Latest Hindi Banking jobs   »   हिंदी Bankersadda टीम की ओर से...

हिंदी Bankersadda टीम की ओर से सभी स्टूडेंट्स को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं

 

हिंदी Bankersadda टीम की ओर से सभी स्टूडेंट्स को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं | Latest Hindi Banking jobs_3.1

दीवाली हमारे देश के प्रमुख त्योहारों में से एक है, जिसे पूरा देश धूमधाम से मनाता है। दीवाली का त्यौहार कार्तिक माह की अमावस्या के दिन मनाया जाता है। अमावस्या की अंधेरी रात भी जगमग असंख्य दीपों के जलने से चमकने लगती है। कहते हैं इस दिन भगवान राम 14 वर्ष के वनवास के बाद अयोध्या लौटे थे, इस खुशी में अयोध्यावासियों ने दीये जलाकर उनका स्वागत किया था।

दिवाली रोशनी का त्यौहार है यह अंधकार को दूर करता है और सम्पूर्ण समाज मे प्रकाश फैलाता है। बिल्कुल उसी तरह छात्रो, अध्यापक, अध्यापिका, माता पिता सभी के जीवन से अंधकार को दूर कर प्रकाश फैलाने का काम करता है। हमें सीख देता है कि जब अन्धकार सबसे ज्यादा घना हो तो उससे घबराएं नहीं बल्कि उस दिये कि तरह खुद को रोशन रखने का प्रयास करें। और हमेशा ध्यान रखे अधिक अंधकार के बाद ही सुबह होती है उसी प्रकार विद्यार्थियों को भी थोड़ी सी असफलता से घबराना नही चाहिए बल्कि निरन्तर परिश्रम करके अपनी मंजिल को पाना चाहिए। दिवाली का प्रकाश हमारे ज्ञान के प्रकाश का विस्तार करता है। 
आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में जहाँ एक ओर तनाव हावी होने लगता है वही दूसरी और त्यौहार इस भागदौड़ भरी ज़िंदगी मे फुरसत के पल साथ लाते है जहाँ सबलोग अपने रिश्तेदारों, दोस्तो व परिवार वालो के साथ मिलकर त्यौहार बनाते है और फिर से हर्ष और उल्लास से भरकर जीवन एक नई ऊर्जा से भर जाता है सभी लोग लक्ष्मी जी के स्वागत के लिए  अपने घरों को साफ-सुथरा करते हैं और सजाते हैं।

दीवाली का समय नई आशा और उम्मीदे लेकर आता है ऐसे में समय को बर्बाद किये बिना अपनी तैयारी को औऱ अधिक बेहतर व मजबूत करने में लग जाइए। जितना हो सके उतने अधिक क्विज दीजिए ये सभी आपको Adda247 के app पर मिल जाएंगे। अधिक से अधिक मॉक टेस्ट दीजिए व मॉक टेस्ट का अच्छी तरह से विश्लेषण करें और उन सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं और ट्रिक्स को नोट करें जो  मॉक टेस्ट में आपके लिए नए हैं उनकी लास्ट मिनट में रिवीजन करे। बेहतर तैयारी के साथ बनाइए ये दीवाली खुशियों वाली.
इस दिवाली आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी हों और  आपको आपकी मंज़िल प्राप्त हो आप स्वस्थ और व्यस्त रहे। आप जिस लक्ष्य के  लिए मेहनत कर रहे हैं भविष्य में आपको प्राप्त हो और आपका जीवन आनंदमयी हो। adda247 आप सभी के लिए खुशियों की कामना करता है।



Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *