Latest Hindi Banking jobs   »   Last Week Strategy For IBPS PO...

Last Week Strategy For IBPS PO Prelims: IBPS PO प्रीलिम्स के लिए लास्ट वीक में ऐसे बनाए प्रिपरेशन स्ट्रेटेजी

Last Week Strategy For IBPS PO Prelims: IBPS PO प्रीलिम्स के लिए लास्ट वीक में ऐसे बनाए प्रिपरेशन स्ट्रेटेजी | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Last Week Strategy IBPS POइंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन आगामी 4 और 11 दिसंबर 2021 को विभिन्न बैंकों में प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के पद पर कुल 4135 उम्मीदवारों की भर्ती के लिए IBPS पीओ प्रीलिम्स परीक्षा 2021 (IBPS PO Prelims Exam 2021) का आयोजन करेगा. ऐसे में आपको बिल्कुल भी समय गवाना नही चाहिए है. इस समय का सही उपयोग करके IBPS PO परीक्षा की तैयारी को और अधिक गति देनी है, क्योंकि अब एग्जाम में कुछ ही दिन बचे है तो ऐसे में आपको अधिक से अधिक रिवाइज्ड करना है। इस समय उम्मीदवारों को एक और स्ट्रेटेजी बना लेनी चाहिए कि किस तरह परीक्षा हॉल में पेपर करे अपने हिसाब से जाँच करें कि किस टॉपिक को पहले करना है किसे बाद में. इस समय आपको अधिक से अधिक प्रैक्टिस करनी है. आपकी परीक्षा की तैयारी को और अधिक बेहतर बनाने के लिए हम कुछ महत्वपूर्ण मिन्ट्स टिप्स लेकर आए है, जिन्हें फॉलो कर आप अपने सिलेक्शन के चांसेस को बढ़ा सकते है.

Last Week Strategy for IBPS PO Prelims Exam 2021

चूंकि IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा 2021 अब बस एक सप्ताह ही दूर है, इसलिए बैंकिंग परीक्षा के लिए लक्ष्य रखने वाले सभी उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए कड़ी तैयारी करनी चाहिए. वे सभी उम्मीदवार जो IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा 2021 क्वालीफाई करेंगे, वे मेन्स परीक्षा के लिए पात्र होंगे। हम उम्मीदवारों को लास्ट वीक में प्रिपरेशन की कुछ महत्वपूर्ण स्ट्रेटेजी प्रदान कर रहे हैं जो उन्हें परीक्षा में सुधार करने और अच्छी तैयारी करने में मदद करेंगी.
  • English एक लैंग्वेज है इसे आप जितना पढेगे उतना अधिक इसके बारे में जानेंगे Grammar और Vocab पर आपकी अच्छी पकड़ है तो आप काफी अच्छा स्कोर कर सकते है Reading Comprehension सॉल्व करते समय  पहले questions पढ़े और key points लिखे जिससे कम समय मे आपके कुएसशन्स सॉल्व हो जाएंगे.
  • रीजनिंग में Misc topics पहले कर ले जैसे Blood Relation, Direction, syllogism व Data suffiency इत्यादि इससे आप कम समय मे पेपर का कुछ हिस्सा सॉल्व कर लेंगे और जितना अधिक हो सके puzzle औऱ sitting arangement की प्रैक्टिस करो इसके लिए मॉक टेस्ट काफी मददगार रहेंगे।
  • क्वांट में टेबल्स, वर्गमूल, घनमूल की तैैयारी अच्छे से कर लीजिए और सभी चैप्टर के इजी, मॉडरेट प्रश्नों के अधिक से अधिक सेट करें, इसके साथ ही आप adda247 Quiz की मदद से चैप्टर वाइज टेस्ट  भी दे सकते है. क्वांट में जितनी अधिक प्रैक्टिस होगी स्कोर उतना अच्छा होगा.
  • अधिक से अधिक मॉक टेस्ट दो इससे आप अपनी वीकनेस (weakness) और स्ट्रेंथ (strenght) को अच्छे से जान पाएंगे और मॉक टेस्ट को एनालिसिस जरूर करे जिससे आप तैयारी अपनी योजना के अनुसार कर सके.
  • सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज जैसे एडमिट कार्ड (Admit card),दो लेटेस्ट रंगीन पासपोर्ट आकार की फोटो  वो फ़ोटो जो ऑनलाइन फॉर्म भरते समय जैसी फोटो आपने अपलोड की थी, वही फोटो आपको केंद्र पर ले कर जाना होगा.
  • साथ ही आईडी प्रूफ: उम्मीदवारों को केंद्र में एक वैध और मूल फोटो आईडी प्रूफ परीक्षा से एक दिन पहले ही अपने बैग में रख ले।
Also Check,

IBPS PO Prelims Exam Pattern 2021

उम्मीदवारों को नीचे दिए गए IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा के परीक्षा पैटर्न को भी देख लेना चाहिए.

Sr. No.

Subjects

No. of questions

Marks

Time

1

Quantitative Aptitude

35

35

20 minutes

2

English Language

30

30

20 minutes

3

Reasoning Ability

35

35

20 minutes

4

Total

100

100

60 minute


 

Also Check:


इस टाइम सबसे जरूरी है प्रैक्टिस करते रहिए, खुश रहिए, कॉन्फिडेंट रहिए और जितना हो सके उतना रिवीजन कीजिये.
आप सभी को IBPS PO एग्जाम की बहुत बहुत शुभकामनाएं…