TOPIC: Practice Set
Directions (1-5): निम्न जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
सात छात्र A, B, C, P, Q, R और S सोमवार से रविवार तक अलग-अलग खेल खेलते हैं। विभिन्न खेल हॉकी, क्रिकेट, बैडमिंटन, तीरंदाजी, गोल्फ, फुटबॉल और टेनिस हैं, लेकिन आवश्यक नहीं कि समान क्रम में हों।
C क्रिकेट खेलता है और C के बाद दो से अधिक छात्र नहीं खेलते है।S, बुधवार को खेलता है लेकिन फुटबॉल नहीं। R, बैडमिंटन खेलता हैं लेकिन हॉकी खेलने वाले से पहले खेलता है। P, B से ठीक पहले खेलता है, B जो गोल्फ खेलता है। Q, C के बाद टेनिस खेलता है। P, बृहस्पतिवार को नहीं खेलता है। A, न तो शुक्रवार और न ही रविवार को खेलता है।
Q1. P,निम्न में से कौन सा खेल खेलता है?
(a) तीरंदाजी
(b) फुटबॉल
(c) हॉकी
(d) गोल्फ
(e)इनमें से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से कौन हॉकी खेलता है?
(a) P
(b) S
(c) C
(d) A
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. निम्न में से किस दिन B खेलता है?
(a) बृहस्पतिवार
(b) शनिवार
(c) मंगलवार
(d) रविवार
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. निम्नलिखित में से कौन सा खेल बृहस्पतिवार को आयोजित किया जाता है?
(a) तीरंदाजी
(b) गोल्फ
(c) हॉकी
(d) बैडमिंटन
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. निम्नलिखित में से कौन सा संयोजन सही है?
(a) P – मंगलवार
(b) टेनिस – शनिवार
(c) C – शनिवार
(d) P – हॉकी
(e) तीरंदाजी – बुधवार
Directions (6-10): निम्न व्यवस्था का ध्यानपूर्वक अध्ययन करके नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए
U 3 K % S I $ V 8 E 5 G © O 4 P @ B 7 Z # 6 & N * 9 R A 4 1 X
Q6. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व‘O’के दायें से नौवें के बाएं से तीसरे स्थान पर है?
(a) 6
(b) #
(c) 9
(d) Q
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व उपरोक्त व्यवस्था के बाएं छोर से चौदहवें के दायें से आठवां है?
(a) 6.
(b) #
(c) 9
(d) Q
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. उपरोक्त व्यवस्था में ऐसी कितनी संख्याएँ हैं, जिनमें से प्रत्येक के ठीक पहले एक स्वर और ठीक बाद एक व्यंजन आता है?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार से अधिक
(e) कोई नहीं
Q9. उपरोक्त व्यवस्था के आधार पर निम्नलिखित श्रृंखला में अगले स्थान पर क्या आना चाहिए?
3$5 ©@Z ?
(a)U3K
(b) 6*A
(c) 6*R.
(d) 691
(e) &6N
Q10. यदि हम श्रृंखला के बाएं छोर से शुरू होने वाली उपरोक्त श्रृंखला में प्रत्येक तीसरे वर्ण के बाद “T” लगाते है, तो श्रृंखला के दायें छोर से 19 वां तत्व क्या होगा?
(a) B.
(b) T
(c) @
(d) 7
(e) इनमें से कोई नहीं
Q11. यदि संख्या “46752983” के अंकों में प्रत्येक सम अंक में एक जोड़ा जाता है और प्रत्येक विषम अंक से एक घटाया जाता है, तो निर्मित नई संख्या में कितने अंकों को दोहराया जाएगा?
(a) दो
(b) एक
(c) तीन
(d) चार
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. यदि संख्या “46752983”के अंकों को संख्या में बायें से दायें तक बढ़ते क्रम में व्यवस्थित किया जाता है तो लागू की गयी संक्रिया के बाद कितने अंक उसी स्थान पर रहेंगे?
(a) दो
(b) एक
(c) तीन
(d) चार
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. छात्रों की एक पंक्ति में जैक, स्लिम के बायें से 10 वें स्थान पर है, जो दायें छोर से ग्यारहवें स्थान पर है। मिया बाएं छोर से सत्रहवें और जैक के दायें से चौथे स्थान पर हैं। पंक्ति में कितने छात्र हैं?
(a) 30
(b) 25
(c) 33
(d) 28
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. निम्नलिखित में से कौन G से हल्का है? यदि यह दिया गया है कि दिए गए प्रत्येक मित्र A, J, G, D और M का भार अलग अलग है। G, D से भारी है, D जो सबसे हल्का नहीं है। A केवल J से हल्का है और M से भारी है।
(a) केवल D
(b) केवलA
(c) केवल M और D
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. शब्द COMPETITION में वर्णों के ऐसे कितने युग्म हैं जिनमें से प्रत्येक के बीच में अंग्रेजी वर्णमाला के जितने वर्ण हैं?
(a) एक
(b) चार
(c) दो
(d) तीन
(e) चार से अधिक
ALSO CHECK: