) अंतिम बाएं छोर से चौथा

(d) अंतिम बाएं छोर से तीसरा

(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. E और L के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?

(a) 12 

(b) 11 

(c) 10

(d) 9 

(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (11-15): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

आठ व्यक्ति A, C, M, Q, S, T, W और Y एक समषट्कोणीय मेज के इर्द-गिर्द इस प्रकार बैठे हैं कि उनमें से छह अलग-अलग कोनों पर बैठे हैं, और शेष व्यक्ति मेज की दो आसन्न भुजाओं के मध्य में बैठते हैं। सभी व्यक्तियों का मुख मेज के केंद्र से बाहर की ओर है।

Q, A के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है, A जो मेज की किसी एक भुजा के मध्य में बैठा है । M, Q के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। W, S के ठीक दायें बैठा है। S का कम से कम एक निकटतम पड़ोसी, मेज की भुजा पर बैठा है। Y, T के ठीक दायें बैठा है। C के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा व्यक्ति किसी भी कोने पर नहीं बैठा है। Y के दोनों पड़ोसी मेज की भुजाओं के मध्य में बैठे हैं।

Q11. C के ठीक दायें कौन बैठा है?

(a) Q

(b) M

(c) A

(d) Y

(e) इनमें से कोई नहीं

Q12. निम्नलिखित में से चार एक निश्चित तरीके से समान हैं और एक समूह बनाते हैं। वह ज्ञात कीजिए जो उस समूह से संबंधित नहीं है।

(a) M

(b) C 

(c) T

(d) Y

(e) Q

Q13. C के दायें से गिने जाने पर, C और S के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?

(a) एक

(b) दो

(c) तीन

(d) चार

(e) इनमें से कोई नहीं

Q14. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म मेज की किसी एक भुजा के मध्य में बैठा है?

(a) S और A

(b) A और M

(c) T और A

(d) A और Q

(e) इनमें से कोई नहीं

Q15. W के विपरीत कौन बैठा है?

(a) M

(b) C

(c) Q

(d) कोई नहीं

(e) इनमें से कोई नहीं

SOLUTIONS:

IBPS क्लर्क प्रीलिम्स 2022 Reasoning क्विज : 22nd August – Seating arrangement, coding-decoding | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Reasoning Ability Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022- 05th March_80.1

Reasoning Ability Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022- 05th March_90.1