TOPIC: Practice Set
Directions(1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
बारह लोग दो समानांतर पंक्तियों में प्रत्येक में छह व्यक्ति इस प्रकार बैठे हैं कि आस – पास व्यक्तियों के बीच समान दूरी है। पंक्ति-1 में A, B, C, D, E और F बैठे हैं और उन सभी का मुख दक्षिण दिशा की ओर है। पंक्ति-2 में P, Q, R, S, T और V बैठे हैं और उन सभी का मुख उत्तर की ओर है। इसलिए, दी गई बैठने की व्यवस्था में एक पंक्ति में बैठे प्रत्येक सदस्य का मुख दूसरी पंक्ति के सदस्य की ओर है।
P, T के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है। न तो P न ही T पंक्ति के अंतिम छोर पर बैठा है। A, E के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। न तो A और न ही E का मुख T या P की ओर है। A किसी अंतिम छोर पर नहीं बैठा है। R का मुख A की ओर नहीं है और R पंक्ति के अंतिम छोर पर नहीं बैठा है। F और C के बीच केवल एक व्यक्ति बैठा है। न तो F और न ही C का मुख T की ओर है। C अंतिम छोर पर नहीं बैठा है। V और Q के बीच केवल एक व्यक्ति बैठा है। F, B का निकटतम पड़ोसी नहीं है। A का मुख V की ओर नहीं है।
Q1. V के दायीं ओर कितने व्यक्ति बैठे हैं ?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) कोई नहीं
(e) पांच
Q2. V, B से उसी प्रकार संबंधित है जिस प्रकार Q, C से संबंधित है। निम्नलिखित में से कौन समान पैटर्न का अनुसरण करते हुए P से संबंधित है ?
(a) F
(b) A
(c) D
(d) E
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. निम्नलिखित में से कौन सा V के संबंध में सत्य है?
(a) V का मुख A की ओर है
(b) T, V का निकटतम पडोसी नहीं है
(c) C का मुख उस व्यक्ति की ओर है जो V के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है
(d) V पंक्ति के अंतिम छोर में एक पर बैठता है
(e) R, V के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है
Q4. निम्नलिखित में से कौन पंक्तियों के अंतिम छोर पर बैठा है ?
(a) D, F
(b) V, S
(c) Q, S
(d) B, D
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. निम्नलिखित में से किसका मुख B की ओर है ?
(a) V
(b) S
(c) Q
(d) R
(e) T
Q6. निम्नलिखित में से चार एक निश्चित तरीके से एक जैसे हैं इसलिए एक समूह बनाते हैं, निम्न में कौन सा उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) CEHL
(b) PRUY
(c) FHKO
(d) QSUX
(e) JLOS
Q7. शब्द ‘ATMOSPHERE’ में अक्षरों के ऐसे कितने युग्म हैं, जिनमें से प्रत्येक के बीच में उतने ही अक्षर हैं जितने अंग्रेजी वर्णमाला में उनके बीच हैं ?
(a) एक
(b) तीन
(c) दो
(d) चार
(e) कोई नहीं
Q8. यदि शब्द GEOGRAPHY में, सभी स्वरों को उसके अगले अक्षर से बदल दिया जाता है और सभी व्यंजनों को उसके पिछले अक्षर से बदल दिया जाता है, और सभी अक्षरों को बाएं से दाएं वर्णानुक्रम में व्यवस्थित किया जाता है। तो निम्नलिखित में से कौन सा अक्षर दायें छोर से चौथा है?
(a) P
(b) B
(c) G
(d) O
(e) F
Q9. यदि संख्या ‘53982764’ में, विषम अंक में से 1 घटाया जाता है, और सम अंक में 1 जोड़ा जाता है, तो संख्याओं को बाएं से दाएं आरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाता है। तो बायें छोर से तीसरे अंक और दायें छोर से चौथे अंक का योग क्या है?
(a) 8
(b) 12
(c) 10
(d) 5
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. शब्द ‘OPTIMISM’ के पहले, तीसरे, छठे और आठवें अक्षर से प्रत्येक अक्षर का एक बार प्रयोग करके कितने शब्द बनाए जा सकते हैं?
(a) तीन
(b) एक
(c) कोई नहीं
(d) दो
(e) तीन से अधिक
Directions(11-15): निम्नलिखित जानकारी का अध्ययन करें और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें
एक परिवार की तीन पीढ़ियों में नौ सदस्य हैं और परिवार में तीन विवाहित जोड़े हैं। परिवार में केवल चार पुरुष सदस्य हैं। Q, T का पुत्र है, जो P की पुत्रवधू है। X, V का पिता है। R, S की माता है, जो U का पिता है। S, W का दामाद है। V अविवाहित है और U की आंटी है। X, R से विवाहित नहीं है।
Q11. निम्नलिखित में से X का दामाद कौन है ?
(a) P
(b) S
(c) Q
(d) R
(e) U
Q12. R, Q से किस प्रकार संबंधित है?
(a) दादा
(b) पिता
(c) बहन
(d) दादी
(e) भाई
Q13. निम्नलिखित में से कौन V का भतीजा है ?
(a) Q
(b) S
(c) R
(d) P
(e) T
Q14. T के सन्दर्भ में कौन सा कथन असत्य है?
(a) T, U की माता है
(b) P, T का ससुर है
(c) X, T की माता है
(d) T, V की बहन है
(e) सभी सत्य हैं
Q15. यदि एक परिवार में 5 सदस्य हैं, K, P की सास है। L, R का पिता है। O, P का पुत्र है। R अविवाहित महिला है। तो K, O से किस प्रकार संबंधित है?
(a) माता
(b) पिता
(c) आंटी
(d) दादी
(e) बहन
ALSO CHECK:
Solutions