Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS Clerk Mains 2021-22 Last Week...

IBPS Clerk Mains 2021-22 Last Week Strategy: जानिए IBPS क्लर्क मेन्स के लिए लास्ट वीक में कैसे करें तैयारी, चेक करें सेक्शन-वाइज कम्पलीट स्ट्रेटेजी

 

IBPS Clerk Mains 2021-22 Last Week Strategy: जानिए IBPS क्लर्क मेन्स के लिए लास्ट वीक में कैसे करें तैयारी, चेक करें सेक्शन-वाइज कम्पलीट स्ट्रेटेजी | Latest Hindi Banking jobs_3.1


जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आपकी IBPS Clerk mains परीक्षा 25 जनवरी, 2022
को होने वाली है, जिसमे अब सिर्फ
7 दिन ही बचे हैं. ऐसे में कई उम्मीदवार इस बात को लेकर परेशान होंगे कि इस कम वक्त में वे कैसे-कैसे 
ज्यादा रिवाइज़ कर सकते है. इसलिए ADDA247 की टीम आपके लिए लाई है इन 7 दिनों की Preparation Strategy, जिसकी मदद से आप
परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। आगे बढ़ने से पहले आइए
IBPS Clerk
mains
परीक्षा का पैटर्न देख लेते हैं-




 

IBPS Clerk Mains Exam Pattern 2022

IBPS क्लर्क मेन्स परीक्षा में कुल 4 सेक्शन होंगे, जिनके लिए सेक्शनल-टाइमिंग निर्धारित की गई है, जिसे उम्मीदवार नीचे दी गई टेबल में देख सकते है.

Sr. No.

Subjects

Marks

Ques. And time allotted

Time Allotted

1.

Reasoning Ability & Computer Aptitude

60

50

45 minutes

2.

General/ Financial Awareness

50

50

35 minutes

3.

Quantitative Aptitude

50

50

45 minutes

4.

English Language

40

40

35 minutes


Total

200

190

160 Minutes

 



 IBPS Clerk Mains 2021-22 Last Week Strategy

आइए अब देखते हैं कि इन सभी सेक्शन को तैयार करने के लिए आपको किस प्रकार से
इन अंतिम दिनों का उपयोग करना चाहिए-

 

Preparation Strategy for Reasoning & Computer Aptitude-

इस सेक्शन के प्रमुख टॉपिक इस
प्रकार हैं-

  • Blood Relation
  • Alphanumeric
    Series
  • Inequality
  • Coding-decoding
  • Machine Input
  • Syllogism
  • Data
    Sufficiency
  • Critical
    Logical Reasoning
  • Puzzles and
    Seating Arrangements
  • Direction based
    questions

  • Puzzle टॉपिक से आपको सबसे ज्यादा अंक
    के प्रश्न मिलते हैं। इसके लिए आपको रोज
    puzzle हल करने की
    कोशिश करनी चाहिए जो कि नॉर्मल
    Puzzle के साथ ही variable
    मिक्स हो क्योंकि मेंस लेवल पर प्रीलिम्स से हाई लेवल की Puzzle आती हैं।

  • Reasoning सेक्शन ट्रिकी जरूर है लेकिन
    अगर आपने एक बार इस पर कमांड हासिल कर ली तो यही सेक्शन आपको ज्यादा स्कोर करने
    में मदद करेगा। इसके लिए आपका रोज प्रैक्टिस करना बहुत जरूरी है।

  • ऐसे विषयों जिनमे आपकी पकड़ मजबूत है इन्हें अधिक से
    अधिक रिवाइज़ करें जिससे परीक्षा के समय आप उन चैप्टर्स के प्रश्नों को जल्दी
    सॉल्व कर सकें और दूसरे प्रश्नों पर ध्यान दे पाएँ.
  • परीक्षा में सफल होने के लिए एक
    बेहतर स्ट्रेटजी होना बेहद जरूरी है इसलिए मॉक देकर अपने मजबूत और कमजोर चैप्टर्स
    को जान लें और उन पर काम करें।

 

 Preparation Strategy for English Language –

  • अपनी vocabulary और Reading speed को बेहतर करने के लिए Daily newspaper पढ़िए और उसमें
    से
    difficult शब्दों के अर्थ समझने की कोशिश शब्दों को याद
    करने का सबसे आसान तरीका है उन्हें अपने आसपास के लोगों और चीज़ों से जोड़ कर देखना।
    इस तरीके से आप आसानी से किसी भी शब्द को याद करने की जगह समझ पाएंगे जो कि
    परीक्षा और आपके आगे आने वाले जीवन के हिसाब से सही है। शब्दों को रटें नहीं,
    उन्हें अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाइए।

  • Reading Comprehension से आपको अधिकतम
    अंकों के प्रश्न मेंस की परीक्षा में मिलेंगे इसलिए अपनी रीडिंग हैबिट बढ़ाने के
    साथ ही मॉक देकर प्रश्नों को हल करने की भी कोशिश करें।

  • Adda247 आपको डेली क्विज उपलब्ध
    करवाता है
    , आप वहाँ से भी अपनी प्रैक्टिस कर सकते हैं।

  • English में तो यूँ सारे ही टॉपिक्स
    महत्वपूर्ण हैं किन्तु कुछ मुख्य टॉपिक हम आपके सामने लाए हैं जो इस प्रकार हैं-

* Cloze Test

* Reading Comprehension

* Spotting Errors

* Sentence Correction

 * Para Jumbles

* Double Fillers

* Idioms and Phrases

  • ग्रामर इस सेक्शन का एक महत्वपूर्ण
    हिस्सा है। परीक्षा से पहले एक बार ग्रामर के सभी नियम देख लें जिससे परीक्षा में
    कोई गलती न हो। याद रहे कि परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी है।

 

Preparation Strategy for Data Analysis & Interpretation –

इस
सेक्शन के कुछ प्रमुख टॉपिक इस प्रकार हैं-

       * Wrong & Missing Number Series 
* Data Interpretation 
* Data Sufficiency
Discounts
* Averages
* Mixtures
* Percentages
* Profit and Loss
* Partnerships
* Time Work and Distance
* Simple and compound Interest
* Probability
* Permutation and Combination
* Differential Equations

 

  • अगर आपका बेसिक क्लियर है तो अधिक से अधिक मॉक और उनके
    रिव्यु पर ध्यान दीजिए।
  • बेसिक क्लियर न होने की स्थिति में आप सबसे पहले पिछले वर्षों का पेपर
    देखिए कि किन चैप्टर्स से अधिक प्रश्न आए हैं और उन पर काम करिए। साथ ही एक दिन
    मॉक देकर अगले दिन उसका रिव्यु जरूर करें।
     
  • शुरुआत Average, Ratio and Proportion, Speed, time and
    Distance, Profit and loss, Time and work जैसे chapters से करिए,  इनसे आपका बेस मजबूत होगा और आप इनसे संबंधित DI आसानी से हल कर पाएँगे। 
  • Data Analysis & Interpretation के सेक्शन में अधिकतर प्रश्न DI से आते हैं जिसके
    लिए आपके
    Quant का बेसिक क्लियर होना जरूरी है। इसे मजबूत
    करने के लिए आप सेक्शनल मॉक दे सकते हैं।

 

Preparation Strategy for General Awareness, Economy and Banking Awareness –

  • परीक्षा का ये पार्ट एक गेम चेंजर साबित हो सकता है। इसके लिए आप पिछले 5-6
    महीनों का करंट अफेयर्स अच्छे से रिवाइज़ कर लें। आप अपना टाइम टेबल इस तरह बनाइए
    कि इन 7 दिनों में आप कम से कम 2 बार सारा करंट अफेयर पढ़ लें।

  • अगर आप उन लोगों में से हैं जिन्होंने करंट अफेयर्स के सेक्शन पर ज्यादा ध्यान
    नहीं दिया था तो आप कुछ निम्नलिखित कुछ महत्वपूर्ण टॉपिक्स को पढ़कर परीक्षा में
    एक ठीक स्कोर हासिल कर सकते हैं-
  • Index & Ranking
  • GDP Estimates
  • Loan, Amount & Reason
  • Awards
  • Books & Authors
  • Sports and winners
  • Events and Themes
  • Committees and their heads
  • Schemes- Name- Reason- Organization- Outlay
  • Appointments
  • MoUs
  • Mergers
  • Budget
  • Economic survey

 

General Points to Remember-

  • परीक्षा में नकारात्मक मूल्यांकन (Negative Marking) भी है इसलिए
    सावधानी के साथ प्रश्नों को हल करें. घर पर मॉक देते समय भी सावधानी से काम करें क्योंकि आपकी यही आदत आपको परीक्षा में अधिक
    Accuracy के साथ अच्छे मार्क्स दिलवा सकती है.
  • मॉक देने के साथ ही उसका रिव्यु करना भी बेहद जरूरी
    है, इससे आप अपनी गलतियों को जानकर उन्हें सही कर सकते हैं जिससे आप परीक्षा में इन
    गलतियों को दोहराएं नहीं.
  • अंतिम दिनों में अधिक से अधिक
    मॉक हल करें क्योंकि मॉक देते समय आप एक समय-सीमा में रहकर सॉल्व करते हैं जो कि
    परीक्षा के हिसाब से बेहद जरूरी है.
  • खुद को पॉजिटिव रखे. किसी भी तरह के नकारात्मक
    विचार या तनाव से इन अंतिम दिनों खुद को दूर रखे क्योंकि एक सकारात्मक
    मस्तिष्क के साथ ही आप अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दे पाएँगे.

उम्मीद है कि ये
आर्टिकल आपकी तैयारी में आपकी मदद करेगा। अधिक जानकारी के लिए Adda247 के साथ बने रहें।

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *