Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज :...

IBPS Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज : 10th November – Puzzle

IBPS Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज : 10th November – Puzzle | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPIC: Puzzle

Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:

आठ व्यक्ति M, N, O, V, W, X, Y और Z एक वर्ष के अलग-अलग महीनों अर्थात् जनवरी, फरवरी, मार्च और अप्रैल में बैठक में इस प्रकार भाग लेते हैं कि प्रत्येक महीने में दो से अधिक व्यक्ति उनकी बैठक में शामिल नहीं होते हैं। बैठक महीने के या तो 10वें या 11वें दिन आयोजित की जा सकती हैं। एक ही दिन में दो बैठक आयोजित नहीं की जा सकती हैं। W उस महीने में बैठक में भाग लेता है, जिसमें 30 से कम दिन होते हैं। W और Z के मध्य केवल एक व्यक्ति बैठक में भाग लेता है। O मार्च में बैठक में भाग लेता है। M 30 दिन वाले एक महीने के सम दिन पर बैठक में भाग लेता है। Z और X के मध्य बैठक में भाग लेने वाले व्यक्तियों की संख्या Z और V के मध्य बैठक में भाग लेने वाले व्यक्तियों की संख्या के समान है। Y, X से ठीक पहले बैठक में भाग लेता है।


Q1. M अपनी बैठक में निम्नलिखित में से किस दिन भाग लेता है?

(a) 10 मार्च 

(b) 11 अप्रैल 

(c) 10 अप्रैल 

(d) 10 जनवरी 

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q2. निम्नलिखित व्यक्तियों में से कौन 11 जनवरी को बैठक में भाग लेता है?

(a) W

(b) N

(c) M

(d) X

(e) इनमें से कोई नहीं


Q3. W के बाद कितने व्यक्ति बैठक में भाग लेता है? 

(a) 5

(b) 4

(c) 6

(d) 3

(e) इनमें से कोई नहीं


Q4. निम्नलिखित व्यक्तियों में से कौन 10 मार्च को बैठक में भाग लेता है?

(a) W

(b) M

(c) V

(d) Z

(e) इनमें से कोई नहीं


Q5. V के बाद कितने व्यक्ति बैठक में भाग लेते हैं?

(a) 5

(b) 4

(c) 7

(d) कोई नहीं 

(e) इनमें से कोई नहीं


Directions (6-10): दिए गए प्रश्नों के उत्तर देने के लिए निम्नलिखित जानकारी का अध्ययन कीजिये: 

एक पंक्ति में व्यक्तियों की एक निश्चित संख्या उत्तर की ओर उन्मुख होकर खड़े हैं। Q पंक्ति के छोरों में से एक पर खड़ा है। R और T के मध्य उतने ही व्यक्ति खड़े हैं जितने S और R के मध्य खड़े हैं। S और P के मध्य आठ व्यक्ति खड़े हैं। Q और S के मध्य केवल एक व्यक्ति खड़ा है। P एक छोर से तीसरे स्थान पर खड़ा है। L, R के बाएं से पांचवें स्थान पर खड़ा है। Q और T के मध्य 6 से अधिक व्यक्ति खड़े हैं। P और L के मध्य 5 से अधिक व्यक्ति नहीं खड़े हैं। 


Q6. L के दाएं से कितने व्यक्ति खड़े हैं?

(a) 12

(b) 9

(c) 10

(d) 11

(e) इनमें से कोई नहीं


Q7. यदि X, T के दाएं से चौथे स्थान पर है, तो P और X के मध्य कितने व्यक्ति खड़े हैं? 

(a)3

(b) 4

(c) 6

(d) 5

(e) इनमें से कोई नहीं


Q8. पंक्ति में कुल कितने व्यक्ति खड़े हैं? 

(a) 15

(b) 14

(c) 13

(d) 12

(e) इनमें से कोई नहीं


Q9. P और R के मध्य कितने व्यक्ति खड़े हैं?

(a) चार 

(b) तीन 

(c) पांच 

(d) सात 

(e) छह 


Q10. यदि ‘O’, L के बाएँ से तीसरे स्थान पर है, तो P के संदर्भ में O का स्थान क्या है?

(a) दाएं से दूसरा 

(b) ठीक दाएं 

(c) बाएँ से दूसरा 

(d) बाएँ से तीसरा 

(e) ठीक बाएँ 


Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:

आठ व्यक्ति एक वर्गाकार मेज़ के चारों ओर इस प्रकार बैठे हैं कि मेज़ की प्रत्येक भुजा पर दो व्यक्ति बैठे (केंद्र की ओर उन्मुख होकर) हैं। उनमें से प्रत्येक के पास या तो 9 या 10 टॉफियां हैं। B, जिसके पास 10 टॉफियां हैं, A बाएँ से चौथे स्थान पर बैठा है। जिन व्यक्तियों के पास 9 टॉफियां है एक साथ नहीं बैठे हैं। H और E के बीच एक से अधिक व्यक्ति नहीं बैठे हैं। तीन से कम व्यक्तियों के पास टॉफियों की समान संख्या नहीं है। F, C की ओर उन्मुख है और दोनों के पास A के समान टॉफियां है। F और G के बीच केवल एक व्यक्ति बैठा है। G, B का पड़ोसी नहीं है। D के पास टॉफियां विषम संख्या में हैं और A के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। E, A के दाएं से तीसरे स्थान पर नहीं बैठा है। B और H के बीच दो व्यक्ति बैठे हैं।


Q11. निम्नलिखित में से किसके पास 9 टॉफियां हैं?

(a) E

(b) F

(c) C

(d) B

(e) इनमें से कोई नहीं


Q12. B के ठीक दाएं स्थान पर बैठे व्यक्ति के बाएँ से चौथे स्थान पर कौन बैठा है?

(a) E

(b) F

(c) C

(d) B

(e) इनमें से कोई नहीं


Q13. D के दाएं से गिनने पर, D और E के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?

(a) दो 

(b) एक 

(c) तीन 

(d) चार 

(e) इनमें से कोई नहीं


Q14. निम्नलिखित में से कौन A के ठीक दाएं बैठा है?

(a) E

(b) F

(c) C

(d) B

(e) इनमें से कोई नहीं


Q15. निम्नलिखित में से चार एक समूह से सम्बंधित हैं, निम्नलिखित में से कौन-सा उस समूह से सम्बंधित नहीं है? 

(a) E

(b) F

(c) C

(d) B

(e) G

ALSO CHECK:

Solutions

IBPS Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज : 10th November – Puzzle | Latest Hindi Banking jobs_4.1

IBPS Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज : 10th November – Puzzle | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *