IBPS PO Exam Date 2021 Out: IBPS आगामी 4 और 11 दिसंबर 2021 को प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के पद पर कुल 4135 उम्मीदवारों की भर्ती के लिए IBPS पीओ प्रीलिम्स परीक्षा 2021 (IBPS PO Prelims Exam 2021) आयोजित करेगा. इसके लिए बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान ने IBPS PO Admit Card जारी कर दिया है। आप नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक करके आप एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है. IBPS ने 20 नवम्बर 2021 को IBPS पीओ एडमिट कार्ड (IBPS PO Admit Card) जारी कर दिया है.उम्मीदवार 20 नवम्बर से लेकर 11 दिसम्बर 2021 तक अपना IBPS PO call letter डाउनलोड कर सकते हैं.
IBPS PO Prelims Admit Card 2021
हम जानते है कि वे सभी उम्मीदवार जो आगामी IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा 2021 के लिए उपस्थित होने वाले हैं, उनकी तैयारी अब अंतिम चरण में होगी. इसलिए सभी उम्मीदवारों को IBPS PO 2021 की परीक्षा तिथियों के बारे में अच्छे से पता होना चाहिए क्योंकि इससे उन्हें अपनी तैयारी को मैनेज करने में मदद मिलेगी. इसलिए आज इस आर्टिकल में हम आईबीपीएस पीओ परीक्षा तिथियां 2021 (IBPS PO Exam Dates 2021) सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पर बात करेंगे, इसलिए आर्टिकल आगे पढ़ते रहें.
IBPS PO Notification 2021
बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान ने 19 अक्टूबर 2021 को आईबीपीएस पीओ 2021 के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। आईबीपीएस ने प्रोबेशनरी ऑफिसर के पद के लिए कुल 4135 vacancies की घोषणा की है. आईबीपीएस पीओ 2021 के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए IBPS 4 और 11 दिसंबर 2021 को आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स परीक्षा 2021 (IBPS PO Prelims Exam 2021) का आयोजन करेगा. IBPS PO प्रीलिम्स में उपस्थित होने वाले सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी परेशानी से बचने के लिए एक बार इस आर्टिकल में नीचे दी गई आईबीपीएस पीओ परीक्षा तिथि 2021 से संबंधित सभी जानकारी को चेक कर लेना चाहिए.
IBPS PO Exam Dates 2021
बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान 4 और 11 दिसंबर 2021 को आईबीपीएस पीओ प्रारंभिक परीक्षा 2021 आयोजित करेगा। उम्मीदवार नीचे दी गई तालिका से आईबीपीएस पीओ 2021 की सभी महत्वपूर्ण तिथियों को चेक कर सकते हैं:
IBPS PO Exam Dates 2021 |
|
Events |
Dates |
Prelims Admit |
November/December |
Prelims Exam |
4th & |
Mains Exam |
January 2022 |
साल 2021, बैंकिंग नौकरी की चाहने वालों के लिएसभी उम्मीदवारों के लिए कई नए अवसर और रिक्तियां लेकर आया है. प्रोबेशनरी ऑफिसर के पद के लिए अपने सपनों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करें और एलीट बैंकों में काम करें.
IBPS PO Prelims Cut Off Trend for Last 5 Years (2016-2020)
IBPS Calendar Exam Dates 2021-22: Schedule of IBPS PO, Clerk, SO, and RRB Exam
IBPS PO Selection Process Process
आईबीपीएस निम्नलिखित चयन प्रक्रिया के आधार पर 4135 परिवीक्षाधीन अधिकारियों (PO) की भर्ती करेगा:.
Stage 1: प्रीलिम्स परीक्षा/Preliminary Examination
Stage 2: मेन्स परीक्षा/Mains Examination
Stage 3: साक्षात्कार राउंड/Interview Round
Note: इन तीनों चरणों को क्लियर करने वाले उम्मीदवार आईबीपीएस पीओ 2021 के पद के लिए चयनित होंगे.
Also Check:
- IBPS PO Salary 2021
- IBPS PO Syllabus & Exam Pattern 2021
- IBPS PO Eligibility Criteria 2021
- IBPS PO Cut Off 2021
IBPS PO Exam Date 2021: FAQs
Q. When is IBPS conducting the IBPS PO Prelims Exam 2021?
Ans: IBPS is conducting the IBPS PO Prelims Exam 2021 on 4th and 11th December 2021.
Q. When will IBPS conduct the IBPS PO Mains Exam 2021?
Ans: IBPS will be conducting the IBPS PO Mains Exam in the month of January 2022.
Q. What was the last date to apply for IBPS PO Recruitment 2021?
Ans: The last date to apply for IBPS PO Recruitment 2021 was 10th November 2021.