Topic: Practice Set
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
दस व्यक्ति दो समानांतर पंक्तियों में बैठे हैं जिनमें प्रत्येक में पांच व्यक्ति हैं। पंक्ति 1 में A, B, C, D और E बैठे हैं और उन सभी का मुख दक्षिण की ओर है। पंक्ति 2 में K, L, M, N और O बैठे हैं और उन सभी का मुख उत्तर की ओर है। दी गई बैठने की व्यवस्था में, एक पंक्ति में बैठे प्रत्येक सदस्य का मुख दूसरी पंक्ति के अन्य सदस्य की ओर है। उन्हें अलग-अलग पर्यटन स्थल पसंद हैं। O अंतिम छोर पर बैठा है। मुन्नार पसंद करने वाले व्यक्ति, जो अंतिम छोर पर बैठा है और E के मध्य केवल दो व्यक्ति बैठे हैं। K, जो पंक्ति के मध्य में बैठा है, L का निकटतम पड़ोसी नहीं है, जो कुर्ग पसंद नहीं करता है। E को मनाली पसंद है और वह गोवा पसंद करने वाले व्यक्ति के ठीक दायें बैठा है। E का मुख L के निकटतम पडोसी के सामने है। B अंतिम बायें छोर पर नहीं बैठा है। K को उदयपुर पसंद नहीं है। C और D के मध्य केवल एक व्यक्ति बैठा है, जिसे मुन्नार पसंद है। N जिसे ऊटी पसंद है, वह कुर्ग पसंद करने वाले का निकटतम पड़ोसी है और N का मुख उस व्यक्ति की ओर नहीं है, जिसे लद्दाख पसंद है। M, जिसे औली पसंद है, उदयपुर पसंद करने वाले व्यक्ति का निकटतम पडोसी है और उदयपुर पसंद करने वाले व्यक्ति का मुख मनाली पसंद करने वाले व्यक्ति के निकटतम पडोसी की ओर हैं। शिमला पसंद करने वाले व्यक्ति और लद्दाख पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य दो व्यक्ति बैठे हैं। B को शिमला पसंद नहीं है। O को गंगटोक पसंद नहीं है।
Q1. निम्नलिखित में से कौन गंगटोक पसंद करने वाले व्यक्ति के विपरीत बैठा है?
(a) E
(b) C
(c) A
(d) B
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से कौन शिमला पसंद करता है?
(a) B
(b) D
(c) E
(d) A
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. L और कुर्ग पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) कोई नहीं
(b) तीन
(c) दो
(d) एक
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q4. निम्नलिखित में से कौन उदयपुर पसंद करने वाले व्यक्ति के ठीक दायें बैठा है?
(a) वह जो गोवा पसंद करता है
(b) K
(c) वह व्यक्ति जिसे औली पसंद है
(d) N
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. निम्नलिखित में से कौन सा शहर A को पसंद है?
(a) गंगटोक
(b) शिमला
(c) कुर्ग
(d) मनाली
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-8): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
आठ कर्मचारी अर्थात A, B, C, D, E, F, G और H हैं जिनका जन्म एक ही वर्ष के आठ अलग-अलग महीनों में हुआ है। महीने मार्च से शुरू होकर अक्टूबर तक लगातार रहते हैं। C का जन्म जून में हुआ है। केवल एक कर्मचारी है जिसका जन्म माह C और B के बीच है। E का जन्म दिए गए आंकड़ों के अंतिम महीने में हुआ है। H का जन्म उस महीने से ठीक पहले हुआ है जिस महीने A का जन्म हुआ है लेकिन C के जन्म के महीने के बाद। F, C से छोटा है लेकिन A से बड़ा है। G, D से छोटा है।
Q6. निम्नलिखित में से कौन A से छोटा है?
(a) B
(b) D
(c) F
(d) E
(e) H
Q7. कितने कर्मचारी F से बड़े हैं?
(a) चार
(b) दो
(c) तीन
(d) पांच
(e) कोई नहीं
Q8. यदि G के जन्म के महीने को A के जन्म के महीने से बदल दिया जाए, तो G निम्नलिखित में से किस कर्मचारी से बड़ा है?
(a) H
(b) B
(c) E
(d) F
(e) D
Q9. छह विद्यार्थी U, V, W, X, Y और Z एक परीक्षा में भाग लेते हैं और विभिन्न अंक प्राप्त करते हैं। Z, V से अधिक लेकिन W से कम प्राप्त करता है। Y, W से अधिक प्राप्त करता है लेकिन वह उच्चतम अंक प्राप्त नहीं करता है। V केवल U से अधिक अंक प्राप्त करता है। दूसरा सबसे अधिक अंक कौन प्राप्त करता है?
(a) U
(b) Y
(c) X
(d) Z
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. निम्नलिखित में से किस निष्कर्ष में, निष्कर्ष K>I निश्चित रूप से सत्य होगा।
(a) G≥H, H=I, I≥J, J< K
(b) G≥H, H=I, I>J, J<K
(c) G≥H, K>J, I≤J, I=H
(d) J≥I, K<J, H=I, H≤G
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
बिंदु A, बिंदु C के दक्षिण-पश्चिम में 25 मी है। बिंदु D, बिंदु B के 18 मी पश्चिम में है। बिंदु G, बिंदु F के 5 मी उत्तर में है, जो बिंदु E के 7 मी पूर्व में है। बिंदु C, बिंदु D के 24 मी उत्तर में है। बिंदु A, बिंदु E के 15 मी उत्तर में है। बिंदु G, बिंदु H के 9 मी पश्चिम में है। बिंदु B, बिंदु A के पूर्व में है।
Q11. A और D के मध्य न्यूनतम दूरी कितनी है?
(a) 13 मी
(b) 11 मी
(c) 10 मी
(d) 7 मी
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. बिंदु C के सन्दर्भ में बिंदु G की दिशा क्या है?
(a) दक्षिण-पूर्व
(b) दक्षिण
(c) उत्तर-पश्चिम
(d) पश्चिम
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. बिंदु H के सन्दर्भ में बिंदु B के बीच की दिशा और न्यूनतम दूरी क्या है?
(a) 135 मी, दक्षिण-पश्चिम
(b) 13 मी, उत्तर-पश्चिम
(c) √181 मी, उत्तर-पूर्व
(d) 21 मी, दक्षिण
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. बिंदु D और बिंदु G के मध्य न्यूनतम दूरी कितनी है?
(a) 11 मी
(b) 10 मी
(c) √31 मी
(d) 12 मी
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. बिंदु C के सन्दर्भ में बिंदु E की दिशा क्या है?
(a) उत्तर
(b) दक्षिण-पश्चिम
(c) पश्चिम
(d) दक्षिण
(e) इनमें से कोई नहीं
Solutions
Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material