Latest Hindi Banking jobs   »   RBI Assistant 2022 : फ्रेश ग्रैजुएट्स...

RBI Assistant 2022 : फ्रेश ग्रैजुएट्स कैसे करें RBI असिस्टेंट 2022 की तैयारी… जानें महत्वपूर्ण टिप्स (Strategy for Fresh Graduates to Crack RBI Assistant 2022), Check Now

RBI Assistant 2022 : फ्रेश ग्रैजुएट्स कैसे करें RBI असिस्टेंट 2022 की तैयारी… जानें महत्वपूर्ण टिप्स (Strategy for Fresh Graduates to Crack RBI Assistant 2022), Check Now | Latest Hindi Banking jobs_3.1


जैसा कि आप सभी जानते है RBI Assistant 2022 की परीक्षा 26 तथा 27 मार्च, 2022 को होनी तय है। ऐसे में तैयारी के लिए बहुत ही कम समय रह गया हैं। इसलिए आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम नए उम्मीदवारों के लिए बेसिक से तैयारी की रणनीति पर बात करेंगे। हम देखेंगे कि किस तरह इन शेष दिनों को बेहतर ढंग से प्रयोग करके एक नव-स्नातक उम्मीदवार भी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकता है। आइए देखते हैं परीक्षा से संबंधित विशेष रणनीति-



भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने  16 फरवरी 2022 को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट @rbi.org.in पर RBI असिस्टेंट भर्ती 2022 अधिसूचना PDF ( RBI Assistant 2022 Notification PDF) जारी कर दिया गया है। रिज़र्व बैंक ने 950 पदों के लिए वैकेंसी जारी की है। योग्य उम्मीदवार 17 फरवरी, 2022 से 8 मार्च, 2022 तक आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। उम्मीदवार नीचे दी गई लिंक के माध्यम से विस्तृत नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।



RBI Assistant 2022 Notification PDF Download Link



Strategy for New Graduates to Crack RBI Assistant 2022- 

1. सबसे पहले शुरुआत का एक दिन आप पिछले वर्षों का पेपर देखने में बिताइए जिससे आप परीक्षा की माँग को बेहतर तरह से समझ पाएँगें। आप देखिए कि पूछे गए प्रश्न किन टॉपिक्स से ज्यादा पूछे गए हैं और क्या वे टॉपिक्स आपको आते हैं। आपको आने वाले चैप्टर्स तथा न आने वाले सभी चैप्टर्स की एक लिस्ट बनाइए। लिस्ट बनाने के बाद अब इन्हें अगले 20 दिनों के हिसाब से बाँट दें।

2. इन 20 दिनों में उन सभी चैप्टर्स को बेहतर तरह से तैयार करें। सिर्फ प्रीलिम्स के लिए ही नहीं, मेंस लेवल के प्रश्नों को भी हल करने की कोशिश करें।



3. इन 20 दिनों में सप्ताह के सिर्फ 1-2 दिन ही मॉक दें तथा उसका रिव्यू करें। रिव्यू करने से आपको अपनी गलतियां सुधारने का एक मौका मिलता है जिसे आप परीक्षा से पहले सही करके परीक्षा में अधिक ऐक्यूरेसी के साथ स्कोर हासिल कर सकते हैं।

4. 20 दिनों के बाद बचे हुए 15 दिनों में रोज एक मॉक सॉल्व करें तथा उनका रिव्यू करें। 

5. प्रतिदिन एडिटोरियल पढ़िए तथा उसके कठिन शब्दों को अलग से नोट करते रहिए तथा 2-3 दिन में पुराने शब्दों को दोहराते रहिए जिससे आप नया पढ़ने के साथ ही पुराना भी याद रखें। 
 
6. इंग्लिश के लिए आपकी ग्रामर पर अच्छी
पकड़ होनी जरूरी है ग्रामर के रूल्स ध्यान से
पढ़ें और उनको अपनी डेली लाइफ में प्रयोग करें। Adda247 आपको डेली क्विज उपलब्ध करवाता है, आप वहाँ से भी प्रैक्टिस कर सकते हैं।  


 
7. Square तथा Cube निकालने की ट्रिक्स आपको आनी चाहिए जिससे आप कम वक़्त में सवाल हल कर सकें। इसी के साथ मल्टीप्लिकेशन की ट्रिक्स भी सीखिए जिससे कम वक्त में आप अधिक प्रश्नों को हल कर सकें। 
 
8. क्वांटटेटिव सेक्शन के लिए, सबसे महत्त्वपूर्ण है कि आप अपने
बेसिक्स क्लियर करें,
एक बार जब आप बेसिक्स क्लियर कर लेते हैं तो
नियमित रूप से प्रश्नों के साथ-साथ मॉक
टेस्ट भी अटेम्प्ट कर सकते हैं। 
 
9. शुरुआत Average,
Ratio and Proportion, Speed, time and Distance, Profit and loss, Time and work
जैसे chapters से करिए, इनसे आपका बेस मजबूत होगा और आप
आगे के चैप्टर्स
को अच्छे से समझ पाएँगे।


10. Simplification तथा DI पर अधिक ध्यान दें और इसके बाद Other Topics पर ध्यान दें क्योंकि अधिकतर प्रश्न Simplification से ही पूछे जाते हैं। 
 
11. Reasoning सेक्शन ट्रिकी जरूर है लेकिन
अगर आपने एक बार इस पर कमांड हासिल
कर ली तो यही सेक्शन आपको ज्यादा स्कोर करने में मदद करेगा। इसके लिए आपका रोज प्रैक्टिस करना बहुत जरूरी है। शुरुआत आसान चैप्टर्स से करिए। 

12. पिछले कुछ वर्षों से बैंकिंग सेक्टर के एग्जाम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है और इसे क्लियर करने के लिए आपको अधिक से अधिक प्रैक्टिस करनी चाहिए जिससे आप अपनी strength और weaknesses से परिचित हो जाएँ।
 
13. कोशिश
करिए कि दिन का 1-2 घंटा आप करंट अफेयर्स तथा कम्प्यूटर ज्ञान को भी दें
क्योंकि प्रीलिम्स के बाद 1-1.5 महीने के अंदर ही मेंस परीक्षा भी हो
जाएगी। जैसा कि बताया जा रहा है कि प्रीलिम्स की परीक्षा मार्च, 2022 में
होने की संभावनाएँ हैं, तो इसी अनुसार टाइम टेबल बनाइए।
 
 

Also Check,

 
 

TOPICS:

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *