Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS Clerk Final Result 2022 Out,...

IBPS Clerk Final Result 2022 Out, IBPS क्लर्क फाइनल रिजल्ट जारी, Check Final Result Link

IBPS Clerk Final Result 2022 Out, IBPS क्लर्क फाइनल रिजल्ट जारी, Check Final Result Link | Latest Hindi Banking jobs_3.1

 IBPS Clerk Final Result 2022: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान(IBPS) ने 01 अप्रैल 2022 को IBPS Clerk के कुल 7858 पदों पर भर्ती के लिए IBPS क्लर्क फाइनल रिजल्ट 2022 (IBPS Clerk Final Result 2022) जारी कर दिया है। आईबीपीएस ने कुल 7858 पदों के लिए फाइनल रिजल्ट जारी किया है. IBPS क्लर्क फाइनल भर्ती प्रक्रिया में कुल 11 राष्ट्रीयकृत बैंकों ने भाग लिया है. जिन उम्मीदवारों ने 25 जनवरी 2022 को आयोजित आईबीपीएस क्लर्क मुख्य परीक्षा( IBPS Clerk mains exam) दी है, वे अपने फाइनल रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, अब वे आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट @ ibps.in पर जाकर इसे देख सकते हैं।

IBPS Clerk Final Result 2022: Out

आईबीपीएस क्लर्क मेन्स रिजल्ट 2022 (IBPS Clerk Mains Result 2022) को आईबीपीएस द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 1 अप्रैल 2022 को अपलोड किया गया है. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए हर साल आईबीपीएस लिपिक परीक्षा यानी clerical exam आयोजित करता है। आईबीपीएस क्लर्क भर्ती प्रक्रिया (IBPS Clerk recruitment process) में दो चरण होते हैं- यानी प्रीलिम्स और मेंस परीक्षा।जो उम्मीदवार परीक्षा को पास नहीं कर पाए हैं, उन्हें निराश नहीं होना चाहिए क्योंकि इस वर्ष आपके पास कई आगामी अवसर हैं। इस आर्टिकल में हमने, नीचे आईबीपीएस क्लर्क अंतिम परिणाम लिंक (IBPS Clerk final result link) दिया है, जिससे आप अपना IBPS क्लर्क रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

IBPS Clerk Provisional Allotment 2021-2022 Out

आईबीपीएस ने आईबीपीएस क्लर्क परीक्षा 2021-22 में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए अंतिम परिणाम जारी किया है. आईबीपीएस क्लर्क अंतिम परिणाम (IBPS Clerk final result), आईबीपीएस क्लर्क मुख्य परीक्षा के स्कोर का आधार है। बैंकिंग और कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने IBPS क्लर्क XI के तहत अनंतिम आवंटन पीडीएफ जारी किया है। इस लेख में दिए गए लिंक पर क्लिक करके या आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अनंतिम आवंटन सूची चेक की जा सकती है.

IBPS क्लर्क फाइनल रिजल्ट 2021: Important Dates

यहां हमने नीचे आईबीपीएस क्लर्क 2021 (IBPS Clerk 2021) से संबंधित सभी महत्वपूर्ण तिथियां प्रदान की हैं. 

Events

Dates

IBPS Clerk
Prelims Exam Date

12th, 18th
& 19th December 2021

IBPS Clerk
Prelims Exam Result

13th January
2022

IBPS Clerk
Mains Exam Date

25th January
2022

IBPS Clerk
Final Result

1st April
2022

IBPS Clerk Final Result 2021 Link

IBPS Clerk Final Result 2021 – आईबीपीएस क्लर्क फाइनल रिजल्ट 2021 1 अप्रैल 2022 को जारी किया गया है। जो, उम्मीदवार आईबीपीएस क्लर्क मेन्स परीक्षा 2021 (IBPS Clerk mains exam 2021 ) को पास करने में सफल होंगे, उन्हें उनके अंकों और वरीयताओं के आधार पर सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को आवंटित किया जाएगा। यहां हमने आईबीपीएस क्लर्क रिजल्ट 2021(IBPS Clerk Result 2021) की जांच के लिए सीधा लिंक नीचे दिया है।

Click here to check the final result for IBPS Clerk 2021

Click here to check IBPS PO Final Result 2022

 

Click here to check IBPS SO Final Result 2022

IBPS Clerk Provisional Allotment 2021-22: Link

आईबीपीएस क्लर्क अंतिम परिणाम 2020-21 (IBPS Clerk final result 2020-21 ) पीडीएफ लिंक और विभिन्न बैंकों में पोस्टिंग के लिए उम्मीदवारों की चयनित सूची आईबीपीएस द्वारा बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस) की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई है। आईबीपीएस क्लर्क परिणाम 1 अप्रैल 2022 को आईबीपीएस की वेबसाइट पर ऑनलाइन जारी किया जाता है। अब चयनित उम्मीदवार आईबीपीएस की वेबसाइट पर या नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अंतिम आईबीपीएस क्लर्क अनंतिम आवंटन (IBPS Clerk provisional allotment) PDF चेक कर सकते हैं.

IBPS Clerk Provisional Allotment 2021-2022

How To Check IBPS Clerk Final Result 2021

    • आईबीपीएस क्लर्क फाइनल रिजल्ट 2021 ( IBPS Clerk final result 2021 ) चेक करने के लिए ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करें या आईबीपीएस की वेबसाइट @ibps.in पर जाएं
    • जब आप आईबीपीएस की वेबसाइट पर जाएंगे, तो होम पेज में आपको  IBPS Clerk Mains Result( Final result) चेक करने का लिंक मिलेगा।
    • उस लिंक पर क्लिक करें और अपना रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर और जन्मतिथि/पासवर्ड भरें
    • कैप्चा कोड भरें  
    • लॉगिन बटन पर क्लिक करें
    • परिणाम आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा 
    • future reference के लिए अपना रिजल्ट सेव करके रख लें 

    IBPS Clerk Final Cut Off 2022

    बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर आईबीपीएस क्लर्क फाइनल कट ऑफ 2021-22 (IBPS Clerk Final Cut Off 2021-22 Out) जारी कर दी है. वे उम्मीदवार जो 25 जनवरी को आयोजित आईबीपीएस मेन्स परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर या दिए गए लेख में अपने आईबीपीएस क्लर्क के अंतिम स्कोर को चेक कर सकते हैं. आईबीपीएस क्लर्क फाइनल कट-ऑफ क्लियर करने वाले उम्मीदवार IBPS क्लर्क भर्ती 2021 में शामिल 11 राष्ट्रीयकृत बैंकों में सिलेक्शन के पात्र है. उम्मीदवार अब नीचे आर्टिकल में IBPS क्लर्क फाइनल कट-ऑफ और IBPS क्लर्क राज्यवार कट-ऑफ मार्क्स चेक कर सकते है.

    Click here to check the IBPS Clerk Final Cut off 2021

    Share your success story with us with your photo. Mail us at blogger@adda247.com | WhatsApp us at 8750044828

    And Register Here for the Felicitation Function

                FAQs: IBPS Clerk Final Result 2021

                Q. When will IBPS Clerk Final Result 2021 be released?
                Ans IBPS Clerk Final Result 2021 is released on 1st April 2022

                Q. How can I check my IBPS Clerk Final Result 2021?
                Ans You can check your IBPS Clerk Final Result 2021 by the link provided above in this article

                Leave a comment

                Your email address will not be published. Required fields are marked *