Topic: Seating Arrangements, Miscellaneous
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और उसके अनुसार प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
छह व्यक्ति- F, G, H, J, K, और L एक त्रिभुज के चारों ओर बैठे हैं लेकिन आवश्यक नहीं कि इसी क्रम में हों। उनमें से तीन कोनों पर बैठे हैं और तीन भुजाओं के मध्य में बैठे हैं और सभी अंदर के सम्मुख हैं। उनमें से प्रत्येक अलग-अलग रंग पसंद करता है।
लाल रंग पसंद करने वाला व्यक्ति, K के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है जो मेज के कोने पर नहीं बैठा है। लाल और सफ़ेद रंग पसंद करने वाले व्यक्तियों के बीच में दो व्यक्ति बैठे हैं। सफेद रंग पसंद करने वाले व्यक्ति और G के बीच में एक व्यक्ति बैठा है। नीला रंग पसंद करने वाला व्यक्ति, G के निकटस्थ बैठा है। हरा रंग पसंद करने वाला व्यक्ति, नीला पसंद करने वाले व्यक्ति के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। J लाल रंग पसंद नहीं करता है और F के निकटतम दाएं बैठा है। H काला रंग पसंद करता है और ग्रे रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के निकटस्थ नहीं बैठा है।
Q1. निम्नलिखित में से कौन ग्रे रंग पसंद करता है?
(a) वह व्यक्ति, जो हरा रंग पसंद करने वाले व्यक्ति से दो स्थान दूर बैठा है
(b) वह व्यक्ति जो L के निकटतम बाएं बैठा है
(c) वह व्यक्ति जो J के निकटस्थ बैठा है
(d) वह व्यक्ति जो H के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. K के बाएं से गिनने पर, F और K के बीच बैठा व्यक्ति निम्नलिखित में से कौन सा रंग पसंद करता है?
(a) काला
(b) हरा
(c) नीला
(d) सफेद
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. L, हरा रंग पसंद करने वाले व्यक्ति से किस स्थान पर है?
(a) बाएं से तीसरा
(b) दाएं से दूसरा
(c) बाएं से दूसरा
(d) दाएं से चौथा
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. निम्नलिखित में से सही कथन ज्ञात कीजिए।
I. L और सफ़ेद रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के बीच में दो व्यक्ति बैठे हैं।
II. J और K निकटतम पडोसी हैं।
III. काला रंग पसंद करने वाला व्यक्ति, F के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है।
(a) केवल I
(b) I और III दोनों
(c) II और III दोनों
(d) केवल III
(e) सभी सही हैं
Q5. विषम युग्म को ज्ञात कीजिए।
(a) L, ग्रे
(b) K, काला
(c) F, सफेद
(d) H, हरा
(e) G, काला
Q6. शब्द ‘PATERNALISM’ में अक्षरों के ऐसे कितने युग्म हैं, जिनमें से प्रत्येक के बीच शब्द में उतने ही अक्षर हैं जितने कि उनके बीच अंग्रेजी वर्णमाला (आगे और पीछे दोनों) में हैं?
(a) चार
(b) तीन
(c) दो
(d) एक
(e) कोई नहीं
Q7. दिए गए शब्द ‘TRACKSUIT’ से कितने स्वतंत्र सार्थक शब्द बनाए जा सकते हैं यदि इसे अक्षरों के क्रम को बदले बिना और प्रत्येक अक्षर का केवल एक बार प्रयोग करके दो भागों में विभाजित किया जाता है?
(a) दो
(b) तीन
(c) एक
(d) चार
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. यदि शब्द “MELLIFLUOUS” के बाएं छोर से दूसरे, चौथे, छठे और आठवें अक्षरों का प्रयोग करके चार अक्षरों का एक सार्थक शब्द बनाना संभव है, तो शब्द का दूसरा अक्षर क्या है? यदि ऐसा कोई शब्द नहीं बनाया जा सकता है तो उत्तर को ‘X’ के रूप में अंकित कीजिए, यदि एक से अधिक शब्द बन सकते हैं, तो उत्तर को ‘Y’ के रूप में अंकित कीजिए।
(a) L
(b) X
(c) Y
(d) U
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. यदि शब्द STEADFAST के बाएं छोर से दूसरे, तीसरे, सातवें और आठवें अक्षरों से केवल एक सार्थक अंग्रेजी शब्द बनाना संभव है, तो निम्नलिखित में से कौन सा उस शब्द का दूसरा अक्षर होगा? यदि ऐसा कोई शब्द नहीं बनाया जा सकता है, तो उत्तर के रूप में ‘X’ अंकित कीजिए और यदि ऐसे एक से अधिक शब्द बन सकते हैं, तो उत्तर के रूप में ‘Y’ अंकित कीजिए।
(a) E
(b) A
(c) T
(d) Y
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. शब्द “MICROSOFT” में अक्षरों के ऐसे कितने युग्म हैं, जिनमें से प्रत्येक के बीच शब्द में उतने ही अक्षर हैं जितने कि उनके बीच अंग्रेजी वर्णमाला (आगे और पीछे दोनों) में हैं?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन से अधिक
(e) तीन
Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और उसके अनुसार प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
एक निश्चित संख्या में कुछ व्यक्ति एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर एक दूसरे से समान दूरी पर केंद्र के सम्मुख बैठे हैं। B और D के बीच में पाँच व्यक्ति बैठे हैं। A, B के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है। E और A के बीच में तीन व्यक्ति बैठे हैं। E के दोनों ओर से गिनने पर, E और D के बीच में कम से कम एक व्यक्ति बैठा है। B और E एक-दूसरे के निकटस्थ नहीं बैठे हैं। F, A के निकटस्थ बाएं बैठा है। C और B के बीच में एक व्यक्ति बैठा है। A और C एक दूसरे के निकटस्थ नहीं बैठे हैं। मेज के चारों ओर पंद्रह से अधिक व्यक्ति नहीं बैठे हैं।
Q11. मेज के चारों ओर कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) 15
(b) 14
(c) 13
(d) 11
(e) 10
Q12. दक्षिणावर्त दिशा से गिनने पर, E से प्रारंभ करते हुए, B और E के बीच में कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) 6
(b) 5
(c) 7
(d) 8
(e) 3
Q13. यदि B और D अपना स्थान आपस में बदल लेते हैं, तो C और B के बीच बैठे व्यक्तियों की अधिकतम संख्या क्या है?
(a) 11
(b) 10
(c) 9
(d) 3
(e) 7
Q14. निम्नलिखित में से कौन सा विषम युग्म है?
(a) A, F
(b) B, C
(c) F, B
(d) C, D
(e) E, A
Q15. निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
I. C, F के दाएं से छठे स्थान पर है।
II. E, D के बाएं से दूसरे स्थान पर है
III. B, E के दाएं से छठे स्थान पर है।
(a) केवल I
(b) I और III दोनों
(c) II और III दोनों
(d) केवल II
(e) केवल III
Solutions: