TOPIC: Practice Set
Directions (1-5): जानकारी का अध्ययन कीजिये और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
दस व्यक्ति एक पंक्ति में बैठे हैं। कुछ उत्तर की ओर उन्मुख हैं और कुछ दक्षिण की ओर उन्मुख है (लेकिन आवश्यक नहीं कि इसी क्रम में)। एक ही दिशा की ओर उन्मुख दो से अधिक व्यक्ति एक साथ नहीं बैठे हैं।
P और W के बीच पांच व्यक्ति बैठे हैं और दोनों एक ही दिशा की ओर उन्मुख है। न तो P और न ही W किसी भी छोर पर बैठा है। U, P के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। Q, W का निकटतम पडोसी है। S, U के बायें से चौथे स्थान पर बैठा है और दोनों एक ही दिशा की ओर उन्मुख है। T, Q के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है और Q के समान दिशा की ओर उन्मुख है। Y, उत्तर की ओर उन्मुख है तथा वह S और T का पड़ोसी नहीं है। X, R के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है और दोनों समान दिशा की ओर उन्मुख है। U, दक्षिण दिशा की ओर उन्मुख है। V न तो R के समान दिशा की ओर उन्मुख है और न ही W का निकटतम पडोसी है।
Q1. निम्नलिखित में से कौन T के ठीक दायें बैठा है?
(a) S
(b) W
(c) U
(d) X
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. Q और V के बीच कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) एक
(b) चार
(c) दो
(d) तीन
(e) चार से अधिक
Q3. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित तरीके से समान हैं और एक समूह बनाते हैं, निम्नलिखित में से कौन सा उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) Q
(b) X
(c) Y
(d) W
(e) P
Q4. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म पंक्ति के अंतिम छोर पर बैठा है?
(a) P, U
(b) S, X
(c) Q, X
(d) U, Q
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. कितने व्यक्ति दक्षिण की ओर उन्मुख हैं?
(a) चार
(b) पांच
(c) तीन
(d) एक
(e) दो
Directions (6-8): दिए गए प्रश्नों के उत्तर के लिए निम्नलिखित जानकारी का अध्ययन कीजिये।
बिंदु B, बिंदु A के 18 मीटर पश्चिम में है। बिंदु G, बिंदु F के 8 मीटर उत्तर में है। बिंदु E, बिंदु D, जो बिंदु C के 7 मीटर पूर्व में है, के 5 मीटर दक्षिण में है। बिंदु F, बिंदु E के 12 मीटर पश्चिम में है। बिंदु C, बिंदु B के 6 मीटर दक्षिण में है।
Q6. बिंदु C के सन्दर्भ में बिंदु G की दिशा क्या है?
(a) उत्तर-पश्चिम
(b) दक्षिण- पश्चिम
(c) उत्तर –पूर्व
(d) उत्तर
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. बिंदु A और बिंदु D के बीच न्यूनतम दूरी कितनी है?
(a) 21 मी
(b) √15 मी
(c) 10 मी
(d) 13 मी
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. बिंदु E के सन्दर्भ में बिंदु A की दिशा क्या है?
(a) उत्तर
(b) पूर्व
(c) उत्तर-पूर्व
(d) दक्षिण-पश्चिम
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (9-10): दिए गए प्रश्नों के उत्तर के लिए निम्नलिखित जानकारी का अध्ययन कीजिये:
एक व्यक्ति बिंदु A से दक्षिण दिशा में चलना शुरू करता है और 10 मीटर की दूरी तय करता है, फिर वह बायें मुड़ता है और 16 मीटर की दूरी तय करता है और बिंदु B पर पहुंचता है। बिंदु H से, दूसरा व्यक्ति उत्तर दिशा में चलना शुरू करता है और 5 मी की दूरी तय करता है फिर उसके बाद वह दायें मुड़ता है और 4 मीटर की दूरी तय करता है और अंत में बायें मुड़ता है और 5 मीटर की दूरी तय करता है और बिंदु B पर पहुंचता है।
Q9. बिंदु H, बिंदु A से किस दिशा में है?
(a) पूर्व
(b) दक्षिण
(c) उत्तर
(d) दक्षिण-पूर्व
(e) दक्षिण-पश्चिम
Q10. बिंदु B के संदर्भ में बिंदु H किस दिशा में है?
(a) उत्तर-पश्चिम
(b) उत्तर
(c) दक्षिण-पूर्व
(d) दक्षिण
(e) दक्षिण-पश्चिम
Direction (11-15): निम्नलिखित अक्षरांकीय श्रृंखला का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
4 3 2 5 6 5 7 8 9 8 9 1 7 6 4 2 3 1 5 7 1 8 1 8 9 7 5 3 9 8 4 3 5
Q11. ऐसी कितनी सम संख्याएँ हैं जिनके ठीक पहले और ठीक बाद वही विषम संख्या है?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) कोई नहीं
Q12. निम्नलिखित में से कौन सी संख्या, श्रृंखला के दायें छोर से 15वीं है?
(a) 1
(b) 5
(c) 3
(d) 7
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. ऐसी कितनी विषम संख्याएँ हैं जिसके ठीक पहले विषम संख्या और ठीक बाद में सम संख्या हैं?
(a) दो
(b) कोई नहीं
(c) एक
(d) चार
(e) चार से अधिक
Q14. उस संख्या के बीच कितनी संख्याएँ हैं जो बायें छोर से 10वीं और दायें छोर से 14वीं संख्या है?
(a) नौ
(b) दस
(c) ग्यारह
(d) आठ
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. यदि श्रृंखला से सभी विषम संख्याओं को हटा दिया जाता है, तो निम्नलिखित में से कौन सी संख्या श्रृंखला के दायें छोर से 7वीं है?
(a) 8
(b) 4
(c) 2
(d) 6
(e) इनमें से कोई नहीं
SOLUTIONS: