TOPIC: Puzzle, Order-Ranking, Series
Direction(1-5): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
सात व्यक्ति A, B, C, D, E, F और G एक कंपनी में कार्य करते हैं। वे तीन अलग-अलग विभागों- मानव संसाधन, प्रबंधन और वित्त में कार्य करते हैं। वे दिल्ली, देहरादून, मेरठ, नोएडा, गुरुग्राम, सोलन और मंडी जैसे सात अलग-अलग शहरों से संबंधित हैं। समान विभाग में कम से कम दो व्यक्ति कार्य करते हैं।
D मंडी से संबंधित है और मानव संसाधन विभाग में कार्य करता है। वह व्यक्ति जो देहरादून से संबंधित है, वित्त विभाग में कार्य नहीं करता है। G, सोलन से संबंधित है और केवल B के साथ प्रबंधन विभाग में कार्य करता है। A न तो गुरुग्राम से संबंधित है और न ही मानव संसाधन विभाग में कार्य करता है। E दिल्ली से संबंधित है लेकिन मानव संसाधन विभाग में कार्य नहीं करता है। F मेरठ से संबंधित है लेकिन मानव संसाधन विभाग में कार्य नहीं करता है। मानव संसाधन विभाग से कोई भी नोएडा या गुरुग्राम से संबंधित नहीं है।
Q1. निम्नलिखित में से कौन C के समान विभाग में कार्य करता है?
(a) केवल D
(b) केवल A और E
(c) केवल F
(d) केवल A
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से कौन वित्त विभाग में कार्य नहीं करता है?
(a) A
(b) C
(c) E
(d) F
(e) उपरोक्त सभी
Q3. निम्नलिखित में से कौन नोएडा से संबंधित है?
(a) C
(b) A
(c) या तो A या C
(d) B
(e) या तो A या B
Q4. C निम्नलिखित में से किस शहर से सम्बंधित है?
(a) देहरादून
(b) मेरठ
(c) गुरुग्राम
(d) नोएडा
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. E के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा सत्य है?
(a) E – गुरुग्राम – प्रबंधन
(b) E – दिल्ली – वित्त
(c) E – देहरादून – वित्त
(d) E – नोएडा – प्रबंधन
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Direction(6-8): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
चावल के 8 स्टोरेज (1, 2, 3, 4, 5, 6, 7 और 8) हैं, जिन्हें उनके भार के अनुसार अवरोही क्रम में दायें से बायें व्यवस्थित किया गया है। 5, 6 से हल्का है लेकिन 8 और 1 से भारी है। 2, 6 से भारी है। 7 सबसे हल्का है। 3, 2 से भारी है लेकिन सबसे भारी नहीं है। 4, 6 से भारी है। तीसरे सबसे भारी का वजन 70 किग्रा है। 5 और 2 के बीच 10 किग्रा का अंतर है।
Q6. निम्नलिखित में से कितने स्टोरेज 5 से भारी हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q7. स्टोरेज 6 का संभावित वजन क्या है?
(a) 59 किग्रा
(b) 65 किग्रा
(c) 71 किग्रा
(d) 75 किग्रा
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q8. निम्नलिखित में से कौन दूसरा सबसे भारी है?
(a) 2
(b) 6
(c) 3
(d) 5
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Direction(9-10): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
सात व्यक्ति P, Q, R, S, T, U और V की ऊंचाई अलग-अलग है। P से लम्बे और छोटे व्यक्तियों की संख्या समान है। S, R और U से लंबा है। केवल V और T, Q से लम्बे हैं। R सबसे छोटा नहीं है।
Q9. निम्नलिखित में से कितने व्यक्ति S से लम्बे हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q10. निम्नलिखित में से कौन सबसे लंबा है?
(a) S
(b) R
(c) V
(d) T
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता है
Direction(11-15): प्रतीकों और अक्षरों की निम्नलिखित व्यवस्था का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
@ Z # X Y W % & % V U ^ O & I E A % M * K @ T $ ! F G
Q11. व्यवस्था में ऐसे कितने प्रतीक हैं जिनके ठीक पहले व्यंजन है?
(a) पांच
(b) आठ
(c) नौ
(d) दस
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q12. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व व्यवस्था के ठीक बीच में है?
(a) ^
(b) O
(c) &
(d) I
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q13. निम्नलिखित में से कौन सा दायें छोर से 12वें तत्व के बायें पाँचवाँ तत्व है?
(a) U
(b) V
(c) %
(d) O
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q14. यदि हम दी गई व्यवस्था में सभी स्वरों को हटा दें तो निम्नलिखित में से कौन सा तत्व दायें छोर से 18वां है?
(a) X
(b) Y
(c) %
(d) Z
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q15. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व दायें छोर से 19वें तत्व के दायें से 8वां तत्व है?
(a) %
(b) M
(c) E
(d) A
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
SOLUTIONS: