Latest Hindi Banking jobs   »   RBI Monetary Policy Updates in Hindi:...

RBI Monetary Policy Updates in Hindi: RBI ने रेपो रेट को 50 बेसिस पॉइंट बढ़ाकर 5.40% किया

RBI Monetary Policy Updates in Hindi: RBI ने रेपो रेट को 50 बेसिस पॉइंट बढ़ाकर 5.40% किया | Latest Hindi Banking jobs_2.1


RBI Monetary Policy Rates Changes in Hindi: वर्तमान और उभरती समष्टि आर्थिक परिस्थिति का आकलन करने के आधार पर मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने आज (5 अगस्त, 2022) अपनी बैठक में यह निर्णय लिया है कि:

  • चलनिधि समायोजन सुविधा (एलएएफ) के अंतर्गत नीतिगत रेपो दर को तत्काल प्रभाव से 50 आधार अंक बढ़ाकर 5.40 प्रतिशत कर दिया जाए।
  • परिणामस्वरूप, स्थायी जमा सुविधा (एसडीएफ) दर 5.15 प्रतिशत और सीमांत स्थायी सुविधा (एमएसएफ) दर और बैंक दर 5.65 प्रतिशत हो गई है।
एमपीसी ने निभाव को वापस लेने पर ध्यान केंद्रित करने का भी निर्णय लिया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि मुद्रास्फीति आगे चलकर संवृद्धि को सहारा प्रदान करते हुए लक्ष्य के भीतर बनी रहे।
ये निर्णय, संवृद्धि को सहारा प्रदान करते हुए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) मुद्रास्फीति को +/- 2 प्रतिशत के दायरे में रखते हुए 4 प्रतिशत का मध्यावधि लक्ष्य हासिल करने के अनुरूप है।
5 अगस्त, 2022 की तारीख के अनुसार मौद्रिक नीति दरें – 

Monetary Policy Rates as on
5th August 2022

CRR

4.50% 

SLR

18%

Repo rate

5.40% 

Reverse repo rate

3.35%

Standing deposit facility (SDF)

5.15%

Marginal standing facility (MSF)

5.65%

Bank rate

5.65%


NOTE
: रेपो रेट 50 बेसिस पॉइंट से बढ़कर 5.40% हो गया है।

मौद्रिक नीति समिति के वर्तमान सदस्य (Current members of Monetary Policy Committee):


  • शक्तिकांत दास (RBI के गवर्नर)
  • डॉ. माइकल देवव्रत पात्रा (RBI के डिप्टी गवर्नर),
  • डॉ. राजीव रंजन (कार्यकारी निदेशक)
  • प्रो जयंत आर वर्मा (आईआईएम अहमदाबाद)
  • डॉ. आशिमा गोयल  (इंदिरा गांधी विकास अनुसंधान संस्थान, मुंबई)
  • डॉ. शशांक भिड़े, नई दिल्ली स्थित थिंक टैंक नेशनल काउंसिल फॉर एप्लाइड इकोनॉमिक रिसर्च के वरिष्ठ सलाहकार 



Recent Posts: 

Weekly Current Affairs 2022 PDF

Current Affairs March 2022

Daily Current Affairs 2022

Current Affairs April 2022

Monthly Current Affairs PDF 2022

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *