Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज :...

IBPS Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज : 10th December – Puzzle and Order Ranking

IBPS Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज : 10th December – Puzzle and Order Ranking | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPIC: Puzzle and Order Ranking

Directions (1-5): जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।

सात बॉक्स P, Q, R, S, T, U और V को एक स्टैक में एक के ऊपर एक रखा गया है। प्रत्येक बॉक्स में अलग-अलग संख्या में पेन  21, 17, 13, 25, 36, 8 और 15हैं।  जरूरी नहीं कि सभी जानकारी समान क्रम में हों।

P और U के बीच दो बॉक्स रखे गए हैं। बॉक्स U में पेन की संख्या एक अभाज्य संख्या है। बॉक्स R उस बॉक्स के ठीक ऊपर रखा गया है, जिसमें 17 पेन हैं। बॉक्स V, बॉक्स P के ठीक नीचे रखा गया है, और इसमें सबसे कम संख्या में पेन हैं। बॉक्स V और बॉक्स Q, जिसमें 36 पेन हैं, के मध्य दो बॉक्स रखे गए हैं। बॉक्स P में बॉक्स U से 8 पेन अधिक हैं। बॉक्स P में 22 से कम पेन नहीं हैं। बॉक्स S और बॉक्स T के बीच दो बॉक्स रखे गए हैं। बॉक्स T में बॉक्स S की तुलना में अधिक संख्या में पेन हैं। बॉक्स Q को बॉक्स S के ठीक ऊपर और ठीक नीचे नहीं रखा गया है। बॉक्स Q में पेन की संख्या एक संख्या का पूर्ण वर्ग है। बॉक्स R में पेनों की संख्या 5 का गुणज है।

Q1. निम्नलिखित में से कौन सा बॉक्स उस बॉक्स के ठीक ऊपर रखा गया है, जिसमें 36 पेन हैं?
(a) R
(b) P
(c) T
(d) U
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. निम्नलिखित में से किस बॉक्स में 13 पेन हैं?
(a) T
(b) Q
(c) V
(d) R
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. निम्नलिखित में से कौन सा बॉक्स युग्म, बॉक्स T के ठीक ऊपर और ठीक नीचे रखा गया है?
(a) U, P
(b) Q, P
(c) R, Q
(d) P, S
(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. निम्नलिखित पांच में से चार निश्चित रूप से एक समूह के आधार पर समान हैं, वह ज्ञात करे जो उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) U-21
(b) Q-25
(c) R-13
(d) T-8
(e) S-25

Q5. बॉक्स U और बॉक्स S के मध्य कितने बॉक्स रखे गए हैं?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) चार से अधिक
(e) कोई नहीं 

Directions (6-8): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दें:

पाँच बॉक्स को एक क्षैतिज तरीके से व्यवस्थित किया गया है। प्रत्येक बॉक्स में अलग-अलग संख्या में बल्ब हैं। बॉक्स E में बॉक्स B से अधिक बल्ब हैं। दूसरे सबसे हल्के बॉक्स में 11 बल्ब हैं। बॉक्स A में बॉक्स D से अधिक बल्ब हैं। बॉक्स E में बल्बों की संख्या एक सम संख्या है, और बॉक्स C में विषम संख्या में बल्ब हैं। बॉक्स C में बॉक्स E से अधिक बल्ब हैं। बॉक्स D में सबसे कम बल्ब नहीं हैं। जिस बॉक्स में अधिकतम बल्ब हैं, उसमें 30 बल्ब हैं।  

Q6. निम्नलिखित में से किस बॉक्स में अधिकतम संख्या में बल्ब हैं?
(a) E
(b) D
(c) B
(d) A
(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. बॉक्स E में बल्बों की संभावित संख्या क्या है?
(a) 23
(b) 15
(c) 22
(d) 19
(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. निम्नलिखित में से किस बॉक्स में सबसे कम बल्ब हैं?
(a) C
(b) B
(c) E
(d) A
(e) D

Q9. निम्नलिखित में से किस व्यंजक में व्यंजक ‘I≤K’ सत्य नहीं है?
(a) I≤G=M≤K≤H
(b) G>J=K≥L≥M=I
(c) M<K=H≥J=I
(d) G≥H=L≥I=K
(e) I≤H=K<G<J

Q10. यदि व्यंजक, ‘K<J≤I>H’, ‘I≥G’ और ‘N≥J’ सत्य हैं, तो निम्नलिखित में से कौन सा संयोजन निश्चित रूप से सत्य होगा?
(a) N = I 
(b) K < N 
(c) G = N   
(d) K < H 
(e) इनमें से कोई नहीं


Directions (11-15): जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।

छह व्यक्ति P, R, U, V, W और T एक त्रिभुजाकार मेज के चारों ओर इस प्रकार बैठे हैं, कि उनमें से तीन कोने पर और शेष भुजा के मध्य में बैठे हैं। कोने पर बैठे व्यक्ति का मुख केंद्र के बाहर की ओर है, तथा भुजा के मध्य में बैठे व्यक्ति का मुख केंद्र की ओर है। उन्हें अलग-अलग बाइक्स भी पसंद हैं। एक व्यक्ति हीरो बाइक पसंद करता है। P, KTM पसंद करने वाले के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। W और U के मध्य केवल दो व्यक्ति बैठे हैं। V, सुजुकी पसंद करने वाले व्यक्ति के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। W, R के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। न तो V और न ही W को KTM पसंद है। वह व्यक्ति जिसे हार्ले पसंद है, होंडा पसंद करने वाले के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। U भुजा के मध्य में बैठा है, और बजाज पसंद करता है। P को हीरो पसंद नहीं है।


Q11. निम्नलिखित में से किसे हीरो पसंद है?
(a) P
(b) U
(c) T
(d) R
(e) V


Q12. निम्नलिखित में से कौन KTM पसंद करने वाले के ठीक दाएं बैठा है?
(a) R
(b) P
(c) U
(d) T
(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. P के दाएं से गिनने पर, P और R के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) दो
(b) एक
(c) तीन
(d) चार
(e) इनमें से कोई नहीं


Q14. T के सन्दर्भ में V का स्थान क्या है?
(a) ठीक बाएं
(b) दाएं ओर तीसरा
(c) ठीक दाएं
(d) बाएं ओर तीसरा
(e) बाएं ओर दूसरा

Q15. एक समूह से निम्नलिखित पांच में से चार, निम्नलिखित में से कौन इस समूह से संबंधित नहीं है? 
(a) U- हीरो
(b) T- बजाज
(c) R- होंडा
(d) V- सुजुकी
(e) P- हार्ले 

Solutions

IBPS Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज : 10th December – Puzzle and Order Ranking | Latest Hindi Banking jobs_4.1

IBPS Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज : 10th December – Puzzle and Order Ranking | Latest Hindi Banking jobs_5.1

IBPS Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज : 10th December – Puzzle and Order Ranking | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *