TOPIC: Revision Test
Direction (1-5): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
वर्ष 2011 से 2016 आरम्भ करते हुए, 12 बच्चों का जन्म छह क्रमागत वर्षों में हुआ था। प्रत्येक वर्ष में उनमें से दो बच्चों का जन्म हुआ। उनका जन्म फ़रवरी और सितम्बर के महीने में हुआ था। समान वर्ष के सामान महीने में दो बच्चों का जन्म नहीं हुआ। A और O के मध्य चार बच्चों का जन्म हुआ। B, E से बड़ा है। K, O से छोटा है। A और M का जन्म फरवरी के महीने में हुआ। O और F के मध्य तीन बच्चों का जन्म हुआ। E से केवल चार बच्चें बड़े है। F और E के मध्य केवल चार बच्चों का जन्म हुआ। D, C से बड़ा है। H और B का जन्म विभिन्न वर्ष के समान महीने में हुआ। M और G के मध्य केवल एक बच्चे का जन्म हुआ। M, G से बड़ा है। N सबसे छोटा है। C से केवल तीन बच्चें बड़े हैं। G का जन्म एक सम संख्या वाले वर्ष में नहीं हुआ। A, C से बड़ा है। K का जन्म सम संख्या वाले वर्ष में हुआ, लेकिन 2014 में नहीं हुआ था।
Q1. D और H के मध्य कितने बच्चों का जन्म हुआ?
(a) पाँच
(b) दो
(c) चार
(d) तीन
(e) कोई नहीं
Q2. M का जन्म निम्नलिखित में से किस वर्ष में हुआ?
(a) 2015
(b) 2011
(c) 2012
(d) 2014
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. निम्नलिखित में से किसका जन्म उसी वर्ष में हुआ, जिस वर्ष में O का जन्म हुआ?
(a) A
(b) E
(c) G
(d) D
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. निम्नलिखित में से फरवरी 2016 में किसका जन्म हुआ?
(a) K
(b) G
(c) D
(d) C
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. F के विषय में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?
(a) F का जन्म वर्ष 2013 में हुआ
(b) F के बाद केवल दो बच्चों का जन्म हुआ
(c) H का जन्म F के ठीक पहले हुआ
(d) F और O के मध्य तीन से अधिक बच्चों का जन्म हुआ
(e) दोनों (b) और (d)
Directions (6-10): प्रत्येक प्रश्न निम्नलिखित जानकारी पर आधारित है:
(i) P # Q अर्थात् P, Q की पत्नी है।
(ii) P $ Q अर्थात् P, Q का भाई है।
(iii) P * Q अर्थात् P, Q का पुत्र है।
(iv) P @ Q अर्थात् P, Q की बहन है।
(v) P % Q अर्थात् P, Q का पिता है।
Q6. व्यंजक H%Y@C$L*O@K$E में, E, L से किस प्रकार सम्बंधित है?
(a) नेफ्यू
(b) अंकल
(c) माता
(d) नीस
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q7. व्यंजक Q@P%M$W@N#J*K में, J, M से किस प्रकार सम्बंधित है?
(a) सिस्टर-इन-लॉ
(b) भाई
(c) सास
(d) ससुर
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. निम्नलिखित में से कौन-सा सम्बन्ध ‘A, D का ब्रदर-इन-लॉ है’, दर्शाता है?
(a) B*A#C$D%E
(b) A*B#C$D%E
(c) B*A$C#D%E
(d) C$D%E%A#B
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. निम्नलिखित में से कौन-से प्रतीक का प्रयोग किया जाता है, यदि सम्बन्ध A$M%D$F_T में ‘M, T का पति है’ सत्य है?
(a) %
(b) @
(c) *
(d) #
(e) $
Q10. व्यंजक W$R%T@B*N@L#M में, N, T से किस प्रकार सम्बंधित है?
(a) अंकल
(b) आंट
(c) पिता
(d) माता
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Directions (11-15): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में, अंकों का एक समूह दिया गया है जिनके नीचे वर्ण/प्रतीक के चार युग्म दिए गए हैं. आपको ज्ञात करना है कि दिए गए चार युग्मों में से कौन-सा संख्या के समूह से सही रूप से दर्शाता है. यदि दिए गए चारों युग्मों में से कोई भी दिए गए समूह का सही प्रदर्शन नहीं करता है तो अपने उत्तर के रूप में विकल्प (e) अर्थात ‘इनमें से कोई नहीं’ का चयन कीजिये.
समूह अंकों के कूट के लिए शर्तें:
(i). यदि पहली संख्या सम है और अंतिम वर्ण स्वर है, तो पहले और अंतिम अंक के कूटों को आपस में बदल दिया जाएगा.
(ii). यदि पहला और अंतिम वर्ण एक व्यंजन है, तो दोनों को चौथे वर्ण के कूट के अनुसार कूटबद्ध किया जाएगा.
(iii). यदि पहली और अंतिम संख्या विषम है, तो दोनों को अंतिम संख्या के कूट के रूप में कूटबद्ध किया जाएगा.
(iv). यदि पहली संख्या विषम है और अंतिम वर्ण व्यंजन है, तो दोनों को पहली संख्या के कूट के रूप में कूटबद्ध किया जाएगा
Q11. 5A8DCB9
(a) >&≥≤*%>
(b) N&≥≤%*>
(c) >&≥≤%*N
(d) >&≥≤%*>
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. E31VI8D
(a) ≤!∆</≥≤
(b) =!∆/<≥≤
(c) =!∆</≥≤
(d) =!∆</≥!
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. C9AV32B
(a) %>&<!+<
(b) <>&<!+<
(c) <<&<!+<
(d) %>&<!+*
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. 8A9D1IE
(a) =&≤>∆/≥
(b) =&>≤∆=
(c) ≥&>≤∆=
(d) =&>≤∆/≥
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. 3BD8ACV
(a) !*≤≥%&!
(b) !*≤≥&%!
(c) !*≤*&%!
(d) !*=≥&%!
(e) इनमें से कोई नहीं
Solutions
S11. Ans.(d)
Sol. Condition (iii) Applies
S12. Ans.(c)
Sol. None of the conditions are applied.
S13. Ans.(b)
Sol. Condition (ii) Applies
S14. Ans.(d)
Sol. Condition (i) Applies.
S15. Ans.(b)
Sol. Condition (iv) Applies.
Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material