How many attempts are there for IBPS SO?: IBPS ने 2021 साल में स्पेशल ऑफिसर की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है और आज IBPS SO 2021 के लिए आवेदन आज अंतिम दिन है. IBPS ने 2 नवंबर 2021 को IPBS SO के पद के लिए कुल 1829 vacancies जारी की हैं. कई बैंकिंग उम्मीदवारों के मन में डाउट होगा कि क्या वे अपने पिछले IBPS SO एटेम्पट के बाद भी IBPS SO परीक्षा 2021 में उपस्थित हो सकते हैं या नही और आईबीपीएस एसओ के लिए कितनी बार प्रयास कर सकते हैं? (How many attempts are there for IBPS SO?). IBPS द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार, एक उम्मीदवार केवल सीमित संख्या में प्रयास कर सकता है. इस आर्टिकल में हम आपको आगे बताएँगे कि एक उम्मीदवार IBPS SO के लिए कितने एटेम्पट कर सकता है.
IBPS SO Apply Online 2021 Link
How many attempts are there for IBPS SO?
बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान हर साल स्पेशल ऑफिसर्स के पद पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित करता है. इस साल भी आईबीपीएस ने आईबीपीएस पीओ 2021 के पद के लिए 1829 भर्तियाँ जारी की है. सभी बैंकिंग उम्मीदवार जो आईबीपीएस एसओ भर्ती 2021 के लिए उपस्थित होना चाहते हैं, वे सीमित संख्या में ही आईबीपीएस एसओ परीक्षा 2021 एटेम्पट कर सकते हैं। आइए अब IBPS SO के लिए अनुमत प्रयासों की श्रेणी-वार संख्या को देखते हैं.
Category |
Number of Attempts Allowed |
General |
6 Attempts Allowed (Maximum) |
SC/ST/OBC/PWD |
No Limit |
वे सभी उम्मीदवार जिनके 6 प्रयासों से कम हैं, वे अभी भी आईबीपीएस एसओ 2021 के पद के लिए आवेदन कर सकते हैं, साथ ही इसके अतरिक्त आईबीपीएस द्वारा निर्धारित पात्रता मानदंडों को भी उम्मीदवारों को देख लेना चाहिए. उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक से IBPS SO आधिकारिक अधिसूचना 2021 में दिए विस्तृत पात्रता मानदंड को चेक कर सकते हैं.
Also Check
Frequently Asked Questions
Q. How many attempts are there for IBPS SO?
Ans: The number of attempts allowed for IBPS SO is six, for General Category. There are no restrictions for SC/ST/OBC/PWD candidates.
Q. I have given 2 attempts, can I appear for IBPS SO for the third time?
Ans: Yes, a candidate can appear for IBPS SO six times (maximum).