Latest Hindi Banking jobs   »   RBI Grade B/ECGC PO/ SIDBI ग्रेड...

RBI Grade B/ECGC PO/ SIDBI ग्रेड A प्रीलिम्स 2022 रीजनिंग क्विज : 15th April – Blood Relation & Direction Sense

RBI Grade B/ECGC PO/ SIDBI ग्रेड A प्रीलिम्स 2022 रीजनिंग क्विज : 15th April – Blood Relation & Direction Sense | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Topic: Blood Relation & Direction Sense


Direction (1-4): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और उसके अनुसार प्रश्नों के उत्तर दें।

बिंदु A, बिंदु B के 6मी पश्चिम में है. बिंदु B, बिंदु C के 10मी उत्तर में है. बिंदु D, बिंदु E के 5मी दक्षिण में और बिंदु C के 12मी पश्चिम में है. बिंदु E, बिंदु F के 6मी पश्चिम में है. बिंदु F, बिंदु G के 10मी उत्तर में है .


Q1. बिंदु F, बिंदु B की किस दिशा में है?

(a) दक्षिण

(b) उत्तर

(c) दक्षिण – पूर्व

(d) दक्षिण – पश्चिम

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q2. बिंदु A और F के बीच न्यूनतम दूरी क्या है?

(a) 7 मी 

(b) 6 मी 

(c) 5 मी 

(d) 4 मी 

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q3. बिंदु E, बिंदु C की किस दिशा में है? 

(a)  उत्तर

(b) दक्षिण

(c) उत्तर-पश्चिम

(d) उत्तर -पूर्व

(e) इनमें से कोई नहीं 


Direction (4-6): जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और उसके अनुसार प्रश्नों के उत्तर दें।

एक परिवार में नौ सदस्य हैं जिनमें दो विवाहित जोड़े और तीन पीढ़ियां हैं। B, H का ग्रैंडफादर है, H जो I का नेफ्यू है। K, E की पुत्री है। D, F का ब्रदर-इन-लॉ है F जो अविवाहित है। G, E का पिता है। इस परिवार में चार महिलाएं हैं। C, I की माँ है, I जो E की सिस्टर-इन-लॉ है। I अविवाहित है। B की केवल एक पुत्री है।


Q4. C, K से किस प्रकार संबंधित है?

(a) ग्रैंडमदर

(b) बहन

(c) आंट

(d) मां

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q5. I, H से किस प्रकार सम्बंधित संबंधित हूं?

(a) अंकल

(b) माँ

(c) आंट

(d) बहन

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q6. निम्नलिखित में से सही कथन ज्ञात कीजिए?

(a) G, I का पिता है

(b) H और K सहोदर नहीं है

(c) E, F की सिस्टर-इन-लॉ है 

(d) B, F का पिता है

(e) E, H की माता है


Direction (7-8): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और उसके अनुसार प्रश्नों के उत्तर दें।

बिंदु P, बिंदु N के 20 मीटर उत्तर में है। बिंदु Y, बिंदु Z के 20 मीटर दक्षिण में और बिंदु W के 15 मीटर पूर्व में है। बिंदु Q, बिंदु N के 10 मीटर पश्चिम में है। बिंदु W, बिंदु Q के 15 मीटर दक्षिण में है।


Q7. बिंदु Q, बिंदु Z की किस दिशा में है?

(a) दक्षिण

(b) उत्तर-पूर्व

(c) दक्षिण-पश्चिम

(d) पश्चिम

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q8. बिंदु Z और N के बीच न्यूनतम दूरी क्या है?

(a) 12 मी 

(b) 5√7 मी 

(c) 5√2 मी 

(d) 9 मी 

(e) इनमें से कोई नहीं 


Direction (9-11): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और उसके अनुसार प्रश्नों के उत्तर दें।

B, C का पिता है, C जो D का ब्रदर-इन-लॉ है। F का एक पुत्र और एक पुत्री है। G और H, E के ग्रैंडसन हैं। F, D की सास है। इस परिवार में अधिकतम पाँच पुरुष हैं। I, E की पुत्रवधू है, E जिसकी केवल एक संतान है। D, E का पुत्र है।


Q9. परिवार में कितनी महिलाएं हैं?

(a) दो  

(b) पाँच

(c) तीन  

(d) चार

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q10. B, H से किस प्रकार संबंधित है?

(a) अंकल 

(b) नेफ्यू

(c) पुत्र 

(d) ग्रैंडफादर

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q11. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित रूप से एक-समान हैं और एक समूह का निर्माण करते हैं। ज्ञात कीजिए कि कौन उस समूह से संबंधित नहीं है? 

(a) H 

(b) G 

(c) B 

(d) C 

(e) F


Direction (12-13): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।

तीन पीढ़ियों के परिवार में आठ सदस्य अर्थात P, Q, R, S, T, U, V और W हैं और तीन विवाहित युगल हैं। R अविवाहित व्यक्ति है। Q, S की सास है। U, W का ब्रदर-इन-लॉ है, W जिसका कोई सहोदर नहीं है। T, R की आंट है, R जो U की पुत्री है। U, P की संतान है, P जिसकी एक ग्रैंडडॉटर और एक ग्रैंडसन है। U की केवल एक बहन है और कोई भाई नहीं है। W, V का पिता है।


Q12. P के सन्दर्भ में V का क्या संबंध है?

(a) पुत्र 

(b) दामाद

(c) ग्रैंडसन

(d) ब्रदर-इन-लॉ

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q13. निम्नलिखित में से कौन T की सिस्टर-इन-लॉ है?

(a) Q 

(b) S 

(c) R 

(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता

(e) इनमें से कोई नहीं


Direction (14-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और उसके अनुसार प्रश्नों के उत्तर दें।


रानी 30 मीटर की दूरी के बाद बिंदु W पर पहुंचने के लिए दक्षिण की ओर चलना शुरू करती है। अब, वह बायें मुड़ती है और 20मी की दूरी के बाद बिंदु H पर पहुँचती है। यहां से, वह बाएं मुड़ती है और बिंदु R पर पहुंचने के लिए 15 मीटर की दूरी तय करती है। अंत में, वह पूर्व की ओर मुड़ी और बिंदु Z पर पहुंचने के लिए 35 मीटर की दूरी तय की।


Q14. बिंदु W और Z के बीच न्यूनतम दूरी कितनी है?

(a) 65 मी 

(b) 5√110 मी 

(c) 40 मी  

(d) 5√130 मी

(e) इनमें से कोई नहीं  


Q15. बिंदु H, रानी के आरंभिक बिंदु की किस दिशा में है?

(a) दक्षिण

(b) पश्चिम

(c) दक्षिण-पूर्व

(d) उत्तर-पश्चिम

(e) इनमें से कोई नहीं 

Solutions:

RBI Grade B/ECGC PO/ SIDBI ग्रेड A प्रीलिम्स 2022 रीजनिंग क्विज : 15th April – Blood Relation & Direction Sense | Latest Hindi Banking jobs_4.1

RBI Grade B/ECGC PO/ SIDBI ग्रेड A प्रीलिम्स 2022 रीजनिंग क्विज : 15th April – Blood Relation & Direction Sense | Latest Hindi Banking jobs_5.1

RBI Grade B/ECGC PO/ SIDBI ग्रेड A प्रीलिम्स 2022 रीजनिंग क्विज : 15th April – Blood Relation & Direction Sense | Latest Hindi Banking jobs_6.1

RBI Grade B/ECGC PO/ SIDBI ग्रेड A प्रीलिम्स 2022 रीजनिंग क्विज : 15th April – Blood Relation & Direction Sense | Latest Hindi Banking jobs_7.1

Reasoning Ability Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022- 05th March_80.1

Reasoning Ability Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022- 05th March_90.1



RBI Grade B/ECGC PO/ SIDBI ग्रेड A प्रीलिम्स 2022 रीजनिंग क्विज : 15th April – Blood Relation & Direction Sense | Latest Hindi Banking jobs_10.1